भारत के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा की बैटिंग का दीवाना कौन नहीं है |

जिस रफ़्तार से रोहित के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रन बढ़ते जा रहे है उसी रफ़्तार से उनकी नेट वर्थ भी बढ़ रही है |

भारत की टीम का तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनने के बाद से रोहित की ब्रांड वैल्यू में उछाल आ गया है |

रोहित शर्मा के पास अब बड़े बड़े राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय  स्पांसर्स की लाइन लगने लगी है |

रोहित आज ला लीगा, एडिडास, सियट , ओप्पो, ड्रीम 11, गो आइबिबो जैसे बड़े ब्रांड के ब्रांड एमबैसेडर है |

रोहित शर्मा की आज कुल नेट वर्थ 180 करोड़ रुपयों तक पहुँच गयी है |

रोहित शर्मा को आईपीएल में मुबई इंडियंस की ओर से 15 करोड़ की कीमत भी मिलती है |

रोहित शर्मा इन्स्टाग्राम पर भी बहुत पोपुलर है जहाँ पर वो सिर्फ एक स्पांसर पोस्ट डालने का 76 लाख चार्ज करते है |

रोहित शर्मा एक ब्रांड के विज्ञापन के लिए 1.25 करोड़ तक की मोटी रकम लेते है |

रोहित शर्मा का वर्ली में अपना अपार्टमेंट भी है जहाँ वो अपने परिवार के साथ रहते है, इसकी कीमत 30 करोड़ है |

रोहित शर्मा BMW, Mercedes, Lamborghini जैसी कई लक्ज़री गाड़ियाँ भी है |

रोहित की नेट वर्थ की पूरी जानकारी आप निचे क्लिक करके पा सकते है |