करण जौहर की नेट वर्थ जानकार आपके होश उड़ जायेंगे

करण जौहर आज के समय में किसी परिचय के मौहताज नहीं है |

वो आज बॉलीवुड के जाने माने प्रोडूसर, डायरेक्टर और एक बहुत बड़ी टीवी पर्सनालिटी है |

करण धर्मा प्रोडक्शन के मालिक है जो हाल के समय में स्टार किड्स को लांच करने की वजह से चर्चा में बना रहता है |

करण जौहर पिछले तीन दशक से इंडस्ट्री के साथ जुड़े हुए है |

इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ स्टारडम पाया है बल्कि अकुल संपत्ति भी जमा की है |

आज के समय में करण जौहर की नेट वर्थ तक़रीबन 1625 करोड़ है |

करण इस समय देश के सबसे महंगे डायरेक्टर्स में से एक है जो एक फिल्म को डायरेक्ट करने के 3 करोड़ तक लेते है |

करण इस समय टीवी की सबसे महंगी पर्सनालिटी भी है जहाँ वो कॉफ़ी विद करण के एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए 2-3 करोड़ लेते है |

करण जौहर के नेट वर्थ की पूरी जानकारी निचे प्राप्त करे |