Yash Dhull Biography, Age, Height, Career, Family & More

Yash Dhull Biography in Hindi | यश धुल का जीवन परिचय

भारत में हमेशा से ही एक से एक बेहतरीन बल्लेबाज आते रहे है जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर अपने आप को दुनिया में स्थापित किया है| ये ही कारण है भारत को पूरी दुनिया में बल्लेबाजी के गढ़ के तौर पर जाना जाता है |

यश धुल एक ऐसे ही भारत के उभरते हुए युवा प्रतिभावान बल्लेबाज है जो अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित कर रहे है| युवा बल्लेबाज यश धुल भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान है, लोग इन्हें अगला विराट कोहली कह रहे है |

Yash Dhull Biography
NameYash Dhull
ProfessionCricketer
Batting StyleRight Hand Bat
Bowling StyleRight Arm Off Break
Date of Birth11 November 2002
Birth PlaceNew Delhi
HometownJanakpuri, Delhi
Age19
Height5' 9''
SchoolBal Bhawan Public School, Dwarka, Delhi
Zodiac SignScorpio
ReligionHindu
NationalityIndian
ParentsFather - Vijay Dhull

Mother - Neelam Dhull
SiblingsSister - Not Known
TeamDelhi U14, Delhi U16, Delhi U19, India U19, Delhi, Delhi Capitals
Coach/MentorPradeep Kocchar

Rajesh Nagar
Jersey Number22

Yash Dhull Biography in Hindi | यश धुल का जीवन परिचय

Yash Dhull

दिल्ली के युवा बल्लेबाज यश धुल का जन्म 11 नवम्बर 2002 को दिल्ली में हुआ था| इनके पिता का नाम विजय धुल है जो एक कॉस्मेटिक कंपनी में एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करते है, इनकी माँ नीलम धुल एक गृहणी है और इनकी एक बड़ी बहन भी है |

यश धुल एक और युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज है जो भारत की बल्लेबाजी की विरासत को आगे बढ़ा रहे है| यश धुल के छोटे से करियर के दौरान इनके परिवार ने इनका बहुत सपोर्ट किया है जिसकी बदौलत यश को आज सफलता मिली है |

यश जब छोटे थे तब वो एक बार घर के नजदीक के ग्राउंड में बड़े बच्चों का क्रिकेट मैच देखने गए और उनके साथ खेलने की जिद करने लगे लेकिन उन बच्चों ने उन्हें खिलने से मन कर दिया, ये घटना यश की माँ नीलम धुल ने देख ली थी |

इसके बाद उनकी माँ उन्हें उन्हें द्वारका में स्थित बाल भवन क्रिकेट अकादमी ले गयी और उनका वहां दाखिला कर दिया, यश ने क्रिकेट के गुर यही से सीखे| यश के क्रिकेट करियर के महत्वपूर्ण मोड़ पर उन्हें मदद करने के लिए उनके पिता ने अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी|

यश के दादा जगत सिंह धुल जो आर्मी से रिटायर थे वो भी यश को बहुत प्रोत्साहित करते थे| वो अकसर यश को क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए ले जाया करते थे और जबतक यश की ट्रेनिंग ख़त्म नहीं होती थी वही इन्तेजार करते थे|

Yash Dhull Cricket Career | यश धुल का क्रिकेट करियर

यश धुल दायें हाथ के बल्लेबाज है जबकि वो ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते है| 11 साल की उम्र से ही यश दिल्ली में बाल भवन क्रिकेट अकादमी से क्रिकेट के गुर सिखने लगे थे|

जब यश 11 साल के थे तब उन्होंने अपने से कई सीनियर खिलाडियों के साथ अंडर 16 राजेश पीटर मेमोरियल टूर्नामेंट खेला जहाँ उन्होंने एक मैच में 40 रन नॉटआउट बनाये थे जिसके बाद उन्हें 500 रूपये का इनाम मिला था|

12 साल की उम्र में यश धुल ने दिल्ली की अंडर 14 टीम में अपनी जगह बनायी| इसके बाद यश धुल ने जनकपुरी में स्थित एयरलाइनर क्रिकेट अकादमी को ज्वाइन कर लिया और वही अपनी क्रिकेट को और निखारने लगे|

अंडर 16 क्रिकेट के दौरान यश धुल ने एक मैच में दिल्ली के लिए पंजाब के खिलाफ शानदार नाबाद 186 रन की पारी खेली जिसके बाद उन्हें दिल्ली का कप्तान बना दिया गया| यश दिल्ली की अंडर 19 की भी कप्तानी कर चुके है|

2021 की वीनू मांकड़ ट्राफी में यश सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, उन्होंने 75.50 की औसत से 302 रन बनाये| यश को 2022 की एशिया कप में भारत की अंडर 19 टीम का कप्तान बनाया गया जहाँ पर उनकी कप्तानी में भारत ने टूर्नामेंट जीता|

यश धुल को 2022 के अंडर 19 विश्व कप में भारत का कप्तान बनाया गया, पुरे टूर्नामेंट के दौरान यश धुल ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी कप्तानी में भारत को उसका पांचवां अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताया|

सेमिफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यश धुल ने शानदार 110 रन की पारी खेली थी जिसकी बदौलत भारत फाइनल में पहुंचा| उनकी कप्तानी में भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर 2022 का अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता |

यश धुल ने रणजी में अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत तमिलनाडू के खिलाफ 17 फरवरी 2022 को की | यश धुल ने अपने पहले ही मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर एक कीर्तिमान बनाया |

Yash Dhull IPL Career | यश धुल का आईपीएल करियर

अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी करने और अपनी कप्तानी में भारत को वर्ल्ड कप जिताने के बाद यश धुल एकाएक स्टार बन गए | सभी आईपीएल टीमों की उनपर नजर बन गयी और आखिर में आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 50 लाख में खरीद लिया |

Related Articles

FAQs

यश धुल की उम्र क्या है? What is Yash Dhull Age ?

19

यश धुल की हाइट क्या है? What is Yash Dhull Height ?

5′ 9”

यश धुल कहाँ से है ? Where is Yash Dhull From ?

दिल्ली (Delhi)

यश धुल के कोच कौन है? Who is Yash Dhull Coach ?

प्रदीप कोच्चर (Pradeep Kocchar)

यश धुल की जर्सी नंबर क्या है? What is Yash Dhull Jersey Number ?

22

यश धुल के पिता का क्या नाम है? What is Yash Dhull Father Name ?

विजय धुल (Vijay Dhull)

यश धुल की माँ का क्या नाम है? What is Yash Dhull Mother Name ?

नीलम धुल (Neelam Dhull)

यश धुल ने किस स्कूल से पढाई की है? Yash Dhull School

बाल भवन पब्लिक स्कूल, द्वारका, दिल्ली

Leave a Comment