बॉलीवुड के उभरते हुए स्टार कार्तिक आर्यन के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है |
इन दिनों वो हर निर्माता की पहली पसंद बने हुए है और बने भी क्यों नहीं आखिर उनकी फ़िल्में लोगों को पसंद आ रही है |
बॉलीवुड का ये उभरता हुआ स्टार अपनी फिल्मों के अलावा अपनी कार्स के लिए भी चर्चाओं में रहता है |
कार्तिक आर्यन को महँगी गाड़ियों का शौक है और उनके पास कई महँगी गाड़ियों का कलेक्शन है |
कार्तिक आर्यन की सबसे महँगी कार 4.75 करोड़ की McLaren GT है जो उन्हें भूषण कुमार ने गिफ्ट की थी |
कार्तिक आर्यन की सबसे महँगी गाड़ियों में से एक 4.5 करोड़ की Lamborghini Urus है जो उन्होंने खुद को कोरोना से ठीक होने के बाद गिफ्ट की थी |
कार्तिक आर्यन के पास तक़रीबन 1.5 करोड़ की Porsche 718 Boxter कार भी है |
कार्तिक आर्यन की महँगी गाड़ियों की लिस्ट में तक़रीबन 50 लाख की Mini Cooper S भी है |