Tunisha Sharma Biography in Hindi, Age, Height, Career & More

Tunisha Sharma Biography in Hindi | तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय

तुनिषा शर्मा टीवी इंडस्ट्री की एक उभरती हुयी अदाकारा थी जिन्होंने मुख्यतः हिंदी टीवी धारावाहिकों में काम किया| तुनिषा ने युवा अवस्था से ही टीवी सीरियलों में काम करना शुरू कर दिया था| तुनिषा भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, इन्टरनेट वाला लव में निभाये गए अपने किरदारों के लिए जानी जाती है|

Bio
NameTunisha Sharma
NicknameTunu
ProfessionActress, Model
Date of Birth4 January 2002
Birth PlaceChandigarh, India
HometownChandigarh, India
Age20
Height5' 3''
College/UniversityUniversity of Maharashtra, Mumbai
ParentsFather - Not Known

Mother - Not Known
Zodiac SignCapricorn
ReligionHindu
NationalityIndian
DebutFilm - Fitoor (2016)

TV - Bharat Ka Veer Putra - Maharana Pratap

Tunisha Sharma Biography in Hindi | तुनिषा शर्मा का जीवन परिचय

Tunisha Sharma

तुनिषा शर्मा का जन्म 4 जनवरी 2002 को एक माध्यम वर्गीय हिन्दू परिवार में हुआ था| तुनिषा जब छोटी थी, उनके पिता का देहांत हो गया जिसके बाद वो अकेले अपनी माँ के साथ ही रहती थी|

तुनिषा का बचपन से ही एक्टिंग के प्रति रुझान था और वो इसी छेत्र में अपना करियर बनाना चाहती थी | तुनिषा ने अपने स्कूल की शुरूआती पढ़ाई चंडीगढ़ के एक लोकल स्कूल से प्राप्त की थी|

तुनिषा ने कम उम्र से ही टीवी शोज के लिए ऑडिशन देने शुरू कर दिए थे| जल्द जी तुनिषा को सोनी टीवी का शो भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप मिल गया जिसके बाद वो मुम्बई शिफ्ट हो गयी|

अपने पहले ही शो से तुनिषा ने अपनी एक्टिंग से सबको प्रभावित कर दिया| इसके बाद से ही तुनिषा शर्मा को कई टीवी शोज के ऑफर आने लगे और वो कुछ ही समय में एक सफल अभिनेत्री बन गयी|

तुनिषा शर्मा ने बहुत ही कम उम्र में काफी लोकप्रियता हांसिल कर ली| तुनिषा ने अपने काम के वजह से अपनी एक अच्छी खासी फैन फॉलोविंग बना ली| तुनिषा शर्मा सफलता की उड़ान भर ही रही थी की फिर एक ऐसा हादसा हुआ जिसने एक हँसते खेलते चेहरे को हमेशा के लिए खामोश कर लिया|

तुनिषा ने महज 20 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली| तुनिषा शर्मा की अकस्मात मौत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने एक बहुत ही प्रतिभावान एक्टर को हमेशा के लिए खो दिया|

Tunisha Sharma Suicide | तुनिषा शर्मा की आत्महत्या

तुनिषा शर्मा ने दिसम्बर 24 को महज 20 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली| जिस वक्त ये घटना घटी उस वक्त वो अपने टीवी सीरियल अली बाबा: दास्तान ए काबुल के सेट पर थी| तुनिषा ने अपने साथी कलाकार शीजान खान के मेकअप रूम में जाकर फंदे से लटककर अपनी जान दे दी|

Tunisha Sharma Career | तुनिषा शर्मा का करियर

Tunisha Sharma TV Shows

तुनिषा शर्मा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सोनी टीवी के धारावाहिक भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप (2015) से की थी| इस शो में तुनिषा ने राजकुमारी चाँद कँवर का किरदार निभाया था जिसमे उन्होंने अपनी अदाकारी से सबको प्रभावित किया था|

इसके बाद तुनिषा कलर्स टीवी के शो चक्रवर्ती अशोक सम्राट (2015) में राजकुमारी अहंकरा के किरदार में दिखी थी| तुनिषा शर्मा ने इसके बाद गब्बर पूँछवाला (2016), शेरे पंजाब महाराणा रंजित सिंह (2017) जैसे शोज में काम किया|

तुनिषा ने में इन्टरनेट वाला लव (2018-19) शो में आध्या वर्मा का किरदार निभाया जिसमे दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया था| तुनिषा शर्मा ने इसके अलावा इश्क सुभान अल्लाह (2019-20), हीरो गायब मोड ऑन (2021) जैसे शोज में भी काम किया|

तुनिषा शर्मा का टीवी पर आखिर शो अली बाबा : दास्तानें काबुल (20220) था| इस शो में तुन्सिहा शहजादी यास्मिन का किरदार निभा रही थी| इस शो की शूटिंग के दौरान तुनिषा ने आत्महत्या कर ली|

Tunisha Sharma Movies

तुनिषा शर्मा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फितूर (2016) से की थी| इसके बाद तनिषा ने 2016 की फिल्म बार बार देखो में काम किया| संयोग से तुनिषा शर्मा ने दोनों ही फिल्मों में कटरीना कैफ के बचपन का किरदार निभाया था|

इसके अलावा तुनिषा शर्मा ने कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह में काम किया था| तुनिषा सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में भी एक छोटा किरदार निभाया था|

Tunisha Sharma Music Videos

तुनिषा शर्मा ने कई म्यूजिक वीडियोस में भी काम किया था जिसमे प्रमुख है सरदारी, प्यार हो जाएगा, नैनों का ये रोना जाए ना, तू बैठे मेरे सामने, हीरिये, पानी ना समझ |

Tunisha Sharma Facts | तुनिषा शर्मा से जुड़े फैक्ट्स

  • तुनिषा शर्मा को घुमने और डांस का काफी शौक था|
  • तुनिषा को किताबें पढने का भी शौक था|
  • तुनिषा को जानवरों से काफी लगाव था खासकर उन्हें बिल्लियाँ काफी पसंद थी|
  • तुनिषा भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की काफी बड़ी फैन थी|
  • तुनिषा भगवान् गणेश कोकाफी मानती थी|
  • मौत के समय तुनिषा की उम्र केवल 20 साल की थी|

FAQs

तुनिषा शर्मा का जन्मदिन कब है? When is Tunisha Sharma’s Birthday?

4 जनवरी 2002

मौत के समय तुनिषा शर्मा की उम्र क्या थी? What was Tunisha Sharma’s age at the time of death

20 साल

तुनिषा शर्मा की हाइट क्या थी? What was Tunisha Sharma’s Height ?

5′ 3”

तुनिषा शर्मा की मौत का क्या करण था? What was Tunisha Sharma’s death reason?

तुनिषा शर्मा की मौत का करण आत्महत्या थी|

Related Articles

Leave a Comment