मेजर आर्या एक मशहूर डिफेन्स एक्सपर्ट है और आज उनकी युवाओं के बीच काफी लोकप्रियता है |
मेजर आर्या ने 1993 में SSB का एग्जाम पास कर शार्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के तौर पर सेना में ज्वाइन हुए थे |
उस समय शार्ट सर्विस कमीशन से जुड़ने वाले ऑफिसर का कार्यकाल 5+5+4 सालों का होता था |
1996 में मेजर गौरव आर्या लाहौल स्पीती में तैनात थे जब पेट्रोलिंग करते समय वो फिसल गए और बर्फ में दब गए |
आख़िरकार मेजर आर्या ने अपने शार्ट सर्विस कमीशन के केवल 5 साल पुरे किये और अपना इलाज कराने चले गए |
मेजर गौरव आर्या के जीवन के बारे में पूरी जानकरी के लिए निचे क्लिक करे |