दुसरे दिन पटरी पर लौटी अक्षय कुमार की सेल्फी

अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म सेल्फी इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुयी है|

पिछले कुछ समय से लगातार फ्लॉप चल रहे थे अक्षय कुमार को इस फिल्म से काफी उमीदें थी|

रिलीज़ के पहले दिन फिल्म का प्रदर्शन काफी खराब रहा| और फिल्म दर्शकों को सिनेमाहाल तक नहीं खिंच पायी |

पहले दिन सेल्फी ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 2.55 करोड़ की ही कमाई की|

लोगों में पहले दिन फिल्म को देखने के लिए कोई उत्साह नहीं दिखा जिसकी वजह से कुछ ख़ास कलेक्शन नहीं हुआ |

दुसरे दिन फिल्म ने कुछ बेहतर प्रदर्शन किया और कुल 3.55 करोड़ की कमाई की |

फिल्म ने पहले दो दिन केवल 6.10 करोड़ कमाए है और अब इसकी पूरी उमीदें रविवार के कलेक्शन पर टिकी है|