चन्दन प्रभाकर आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है |
वो द कपिल शर्मा शो के प्रमुख कलाकारों में से एक है |
शो में उनका चंदू चायवाले का किरदार दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है |
पिछले कुछ सालों में चन्दन प्रभाकर की संपत्ति में काफी वृद्धि हुयी है |
आज के समय में चन्दन प्रभाकर की नेट वर्थ 15 करोड़ की है |
शो में चन्दन प्रभाकर की की फीस जानकार आप हैरान रह जायेंगे |
द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के लिए चन्दन प्रभाकर 7 लाख रूपये फीस लेते है |
इतनी मोटी फेस शायद ही टीवी के और बड़े बड़े अदाकार लेते होंगे |
चन्दन प्रभाकर का मुंबई में खुद का सी फेसिंग घर है जहाँ वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते है |