Tilak Verma Biography, Age, Career, IPL Team & More

Tilak Verma Biography in Hindi | तिलक वर्मा का जीवन परिचय

क्रिकेट भारत में एक धर्म की तरह है, इस खेल से यहाँ इतना प्यार किया जाता है शायद ही दुनिया के किसी और कोने में किया जाता हो | हर साल ना जाने कितने युवा इस खेल में अपना भविष्य बनाने का सपना देखते है |

लेकिन भारत में इस खेल में ऊपर के स्तर तक आना बेहद ही मुश्किल है क्यूंकि यहाँ पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इन्ही प्रतिभाओं में हमें कई ऐसे खिलाडी दिख जाते है जो दुसरे खिलाडियों के लिए एक मिसाल बन जाते है |

तिलक वर्मा एक ऐसे ही खिलाड़ी है जी जिनकी क्रिकेट की यात्रा दुसरे उभरते हुए युवा खिलाडियों के लिए प्रेनादायी है जो क्रिकेट में अपना भविष्य बनाना चाहते है और ऊँचे स्तर तक पहुंचना चाहते है |

Tilak Verma Biography
NameTilak Verma
Full NameNamboori Thakur Tilaak Verma
ProfessionCricketer
Playing RoleAllrounder
Batting StyleRight Hand Bat
Bowling StyleRight Arm Offbreak
Date of Birth2 November 2002
Birth PlaceHyderabad, Telangana, India
HometownHyderabad, Telangana, India
Age19
ParentsFather - Namboori Nagaraju

Mother - Not Known
Zodiac SignScorpio
ReligionHindu
NationalityIndian
Jersey Number9
TeamsIndia U-19, Hyderabad, Mumbai Indians

Tilak Verma Biography in Hindi | तिलक वर्मा का जीवन परिचय

Tilak Verma
Tilak Verma with his Parents

तिलक वर्मा का जन्म 8 नवम्बर 2002 को हैदराबाद में हुआ था | तिलक एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से आते है, इनके पिता नाम्बूरी नागराजू पेशे से एक इलेक्ट्रीशियन थे |

तिलक वर्मा को बचपन से ही क्रिकेट का काफी शौक था और उनमे टैलेंट भी कूटकर भरा था लेकिन उनके पिता की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी की वो अपने बेटे को क्रिकेट की कोचिंग दिला सके |

ऐसे में तिलक की शानदार क्रिकेट छमताओं पर उनके कोच सलाम बयश की नजर पड़ी, उन्हें तिलक वर्मा में छुपी प्रतिभा नजर आ गयी थी इसीलिए उन्होंने तिलक को हमेशा सपोर्ट किया |

तिलक वर्मा के कोच सलाम बयश ही ने तिलक के क्रिकेट की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली, तिलक का पूरा खर्चा, ट्रेनिंग, खाना यहाँ तक की अपने ही घर में तिलक का रहने का इन्तेजाम कर दिया |

तिलक के कोच ने तिलक की प्रतिभा को पहचान लिया था इसीलिए ही उन्होंने तिलक वर्मा की क्रिकेट ट्रेंनिंग के लिए के लिए हर संभव प्रयत्न किए ताकि तिलक अपने खेल पर ध्यान दे सके |

ये तिलक वर्मा का ही टैलेंट था की एक 19 साल के युवा खिलाडी के लिए आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमें बढ़ चढ़कर बोली लगा रही थी |

आखिरकार मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा को उनकी बेस प्राइस से आठ गुना ज्यादा कीमत पर ख़रीदा | तिलक बचपन से ही मुंबई इंडियंस टीम के सपोर्टर रहे है और रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर के बड़े प्रशंशक रहे है |

जिस टीम को आजतक तिलक वर्मा सपोर्ट करते आ रहे थे आज वो अपने करियर का पहला आईपीएल भी उसी टीम की ओर से खेल रहे है |

Tilak Verma Cricket Career | तिलक वर्मा का क्रिकेट करियर

Domestic Career

  • तिलक वर्मा ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत 30 दिसम्बर 2018 को आंध्रा की टीम के खिलाफ की |
  • तिलक वर्मा ने अपना लिस्ट ए का डेब्यू 28 सितम्बर 2019 को सौराष्ट्र के खिलाफ किया |
  • तिलक वर्मा ने घरेलु क्रिकेट में अपना टी20 का डेब्यू मुश्ताक अली ट्राफी में 28 फ़रवरी 2019 को सर्विसेज के खिलाफ किया |

घरेलु क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से तिलक वर्मा को भारत की 2020 की अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में चुना गया जहाँ उन्होंने वर्ल्ड कप की तीन परियों में 86 रन बनाये |

Tilak Verma IPL Career | तिलक वर्मा का आईपीएल करियर

आईपीएल ऑक्शन के दौरान तिलक वर्मा को खरीदने के लिए काफी टीमों में दौड़ थी लेकिन अंत में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.7 करोड़ की भारी भरकम कीमत में ख़रीदा |

तिलक वर्मा ने अपना पहला आईपीएल का पहला मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 27 मार्च 2022 को देल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जहाँ उन्होंने 22 रनों की पारी खेली |

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने दुसरे ही मैच में तिलक वर्मा ने 33 गेंदों में 61 रनों की पारी से ये दर्शा दिया की उनमे कूट कूट कर कितनी प्रतिभा भरी है |

FAQs

तिलक वर्मा का जन्म कब हुआ ? Tilak Verma Date of Birth

8 नवम्बर 2002

तिलक वर्मा की उम्र क्या है ? Tilak Verma Age

19

तिलक वर्मा के पिता का क्या नाम है ? Tilak Verma Father Name

नाम्बूरी नागराजू (Namboori Nagaraju)

तिलक वर्मा कहाँ के रहने वाले है ? Tilak Verma Native Place

हैदराबाद

Related Articles

Leave a Comment