ये है बॉलीवुड के सबसे पढ़े लिखे अदाकार

अमिताभ बच्चन ने ग्रेजुएशन करने के साथ आर्ट्स और साइंस में डबल मेजर किया हुआ है |

शाहरुख़ खान ने इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया हुआ है और साथ में मॉस कम्युनिकेशन की पढाई भी की है |

जॉन अब्राहम ने एमबीए के साथ इकोनॉमिक्स की डिग्री भी प्राप्त की है |

कृति सेनन ने इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की पढाई की है |

आयुष्मान खुराना ने इंग्लिश लिटरेचर में बैचलर्स किया है और साथ में मॉस कम्युनिकेशन भी किया हुआ है |

विद्या बालन ने शोशियोलोजी में अपना ग्रेजुएशन किया हुआ है |

परीनीति चोपड़ा ने बिज़नस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ओनोर्स किया हुआ है |

रणदीप हुड्डा ने मार्केटिंग में ग्रेजुएशन और बिज़नस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है |

वरुण धवन ने बिज़नस मैनेजमेंट की डिग्री हांसिल की हुयी है |