Tushar Deshpande Biography, Age, Height, IPL Team & More

Tushar Deshpande Biography in Hindi | तुषार देशपांडे का जीवन परिचय

Tushar Deshpande Biography
NameTushar Deshpande
Full NameTushar Uday Deshpande
ProfessionCricketer
Batting StyleLeft Hand Bat
Bowling StyleRight Arm Medium Fast
Date of Birth15 May 1995
Birth PlaceMumbai, Maharashtra
HometownMumbai, Maharashtra
Age27
Height5' 9''
College/UniversityR A Podar College of Commerce and Economics
ParentsFather - Uday Deshpande

Mother - Vandana Deshpande
Zodiac SignTaurus
ReligionHindu
NationalityIndian
Jersey NumberIndia A (6)

IPL (96)
TeamsMumbai, Delhi Capitals, Chennai Superkings

Tushar Deshpande Biography in Hindi | तुषार देशपांडे का जीवन परिचय

Tushar Deshpande

तुषार देशपांडे एक युवा भारतीय तेज गेंदबाज है जो घरेलु क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेलते है | तुषार इंडिया ए की ओर से भी खेलते रहे है | 2020 से तुषार आईपीएल में भी खेल रहे है और इस समय चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम है |

तुषार देशपांडे का जन्म 15 मई 1995 को मुंबई में हुआ था, तुषार के पिता का नाम उदय देशपांडे और इनकी स्वर्गीय माँ का नाम वंदना देशपांडे था जिनकी मौत 2019 में कैंसर की वजह से तब हो गयी थी जब तुषार एक घरेलु टी20 का मैच खेलने गए थे, इस घटना के तुरंत बाद तुषार ने अगके मैच में 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे |

तुषार ने स्कूल टाइम से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, वो रोज कल्यान से दादर शिवाजी पार्क जिमखाना में प्रैक्टिस करने जाया करते थे जहाँ पर एक समय में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर जैसे क्रिकेटर्स प्रैक्टिस किया करते थे | तुषार देशपांडे मुंबई के लिए अंडर 16 और अंडर 19 भी खेल चुके है |

तुषार देशपांडे की तेज गेंदबाज बनने की कहानी बड़ी दिलचस्प है, वो एक बार शिवाजी पार्क जिमखाना में बल्लेबाजी का ट्रायल देने गए थे लेकिन वहां बड़ी लम्बी लाइन लगी थी जिस वजह से वो गेंदबाजी का ट्रायल देकर आये और फिर वहां से उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा |

Tushar Deshpande Cricket Career | तुषार देशपांडे का क्रिकेट करियर

Domestic Career

  • तुषार देशपांडे ने अपना पहला फर्स्ट क्लास का मैच तमिलनाडु के खिलाफ 6 अक्टूबर 2016 को रोहतक में खेला|
  • तुषार देशपांडे ने अपना पहला लिस्ट ए का मैच बरोडा के खिलाफ 19 सितम्बर 2018 को अलुर में खेला|
  • तुषार देशपांडे ने अपना पहला टी20 मैच ओड़िसा के खिलाफ 1 अप्रैल 2015 को खेला|

Tushar Deshpande IPL Career

तुषार देशपांडे आईपीएल में खेलने से पहले कई बार आईपीएल के शुरू के कुछ सीजन में बॉल बॉय रह चुके है, उन्होंने पहली बार 2019 में आईपीएल ऑक्शन में भाग लिया था लेकिन वो चुने नहीं गए |

दिल्ली कैपिटल्स ने 2020 में उन्हें 20 लाख के बेस प्राइस में ख़रीदा, उन्होंने 14 अक्टूबर 2020 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला आईपीएल का मैच खेला जहाँ उन्होंने बेन स्टोक्स के रूप में अपना पहला आईपीएल विकेट लिए |

तुषार 2021 के आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले हलाकि उन्ही ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला | 2022 के आईपीएल मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने तुषार पांडे को 20 लाख की बेस प्राइस में ख़रीदा |

FAQs

तुषार देशपांडे का जन्मदिन कब है? Tushar Deshpande Date of Birth

15 May 1995

तुषार देशपांडे की उम्र क्या है? Tushar Deshpande Age

27

तुषार देशपांडे की हाइट क्या है? Tushar Deshpande Height

5′ 9”

तुषार देशपांडे के पिता का क्या नाम है? Tushar Deshpande Father Name

उदय देशपांडे (Uday Deshpande)

तुषार देशपांडे का आईपीएल प्राइस क्या है? Tushar Deshpande IPL Price

20 Lakh

तुषार देशपांडे किस राज्य से आते है? Tushar Deshpande Native State

महाराष्ट्र (Maharashtra)

Related Articles

Leave a Comment