हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर है और अब टी20 टीम के कप्तान भी है|
जितनी दिलचस्प हार्दिक की बत्टिंग होती है उतनी ही दिलचस्प उनकी लव स्टोरी भी है|
हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक है जो बेहद खुबसूरत है|
नताशा एक मॉडल रह चुकी है और बिग बॉस 8 में भी भाग ले चुकी है|
हार्दिक पांड्या की मुलाक़ात पहली बार नताशा से मुंबई के एक क्लब में हुयी थी और हार्दिक के लिए ये लव एट फर्स्ट साईट जैसा था|
जैसे जैसे समय बीता हार्दिक और नताशा बेस्ट फ्रेंड्स बन गए और काफी क्लोज आ गए|
आपको जान्करकर हैरानी होगी की नताशा से सगाई की बात हार्दिक के परिवार को पता नहीं था|
हार्दिक ने नताशा से सगाई की बात परिवार को सिर्फ दो दिन पहले बताई थी|
सगाई के कुछ समय बाद ही हार्दिक और नताशा ने शादी कर ली और आज उनका एक छोटा बेटा भी है|