अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा के सबसे महानतम अभिनेताओं में से एक है

अपने इतने सालों के करियर में अमिताभ ने अरबों की संपत्ति भी बनायी है |

आज अमिताभ बच्चन ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक है |

अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति 2950 करोड़ रूपये है |

अमिताभ शाहरुख़ खान के बाद भारत के दुसरे और दुनिया के आठवें सबसे अमीर अभिनेता है |

अमिताभ को बॉलीवुड का शहंशाह ऐसे ही नहीं कहा जाता , वो एक फिल्म करने के 15 करोड़ तक लेते है |

अमिताभ बच्चन एक मोटी कमाई कई विज्ञापनों से भी करते है |

अमिताभ के पास कई बड़े ब्रांड्स है जिनका विज्ञापन करने के लिए वो 8 करोड़ तक लेते है |

अमिताभ को लक्ज़री गाड़ियों का भी शौक है, उनके पास कई महँगी गाड़ियाँ है |

अमिताभ के पास 11 करोड़ की रोल्स रायस फैंटम है जो उन्हें तोहफे में मिली थी |

अमिताभ बच्चन के पास 2.75 करोड़ की रेंज रोवर वोग कार भी है |

अमिताभ की पूरी नेट वर्थ और कार कलेक्शन की जानकारी आप निचे क्लिक करके प्राप्त कर सकते है |