Yeh Dil Deewana Lyrics (Pardes)

Yeh Dil Deewana Lyrics

Yeh Dil Deewana Lyrics. Yeh Dil Deewana song is from the movie Pardes (1997), starring Shahrukh Khan and Mahima Chaudhary in lead roles. The song is sung by Sonu Nigam, Shankar Mahadevan, Ehsaan Noorani. Music of the song is given by Nadeem-Shravan and lyrics are written by Anand Bakshi.

SongYeh Dil Deewana
MoviePardes (1997)
Singer
LyricsAnand Bakshi
MusicNadeem-Shravan
Music LabelZee

Yeh Dil Deewana Lyrics in Hindi

दिल ये दिल
दिल ये दिल
दिल ये दिल
ये दिल दीवाना, दीवाना हाँ है ये दिल
दीवाने ने मुझको भी कर डाला हाँ दीवाना

मैंने उसके शहर को छोड़ा
उसकी गली में दिल को तोडा
फिर भी सीने में धड़कता है ये दिल
मैंने दिल से उसे निकाला
जो ना करना था कर डाला
फिर भी याद उसी को करता है ये दिल
ये दिल दीवाना
दीवाना हाँ है ये दिल

God save the World
World save the man
Man save the heart
Heart saves love

दिल ये दिल
दिल ये दिल
हाँ दिल
दिल की खता भी है क्या
मुझको गिला भी है क्या
इस दिल्लगी के सिवा दिल ने किया भी है क्या

आशिक़ है ये चोर नहीं है मैं क्या करूं
दिल पे मेरा ज़ोर नहीं है मैं क्या करूं
आशिक़ है ये चोर नहीं है मैं क्या करूं
दिल पे मेरा ज़ोर नहीं है मैं क्या करूं
ये दिल दीवाना
दीवाना हाँ है ये दिल

दिल दिल कैसा बेपीर है
वो एक तस्वीर है
मैं केहता हूँ तोड़ दे
केहता है ज़ंजीर है

कोई कच्ची डोर नहीं है मैं क्या करूं
दिल पे कोई ज़ोर नहीं है मैं क्या करूं
कोई कच्ची डोर नहीं है मैं क्या करूं
दिल पे कोई ज़ोर नहीं है मैं क्या करूं
ये दिल दीवाना दीवाना हाँ है ये दिल

(दीवाना दिल)
दीवाने ने मुझको भी कर डाला दीवाना
(दीवाना दिल)
मैंने उसके शेहेर को छोड़ा
उसकी गली में दिल को तोडा
फिर भी सीने में धड़कता है ये दिल
(दिल दिल)

मैंने दिल से उसे निकाला
जो ना करना था कर डाला
फिर भी याद उसी को करता है ये दिल
ये दिल दीवाना दीवाना हाँ है ये दिल
(दीवाना दिल)
दीवाने ने मुझको भी कर डाला हाँ दीवाना
(दीवाना दिल)

(दिल दिल दीवाना दिल
दिल दिल पागल दिल
दिल दिल दिल दिल
दिल दिल, दिल दिल
दिल दिल दिल दिल
दीवाना दिल)

Read Also

Leave a Comment