Sourav Joshi Biography, Age, Height, Income, Net Worth & More

Sourav Joshi Biography in Hindi | सौरव जोशी का जीवन परिचय

आजके इस आर्टिकल में हम भारत के सबसे बड़े और लोकप्रिय यूट्यूब vlogger सौरव जोशी के बारे में जानने वाले है, सौरव भारत के पहले ऐसे यूट्यूब vlogger थे जिन्होंने यूट्यूब पर सबसे पहले 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स को छुआ था | इस आर्टिकल में सौरव जोशी के बारे में काफी कुछ बताने को है इसलिए इसे पूरा पढ़े |

Sourav Joshi Biography
NameSaurav Joshi
ProfessionYoutuber, Sketch Artist
Date of Birth8 September 1999
Birth PlaceHaldwani, Uttarakhand, India
HometownHaldwani, Uttarakhand, India
Age23
Height5' 7''
SchoolGovt, High School Hissar, Haryana
College/UniversityPunjab Group of College
Educational QualificationBachelor of Fine Art
ParentsFather - Harinder Joshi

Mother - Hema Joshi
SiblingsBrother - Sahil Joshi
Zodiac Sign Virgo
ReligionHindu
NationalityIndian
Activesince 2017
HobbiesVlogging, Travelling, Painting

Who is Sourav Joshi ? सौरव जोशी कौन है ?

Sourav Joshi

सौरव जोशी भारत के एक मशहूर यूट्यूबर है जो यूट्यूब पर Sourav Joshi Vlogs और Sourav Joshi Arts नाम से दो यूट्यूब चैनल चलाते है | सौरव जोशी एक शानदार स्केच आर्टिस्ट भी है और अपने चैनल पर अपने स्केत्चेस डालते रहते है |

आज सौरव जोशी देश के सबसे बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर में से एक है, सौरव बहुत ही कम समय में देश के कई बड़े यूट्यूबर्स और वीलौगर्स जैसे फ्लाइंग बीस्ट, मुम्बईकर निखिल से आगे निकल चुके है |

सौरव के यूट्यूब पर 13 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है जबकि इन्हें इन्स्टाग्राम पर 2.6 मिलियन लोग फॉलो करते है | सौरव जोशी एक माध्यम वर्गीय परिवार से आते है और अपने वीडियोस में वो अपने परिवार के दैनिक जीवन को दिखाते है |

सौरव जोशी आज काफी लोकप्रिय है लेकिन उसके बाद भी वो काफी सौम्य है और जमीन से जुड़े है और वैसा ही उनका परिवार है, ये ही चीज़ वो अपने वीडियोस में दिखाते है और इसी से दर्शक उनसे बेहद आसानी से जुड़ पाते है |

Sourav Joshi Biography in Hindi | सौरव जोशी का जीवन परिचय

सौरव जोशी का जन्म 8 सितम्बर 1999 को उत्तराखंड में हुआ था, वो उत्तराखंड के एक छोटे से शहर हल्द्वानी के रहने वाले है | सौरव का गाँव उत्तरखंड के बागेश्वर जिले के कौशानी में है |

सौरव जोशी एक छोटे से माध्यम वर्गीय परिवार से आते है, इनके पिता हरिंदर जोशी एक कांट्रेक्टर है जबकि इनकी माँ हेमा जोशी एक गृहणी है | इनका एक छोटा भाई है जिसका नाम साहिल जोशी है |

साहिल जोशी को आप अकसर सौरव के विलौग में देखते होंगे, इसके अलावा इनका एक कजिन भी है पियूष जोशी जो इन्ही के साथ रहता है और सौरव के सभी विलौग में आपको दीखता होगा |

सौरव जोशी ने अपनी स्कूल की पढाई हरयाणा के हिस्सार में एक सरकारी स्कूल से प्राप्त की है, उन्होंने अपना ग्रेजुएशन पंजाब ग्रुप ऑफ़ कॉलेजस से किया है |

सौरव जोशी एक जाने माने यूट्यूबर है जिनके वीडियोस को यूट्यूब पर रोजाना लाखों में देखा जाता है | सौरव अपने वीडियोस को बहुत ही साधारण रखते है जिससे की लोग उनसे आसानी से जुड़ जाते है |

सौरव अपने वीडियोस में अपनी रोजाना की पारिवारिक गतिविधियों को दिखाते है जिसमे उनका प्यारा सा परिवार शामिल होता है, इसके अलावा वो अपने घुमने और ट्रैकिंग के वीडियोस भी शेयर करते है |

ये सौरव जोशी की ही लोकप्रियता है की वो अभी तक कई म्यूजिक वीडियोस में दिख चुके है जिसमे झूठा लगदा, मौजा, फटी जीन्स, तेरा हो रहा हूँ, भाई मेरे भाई, ओ मेरे भाई आदि शामिल है |

Sourav Joshi Vlogs Journey | सौरव जोशी विलौग्स का सफ़र

सौरव जोशी ने सबसे पहले अपने सफ़र की शुरुआत फेसबुक से की थी, 2017 में वो फेसबुक पर अपनी पेंसिल आर्ट के टाइम लैप्स विडियो डाला करते थे जिसमे वो कई बड़े सेलिब्रिटियों के स्केत्चेस शामिल होते थे |

सौरव 2018 में यूट्यूब से जुड़े और उन्होंने अपना Sourav Joshi Arts नाम का चैनल बनाया, इस चैनल पर वो अपने बनाये हुए स्केत्चेस डाला करते थे जो लोगों को पसंद भी आ रहे थे और लोग उन्हें फॉलो भी करने लगे थे |

इसके बाद सौरव जोशी ने 2019 में अपना Sourav Joshi Vlogs नाम से यूट्यूब पर एक विलौग चैनल बनाया जिसपर वो अपनी रोजाना की जिंदगी पर आधारित वीडियोस बनाया करते थे |

सौरव के यूट्यूब करियर में सबसे बड़ा मोड़ 2020 में आया जब पुरे देश में लॉकडाउन लग गया और लोग घरों में ही कैद हो गए, इस दौरान सौरव ने रोजाना एक विडियो बनाने का चैलेंज लिया ओर रोज एक विडियो अपलोड करने लगे |

देखते ही देखते सौरव के विलौग्स लोगों को पसंद आने लगे और उनके सब्सक्राइबर्स बढ़ने लगे, बहुत कम समय में सौरव एक लोकप्रिय विलौगर बन गए जहाँ उनके रोजाना मिलियंस में व्यूज आने लगे |

सौरव अपनी सफलता का एक बड़ा श्रेय अपने कजिन पियूष जोशी को भी देते है, पियूष काफी नटखट है और उनका मसुमाना ब्यवहार और नटखट शब्द लोगों को काफी पसंद आते है |

सौरव जोशी ने वाकई बहुत ही कम समय में अपनी मेहनत से एक मुकाम हासिल किया है और आज वो देश के सबसे बड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर में से एक बन चुके है |

Some Facts About Sourav Joshi | सौरव जोशी से जुड़े कुछ फैक्ट्स

  • एक समय पर सौरव जोशी के 20 वीडियोस लगातार 20 दिनों तक यूट्यूब कर ट्रेंड कर रहे थे |
  • सौरव जोशी को घुमने फिरने का बहुत शौक हुक है, वो अकसर अपने घुमने फिरने की फोटोज शेयर करते रहते है|
  • सौरव जोशी के पास एक टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा कार है |
Sourav-Joshi
  • सौरव के पास एक लाल रंग की महिंद्रा थार भी है |
Sourav Joshi Mahindra Thar
  • सौरव जोशी के पास एक केटीएम 200 ड्यूक बाइक भी है |
  • सौरव जोशी को जानवरों से बहुत प्यार है, उनके पास एक कुत्ता भी है जिसका नाम ओरियो है |
Sourav Joshi Dog Oreo
  • सौरव कई म्यूजिक वीडियोस में भी एक्ट कर चुके है |

FAQs

सौरव जोशी की उम्र क्या है ? What is Sourav Joshi Age ?

23

सौरव जोशी की हाइट क्या है ? What is Sourav Joshi Height ?

5′ 7”

सौरव जोशी के पिता का क्या नाम है ? What is Sourav Joshi Father Name ?

हरिंदर जोशी (Harinder Joshi)

सौरव जोशी की माँ का क्या नाम है ? What is Sourav Joshi Mother Name ?

हेमा जोशी (Hema Joshi)

सौरव जोशी के भाई का क्या नाम है ? What is Sourav Joshi Brother Name ?

साहिल जोशी (Sahil Joshi)

सौरव जोशी के कजिन का क्या नाम है ? What is Sourav Joshi Cousin Name ?

पियूष जोशी (Piyush Josh)i

सौरव जोशी की महीने की कमाई कितनी है ? Sourav Joshi Monthly Income

20 lakh

सौरव जोशी की नेट वर्थ क्या है ? What is Sourav Joshi Net Worth ?

10 cr

सौरव जोशी के कुत्ते का क्या नाम है ? What is Sourav Joshi Dog Name ?

ओरियो (Oreo)

Read Also

Leave a Comment