Varun Chakravarthy Biography in Hindi – BiographyWaala

Varun Chakravarthy Biography in Hindi, Age, Career, Wife & More

अपनी जादुई स्पिन गेंदबाजी से बड़े बड़े बल्लेबाजों को छकाने वाले स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती का नाम इन दिनों हर किसी की जुबान पर है| अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी से इन्होने हर किसी बल्लेबाज को परेशान किया हुआ है|

जितनी दिलचस्प वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी है उतनी ही दिलचस्प उनकी जिंदगी भी रही है| एक समय क्रिकेट को छोड़ चुके वरुण ने आर्किटेक्ट की पढाई की है| क्रिकेट में वापसी करते ही वरुण ने धमाका मचा दिया और अपनी गेंदबाजी से हर किसी को अपना प्रशंशक बना दिया|

आजके इस आर्टिकल Varun Chakravarthy Biography in Hindi में वरुण के पुरे क्रिकेट करियर,शुरूआत के दिन उनके परिवार और निजी जिंदिगी की जानकारी दी गयी है इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े|

Varun Chakravarthy Bio
Full NameVarun Chakravarthy Vinod
Date of Birth29 August 1991
Birth PlaceBidar, Karnataka
Home TownThanjavur, Tamil Nadu
Age31
Height5'9''
Weight70 Kg
ProfessionCricketer
Batting StyleRight Hand Batsman
Bowling StyleRight Arm Leg Break
FatherC.V Vinod Chakravarthy
MotherMalini Chakravarthy
WifeNeha Khedekar (2020)
SchoolSt. Patrick School, Chennai
CollegeSRM University, Tamil Nadu
ReligionHinduism
Zodiac SignVirgo
HobbiesTravelling
Favourite CricketerRavichandran Ashwin
Favourite ActorThalapathy Vijay

Varun Chakravarthy Biography in Hindi | वरुण चक्रवर्ती की जीवनी

Varun Chakravarthy

भारत को बल्लेबाजों के साथ स्पिन गेंदबाजों को पैदा करने वाले देश के तौर पर जाना जाता है| भारत ने हमेशा से ही समय समय पर कई बेहतरीन स्पिन गेंदबाज दिए है, वरुण चक्रवर्ती भी एक ऐसे ही उभरते हुए स्पिन गेंदबाज है|

इस स्पिन गेंदबाज ने छोटे ही समय में क्रिकेट की दुनिया में अपना एक नाम बनाना शुरू कर दिया है| कर्नाटक के बीदर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में 29 अगस्त 1991 को वरुण चक्रवर्ती का जन्म हुआ|

वरुण को बचपन से ही क्रिकेट का काफी शौक था,उन्होंने काफी छोटी उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था| 13 साल की उम्र तक वो बतौर एक विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर खेला करते थे|

वरुण 17 साल की उम्र तक ऐज क्रिकेट खेली थी लेकिन उस दौरान उन्हें ख़ास सफलता नहीं मिली थी, क्रिकेट में लगातार रिजेक्शन मिल रहे थे और उनके परिवार वाले चाहते थे की वो अपनी पढाई पर ध्यान दे इस कारण से उन्होंने क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था|

क्रिकेट छोड़ने के बाद वरुण ने आर्किटेक्चर के छेत्र में अपना भविष्य बनाने का निश्चय किया और फिर चेन्नई में स्थित SRM यूनिवर्सिटी से 5 सालों तक आर्किटेक्ट की पढाई की और फिर मुंबई में नौकरी करने लगे|

नौकरी के दौरान भी वरुण ने क्रिकेट को पूरी तरह से नहीं छोड़ा था और जब भी मौका मिलता था वो क्रिकेट खेल लिया करते थे| उनके अन्दर क्रिकेटर बनने का सपना अभी भी मौजूद था और उस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और पुरे 7 सालों बाद क्रिकेट में वापस आ गए|

क्रिकेट में वापस आने के बाद वरुण ने एक क्रिकेट अकादमी में चले गए, वहां वो फ़ास्ट बोलिंगऔर बैटिंग की प्प्रैक्टिस किया करते थे| उसी दौरान वरुण चक्रवर्ती को घुटने में चोट लगी जिसकी वजह से उन्हें फ़ास्ट बोलिंग छोडनी पड़ी|

वरुण ने यहाँ पर हार नहीं मानी और स्पिन गेंदबाजी करने लगे,स्पिन गेंदबाजी में वरुण ने काफी नयी गेंदों पर काम किया और नए वेरिएशन सीखे, उनकी इस मेहनत का फल उन्हें जल्द ही मिलने लगा|

वरुण चक्रवर्ती ने 2017-18 में चेन्नई लीग के निचले डिवीज़न में जुबिली क्रिकेट क्लब की और से खेला और वहां उन्होंने केवल 7 मैचों में 31 विकेट हासिल किए वो भी केवल 3.06 की किफायती इकॉनमी के साथ उन्होंने ये प्रदर्शन किया था|

वरुण चक्रवर्ती को अपने इस प्रदर्शन का फायदा जल्द ही मिला जब उन्हें तमिलनाडू प्रीमियर लीग में मदुरई पैंथर्स की और से खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपने प्रदर्शन से किसी को निराश भी नहीं किया|

वरुण ने पूरी प्रतियोगिता के दौरान शानदार गेंदबाजी की और अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को खिताब जिताया,यही से वरुण चर्चाओं में आ गए और फिर चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने उन्हें अपने नेट्स में गेंदबाजी करने के लिए बुलाया|

जल्द ही वरुण को अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से तमिलनाडू की तरफ से रणजी और विजय हजारे ट्राफी खेलने का मौका मिला जहाँ पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद जल्द ही उनका चयन आईपीएल में हो गया|

Varun Chakravarthy IPL Career | वरुण चक्रवर्ती का आईपीएल करियर

साल 2018 का घरेलु सीजन वरुण के लिए बहुत ही शानदार रहा था, उन्हें तमिलनाडु की और से लिस्ट ए मैच खेलने का मौका मिला था| उन्होंने उस साल विजय हजारे ट्राफी में लाजवाब पर्दर्शन किया और 9 मैचों में 22 विकेट लिए थे |

उनके इस शानदार प्रदर्शन के बाद आईपीएल की सभी टीमों की भी उनपर नजर पड़ गयी और ऑक्शन में उन्हें खरीदने की होड़ लग गयी थी| साल 2019 के आईपीएल ऑक्शन में वरुण को किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें पुरे 8.4 करोड़ में ख़रीदा था जहाँ उन्होंने रविचंद्रन आश्विन के नेत्रत्व में अपना आईपीएल डेब्यू किया |

उस साल आईपीएल में वरुण को कुछ ज्यादा करने का मौका नहीं मिला और वो पुरे टूर्नामेंट ज्यादातर बेंच में ही बैठे रहे, उस साल वो केवल एक ही मैच खेले थे| अगले साल 2020 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख की बेस प्राइस वाले वरुण चक्रवर्ति को पुरे 4 करोड़ में ख़रीदा|

केकेआर के लिए खेलते हुए वरुण ने 2020 के आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की और 13 मैचों में 17 विकेट लिए, 2021 के आईपीएल में भी उन्होंने अपने इस प्रदर्शन को जारी रखा और अपनी टीम को फाइनल में पहुँचाने में मदद की हलाकि फाइनल में कोलकाता चेन्नई सुपरकिंग्स से हार गयी थी|

आईपीएल में अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन का फायदा वरुण चक्रवर्ती को हुआ और चयनकर्ताओं ने उन्हें भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुना लेकिन वरुण इस मौके को अच्छे से भुना नहीं सके और टी20 वर्ल्ड कप में तीन मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सके|

Varun Chakravarthy Career | वरुण चक्रवर्ती का करियर

Domestic Career

  • वरुण चक्रवर्ती ने अपने लिस्ट ए का डेब्यू 20 सितम्बर  2018 को गुजरात के खिलाफ चेन्नई में किया था|
  • वरुण ने अपना पहला रणजी मैच 12 नवम्बर 2018 को हैदराबाद के खिलाफ तिरुनेलवेली में खेला था, ये उनका एकलौता रणजी मैच था|
  • वरुण ने अपना आईपीएल का डेब्यू 27 मार्च 2019 को किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ किया था|

International Career

  • वरुण चक्रवर्ती ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच का डेब्यू 25 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में किया|
  • वरुण चक्रवर्ती को भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2021 की टीम में चुना गया था लेकिन उन्होंने सबको निराश किया, वर्ल्ड कप के तीन मैचों में वो एक भी विकेट नहीं ले पाए |

Interesting facts about Varun Chakravarthy | वरुण चक्रवर्ती से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स

  • 13 साल की उम्र में वरुण चक्रवर्ती विकेट कीपर के तौर पर खेला करते थे|
  • 17 साल की उम्र में वरुण चक्रवर्ती ने क्रिकेट को छोड़ दिया था|
  • क्रिकेट छोड़ने के बाद वरुण ने आर्किटेक्ट की पढाई की और फिर नौकरी करने लगे|
  • वरुण ने 2015 में क्रिकेट से 7 साल दूर रहने के बाद क्रिकेट में वापसी की|
  • वापसी करने के बाद वरुण ने तेज गेंदबाजी करनी शुरू की लेकिन घुटने की चोट की वजह से उन्हे तेज गेंदबाजी छोडनी पड़ी|
  • चोट से वापस आने के बाद वरुण ने स्पिन गेंदबाजी करना शुरू किया जो उनके लिए काफी कायाब रहा|
  • वरुण चेन्नई सुपरकिंग्स में नेट गेंदबाज रह चुके है|
  • वरुण स्पोर्ट्स ड्रामा जीवा में भी काम कर चुके है जहाँ उन्होंने एक क्लब क्रिकेटर का कैमियो निभाया था|
  • वरुण को गाने सुनना और घूमना काफी पसंद है|
  • 11 दिसम्बर 2020 को वरुण ने अपने लम्बे समय से गर्लफ्रेंड नेहा खेडेकर से शादी कर ली|

Read Also

उम्मीद है आपको Varun Chakravarthy Biography in Hindi से वरुण के बारे में काफी जानकारी मिली होगी, अगर जानकारी पसंद आये तो इसे शेयर करे और अगर आप वरुण से जुडी कोई जानकारी हो तो आप कमेन्ट में हमें बता सकते है |

Leave a Comment