Venkatesh Iyer Biography in Hindi – BiographyWaala

Venkatesh Iyer Biography in Hindi | वेंकटेश अय्यर जा जीवन परिचय 

वेंकटेश अय्यर भारत के एक उभरते हुए आलराउंडर है जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते है और दायें हाथ के माध्यम गति के गेंदबाज है| वेंकटेश अय्यर ने बहुत ही तेजी से भारतीय क्रिकेट टीम का सफ़र तय किया है| इस आर्टिकल Venkatesh Iyer Biography in Hindi में आप वेंकटेश अय्यर के बारे में काफी बातें जानेंगे इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े|

Venkatesh Iyer Bio
NameVenkatesh Iyer
NicknameVenky
ProfessionCricketer
Date of Birth25 December 1994
Birth PlaceIndore, Madhya Pradesh
Home TownIndore, Madhya Pradesh
Age27
Height6'0''
Zodiac SignCapricorn
ParentsFather - Rajasekaran Iyer

Mother - Usha Iyer
SchoolSt. Paul Higher Secondary School, IndoreCollege
CollegeInstitute of Management Studies, DAVV University, Indore
ReligionHindu (Tamil Brahmin)
NationalityIndian
Favourite BatsmanSaurav Ganguly
Favourite ActorRajnikant
Jersey Number25

Venkatesh Iyer Biography in Hindi | वेंकटेश अय्यर की जीवनी 

वेंकटेश अय्यर भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए एक बहुत ही प्रतिभाशाली क्रिकेटर है| वेंकटेश आईपीएल 2021 में चर्चाओं में आये थे जहाँ उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलते हुए अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी|

दुबई में आयोजित हुए आईपीएल सीजन में वेंकटेश अय्यर ने हर किसी को प्रभावित किया था| आईपीएल के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप होना था, वेंकटेश के प्रदर्शन के बाद उन्हें भारत की वर्ल्ड टी20 टीम के साथ एक नेट गेंदबाज के तौर पर रोक लिया गया |

वर्ल्ड कप के बाद वेंकटेश को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ होने ववाली टी20 सीरीज में भारत की टीम में चुन लिया गया, वेंकटेश अय्यर ने 17 नवम्बर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला |

वेंकटेश का ताल्लुख एक तमिल ब्राहमण परिवार से है, ये इंदौर के रहने वाले है| वेंकटेश ने इंदौर से ही अपने स्कूल और फिर आगे कॉलेज की पढाई की है|

वेंकटेश अय्यर अपने स्कूल के समय से ही पढाई में भी काफी अच्छे थे, वेंकटेश ने फाइनेंस में एमबीए (MBA) किया है| वेंकटेश अय्यर को ट्रेवलिंग का भी बहुत शौक है|

Venkatesh Social MediaInstagram

Venkatesh Iyer Early Life | वेंकटेश अय्यर का शुरूआती जीवन

वेंकटेश अय्यर का जन्म 25 दिसम्बर 1994 में इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ था| इनके पिता का नाम राजसेकरन अय्यर है और इनकी माँ का नाम उषा अय्यर है जो इंदौर के अपोलो हॉस्पिटल में एक नर्स थी|

वेंकटेश अय्यर को शुरू से ही क्रिकेट का काफी शौक था और इन्होने बहुत ही कम उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, उनकी माँ ने उनकी क्रिकेट के प्रति लगन को देख लिया था|

वेंकटेश अय्यर जब केवल 10 साल के थे तभी उनकी माँ उन्हें इंदौर के महाराजा यशवंत राव क्रिकेट क्लब में ले गयी जहाँ वो क्रिकेट के गुर सिखने लगे थे|

अपने खेल के शुरूआती दिनों में वेंकटेश विकेट कीपिंग करते थे, वो अंडर 19 तक विकेट कीपिंग करते रहे लेकिन बाद में उन्होंने गेंदबाजी करना भी शुरू कर दिया था|

Venkatesh Iyer Cricket Career | वेंकटेश अय्यर का क्रिकेट करियर

Venkatesh Iyer Career

Domestic Career

  • वेंकटेश अय्यर ने रणजी ट्राफी में मध्यप्रदेश के लिए अपना पहला मैच हैदराबाद के खिलाफ 6 दिसम्बर 2018 को इंदौर में खेला, उन्हें इस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने इस मैच में एक विकेट लिया था|
  • वेंकटेश अय्यर ने विजय हजारे ट्राफी में मध्यप्रदेश के लिए डेब्यू सौराष्ट्र के खिलाफ 11 दिसम्बर 2015 को राजकोट में किया| उन्होंने इस मैच में केवल 16 रन बनाये थे|
  • वेंकटेश अय्यर ने विजय हजारे ट्राफी में अपनी सबसे शानदार 146 गेंदों में 198 रन की पारी पंजाब के खिलाफ खेली जिसमे उन्होंने 20 चौके और 7 छक्के लगाये थे|
  • वेंकटेश अय्यर ने मध्यप्रदेश के लिए अपना टी 20 का डेब्यू सैयद मुश्ताक ट्राफी में रेलवेज के खिलाफ 25 मार्च 2015 को इंदौर में किया| इस मैच में वेंकटेश को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में एक विकेट लिया था|

IPL Career

  • वेंकटेश अय्यर काफी समय से घरेलु क्रिकेट खेल रहे थे और बाकि सभी क्रिकेटर्स की तरह  उनका भी सपना था की वो आईपीएल खेले, वेंकटेश का ये सपना तब पूरा हुआ जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 20 लाख रुपयों में ख़रीदा|
  • वेंकटेश अय्यर ने अपना पहला आईपीएल मैच 20 सितम्बर 2021 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला, यहाँ उन्होंने केवल 27 गेंदों पर 41 रन की शानदार पारी खेली थी|
  • आईपीएल के फाइनल में वेंकटेश ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार 32 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली|

International Career

  • वेंकटेश अय्यर ने अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवम्बर 2021 को जयपुर में खेला |
  • वेंकटेश अय्यर ने 19 जनवरी 2022 को अपना पहला अन्तराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ बोलंद पार्क, पार्ल में खेला |

Related Article

उम्मीद है आपको इस आर्टिकल Venkatesh Iyer Biography in Hindi से वेंकटेश अय्यर के बारे में काफी जानकारी मिली होगी| वेंकटेश अय्यर से जुडी अगर आपके पास कोई जानकारी हो तो हमें कमेंट के जरिये जरुर बताएं|

Leave a Comment