शाहरुख़ खान को ऐसे ही बॉलीवुड का किंग खान या बादशाह नहीं कहा जाता है |

100 से ज्यादा फ़िल्में कर चुके शाहरुख़ खान का एक अलग ही स्टारडम और फैन बेस है |

जैसे शाहरुख़ के स्टारडम के सामने कोई और नहीं ठहरता वैसे ही उनकी कमाई के सामने कोई और एक्टर नहीं ठहरता है |

शाहरुख़ खान भारत के सबसे अमीर अभिनेता है और ये ही नहीं वो दुनिया के दुसरे सबसे अमीर अभिनेता है |

शाहरुख़  करोड़ की कुल नेट वर्थ 5765 करोड़ है उनके बाद अमिताभ आते है जिनकी नेट वर्थ 3000 करोड़ के आस पास है |

शाहरुख़ खान ने तो अब अपनी फीस भी बढ़ा दी है और कहा जा रहा है की पठान फिल्म के लिए उन्होंने 100 करोड़ लिए है |

शाहरुख़ खान आज भी बड़े बड़े ब्रांड्स की पहली पसंद है जहाँ वो एक दिन की शूट का 3-4 करोड़ लेते है |

शाहरुक खान की भारत से लेकर दुबई तक कई बड़ी बड़ी प्रॉपर्टीज भी है |

शाहरुख़ रेड चिल्लीज और आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी है जहाँ से वो अच्छा ख़ासा पैसा कमाते है |

शाहरुख़ खान बहुत ही जल्द SRK+ नाम से अपना ओटीपी प्लेटफार्म भी शुरू करने वाले है |

शाहरुख़ की नेट वर्थ की पूरी जानकारी आप निचे क्लिक कर के प्राप्त कर सकते है |