चन्दन प्रभाकर की कपिल शर्मा शो में सैलरी आपको चौंका देगी

चन्दन प्रभाकर द कपिल शर्मा में शो चंदू के किरदार के लिए मशहूर है |

इस शो में वो पिछले कई सालों से दर्शकों को गुदगुदा रहे है |

शो में कपिल शर्मा और चन्दन के बीच की नोकझोक  दर्शकों को काफी पसंद आती है |

इस शो में चन्दन प्रभाकर की फीस टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े अदाकारों से भी कई ज्यादा है |

चन्दन शो में एक एपिसोड के लिए सात लाख की मोटी फीस लेते है |

चन्दन प्रभाकर ने हाल के कुछ सालों में इस शो के कारण काफी संपत्ति भी एकत्रित की है |

आज के समय में चन्दन प्रभाकर की कुल नेट वर्थ 15 करोड़ तक है |

चन्दन की नेट वर्थ की पूरी जानकारी निचे प्राप्त करे |