हाल ही में दर्शकों को ये जानने को मिला है की अक्षय कुमार और रुपाली गांगुली राखी भाई बहन है |
इस बात की जानकारी रुपाली गांगुली ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर के दी |
दरअसल हाल ही में अक्षय कुमार रविवार विथ स्टार परिवार शो में पहुंचे थे |
यहाँ पर वो अपनी फिल्म रक्षाबंधन के प्रमोशन के सिलसिले में आये हुए थे |
शो के दौरान अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली ने अक्षय कुमार को राखी बाँधी |
रुपाली गांगुली ने बताया की वो अक्षय कुमार को काफी समय से जानती है और 1992 से उन्हें राखी बाँध रही है |
रुपाली ने बताया की काफी समय से उनका अक्षय से संपर्क टूट गया था लेकिन शो में दोबारा उन्हें अक्षय को राखी बाँधने का मौका मिला |