सूर्यकुमार यादव अपने छक्के चौंकों की वजह से आज क्रिकेट जगत में मशहूर है |
गेंदबाज उनके पिच पर बल्लेबाजी करने के लिए आने के बाद से खौंफ़ खाने लगते है |
लेकिन इस विस्फोटक बल्लेबाज को देविषा शेट्टी ने पहली ही बार में क्लीन बोल्ड कर दिया था |
सूर्यकुमार यादव और देविषा की मुलाक़ात पहली बार देविषा के कॉलेज में हुयी थी |
सूर्यकुमार यादव वहां क्रिकेट खेलने गए थे और वहीँ देविषा को सूर्या की बल्लेबाजी पसंद आ गयी |
वहीँ सूर्यकुमार यादव को देविषा का डांस पसंद आ गया और वो इश्क की पिच देविषा को अपना दिल दे बैठे |
देविषा शेट्टी पेशे से एक डांसर है और डांस सिखाती है |
कुछ सालों के रोमांस के बाद आखिरकार ये जोड़ा 2016 में शादी के बंधन में बंध गया |