भारत के सबसे पॉपुलर यूट्यूब वीलागर का नाम जब भी आता है तो गौरव तनेजा का नाम जरुर आता है |

फ्लाइंग बीस्ट नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाले गौरव भारत में एक जाना माना नाम है |

गौरव तनेजा भारत के सबसे पोपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर में से एक है |

उनके फ्लाइंग बीस्ट चैनल पर लाखों में फॉलोअर है और उसपर मिलियंस में व्यूज आते है |

गौरव तनेजा यूट्यूब पर फिटमसल टीवी नाम का यूट्यूब चैनल भी चलते है जहाँ वो वर्कआउट और नुट्रीशन की वीडियोस बनाते है |

कम ही लोगों को मालूम होगा गौरव तनेजा ने अमेरिका से नुट्रीशन का कोर्स किया है |

गौरव तनेजा के दोनों ही यूट्यूब चैनल काफी लोकप्रिय है और वो इनसे अच्छा ख़ासा पैसा कमा लेते है |

गौरव तनेजा यूट्यूब से महीने में 20 से 25 लाख कमा लेते है, जबकि उनकी नेट वर्थ 37 करोड़ के आस पास है |

पेशे से पायलट गौरव अब यूट्यूबर के साथ एक टीवी पर्सनालिटी भी बन गए है |

गौरव तनेजा इन दिनों स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में एक प्रतियोगी के तौर पर भाग ले रहे है |

इस शो में गौरव और उनकी पत्नी रितु कई स्मार्ट जोड़ियों में से एक जोड़ी है |

गौरव तनेजा की लाइफ के बारे में जानकारी के लिए निचे क्लिक करे |