Yun Hi Chala Chal Rahi Lyrics – Swadesh

Yun Hi Chala Chal Rahi Lyrics

Yun Hi Chala Chal Rahi Lyrics. Yun Hi Chala Chal Rahi song is from the movie Swadesh (2004). The song features Shah Rukh Khan and Makarand Deshpande in lead roles. The song is sung by Udit Narayan, Hariharan & Kailash Kher. Lyrics of the song are penned by Javed Akhtar and music is given by A.R Rahman.

SongYun Hi Chala Chal Rahi
MovieSwadesh (2004)
SingersUdit Narayan, Hariharan, Kailash Kher
LyricsJaved Akhtar
MusicA.R Rahman
Music LabelSaregama

Yun Hi Chala Chal Rahi Lyrics in Hindi

यूँ ही चला चल राही
यूँ ही चला चल राही
कितनी हसीं है ये दुनिया

भूल सारे झमेले,
देख फूलों के मेले
बड़ी रंगीन है ये दुनिया

रम दम द तारा ता दम दा रारा
रम दम द तारा ता दम दा रारा
रम दम द तारा ता दम दा रारा भैया

ये रास्ता है कह रहा अब मुझसे
मिलने को है कोई कहीं अब तुझसे

ये रास्ता है कह रहा अब मुझसे
मिलने को है कोई कहीं अब तुझसे

दिल को है क्यों यह बेताबी किस से मुलाकात होनी है
जिसका कब से अरमान था शायद वही बात होनी है

यूँ ही चला चल राही
यूँ ही चला चल राही
जीवन गाड़ी है समय पहिया

आंसू की नदिया भी है
खुशियों की बगिया भी है
रास्ता सब तेरा ताके भैया

यूँ ही चला चल राही
यूँ ही चला चल राही
कितनी हसीं है ये दुनिया

भूल सारे झमेले,
देख फूलों के मेले
बड़ी रंगीन है ये दुनिया

हे ना ना ना हे ना ना ना
हे हे हे हे

देखूँ जिधर भी इन राहों में,
रंग पिघलते हैं निगाहों में
ठंडी हवा है, ठंडी छाँव है,
दूर वो जाने किसका गाँव है

बादल ये कैसा छाया
दिल ये कहाँ ले आया
सपना ये क्या दिखलाया है मुझको

हर सपना सच लगे, जो प्रेम अगन जल
जो राह तू चले अपने मन की
हर पल की सीप से मोती ही तू छूने
जो तू सदा सुने अपने मन की

यूँ ही चला चल राही
यूँ ही चला चल राही
कितनी हसीं है ये दुनिया
भूल सारे झमेले,
देख फूलों के मेले
बड़ी रंगीन है ये दुनिया

मन अपने को कुछ ऐसा हल्का पाए,
जैसे कन्धों पे रखा बोझ हट जाए
जैसे भोला सा बचपन फिर से आये,
जैसे बरसों में कोई गंगा नहाए
जैसे बरसों में कोई गंगा नहाए

धूल सा गया है ये मन
खुल सा गया हर बंधन
जीवन अब लगता है पावन मुझको

जीवन में प्रीत है, होंठों पे गीत है
बस ये ही जीत है, सुन ले रही
तू जिस दिशा भी जा, तू प्यार ही लुटा
तू दीप ही जला, सुन ले राही

यूँ ही चला चल राही
यूँ ही चला चल राही
कौन ये मुझको पुकारे
नदिया पहाड़ झील झरने जंगल और वादी
इनमें हैं किसके इशारे

यूँ ही चला चल राही
यूँ ही चला चल राही
कितनी हसीं है ये दुनिया
भूल सारे झमेले,
देख फूलों के मेले
बड़ी रंगीन है ये दुनिया

ये रास्ता है कह रहा अब मुझसे
मिलने को है कोई कहीं अब तुझसे

रम दम द तारा ता दम दा रारा
रम दम द तारा ता दम दा रारा
रम दम द तारा ता दम दा रारा भैया

यूँ ही चला चल रही
कितनी हसीं है यह दुनिया

More Shahrukh Khan Songs

Leave a Comment