ग़दर को बॉलीवुड इतिहास की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जाता है |
पर क्या आप जानते है, कॉमेडियन कपिल शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा थे |
हाल ही में इस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने इस बात का खुलासा किया |
टीनू ने बताया की उन्होंने कपिल शर्मा को थप्पड़ मारकर इस फिल्म से बाहर निकला था |
दरअसल कपिल का फिल्म में छोटा सा रोल था जहाँ वो भीड़ में खड़े थे और उन्हें ट्रेन की तरफ दौड़ना था |
जब एक्शन होता तो पूरी भीड़ ट्रेन की ओर दौड़ती पर कपिल दूसरी और दौड़ने लगते |
कपिल को बार बार समझाया गया लेकिन वो हर बार सीन में गलती कर रहे थे |
बाद में तंग आकर टीनू वर्मा ने कपिल को थप्पड़ मारकर सेट से बाहर निकाल दिया |
कपिल इस बात का जिक्र अपने शो के दौरान कर चुके है जहाँ पर उन्होंने बताया की उन्होंने ये सब इसलिए किया ताकि वो सबसे अलग दिखे |