अवतार 2 ने रिलीज़ होने के बाद से दुनिया भर के बोक ऑफिस पर तहलका मचा रखा है |
इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर एक अरब डॉलर्स से भी ज्यादा की कमाई कर ली है |
अकेले भारत में ही ये फिल्म 300 करोड़ का बिज़नस कर चुकी है |
अवतार 2 दर्शकों को विजुअल इफेक्ट्स की अलग ही दुनिया में ले गयी है |
अवतार 2 की अपार सफलता के बाद जल्द ही अवतार 3 दर्शकों को देखने को मिलेगी|
अवतार 3 का टाइटल भी निर्धारित हो चूका है और फिल्म का नाम अवतार 3: द सीड बेयरर होगा|
अवतार के निर्देशक जेम्स कैमेरून इस फिल्म के पांच पार्ट्स लाने वाले है जिसमे से पहले दो पार्ट्स आ चुके है |
इस खबर से जुडी सारी जानकारी के लिए निचे क्लीक करे |