Shreyas Iyer Biography in Hindi, Age Height, Career & More

Shreyas Iyer Biography in Hindi. श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाडी है | मौजूदा समय में श्रेयस अय्यर भारतीय बल्लेबाजी के मध्यक्रम का एक मजबूत स्तंभ है |

श्रेयस अय्यर का नाम आज के समय के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है | अपने करियर में वो अपनी प्रतिभा से हर किसी को प्रभावित कर चुके है, ये ही कारण है उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहा जाता है |

श्रेयस अय्यर मुंबई से आते है जहाँ से कई जाने माने नाम भारतीय क्रिकेट में आये है | श्रेयस ने उसी क्रिकेट की विरासत को आगे बढाया है जिसके लिए मुंबई को जाना जाता है जहाँ से सचिन, रोहित, गावस्कर जैसे नाम निकले है |

श्रेयस ने अभी तक अपने करियर में ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से बल्कि अपनी कप्तानी से भी काफी प्रभावित किया है | वो इस समय आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान है और दिल्ली कैपिटल्स की भी कप्तानी कर चुके है |

NameShreyas Iyer
ProfessionCricketer
RoleBatsman
Batting StyleRight Hand Bat
Bowling StyleRight arm Offbreak, Legbreak Googly
Date of Birth6 December 1994
Birth PlaceMumbai, Maharashtra
HometownMumbai, Maharashtra
Age27
Height5' 10''
SchoolDon Bosco High School, Mumbai
College/UniversityR.A. Podar College, Mumbai
ParentsFather - Santosh Iyer

Mother - Rohini Iyer
SiblingsSister - Shresta Iyer
Zodiac SignSagittarius
ReligionHindu
CasteBrahmin
NationalityIndian
TeamsIndia, India A, Mumbai, Delhi Capitals, Kolkata Knight Riders
Jersey Number41

Shreyas Iyer Biography in Hindi | श्रेयस अय्यर का जीवन परिचय

shreyas iyer

श्रेयस अय्यर का जन्म 6 दिसम्बर 1994 को मुंबई के चेम्बूर में हुआ था | श्रेयस अय्यर एक ब्यवसायी परिवार से आते है, उनके पिता संतोष अय्यर एक ब्यवसायी है और माँ रोहिणी अय्यर एक गृहणी है |

श्रेयस अय्यर की एक छोटी बहन है जिसका नाम श्रेस्टा है जिसके साथ वो अकसर सोशल मीडिया पर वीडियोस शेयर करते है | श्रेयस ने अपने स्कूल की पढाई मुंबई के डॉन बास्को हाई स्कूल से की है |

श्रेयस अय्यर के क्रिकेट करियर में एक बड़ा योगदान उनके पिता संतोष अय्यर का है | उन्ही ने हमेशा श्रेयस को एक क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित किया | इसका जिक्र श्रेयस पर बनी ए फादर्स ड्रीम नाम की डाक्यूमेंट्री में है |

श्रेयस अय्यर में क्रिकेट की प्रताभी काफी कम उम्र से ही थी और इसकी पहचान पूर्व क्रिकेटर और कोच प्रवीण आमरे ने कर ली थी | जब श्रेयस 12 साल के थे तब प्रवीण आमरे ने उन्हें मुंबई के शिवाजी पार्क जिमखाना में देखा था |

वहां पर प्रवीण आमरे ने देखा की श्रेयस अय्यर अपने से कई बड़ी उम्र के लड़कों के खिलाफ बड़ी बेधड़क बल्लेबाजी कर रहे थे | फिर क्या था प्रवीण आमरे ने श्रेयस को अपने संरक्षण में लिया और क्रिकेट की ट्रेनिंग दी |

धीरे धीरे श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर मुंबई क्रिकेट सर्किट में अपना नाम बनाना शुरू कर लिया | जिसके बाद वो पहले मुंबई की अंडर 19 टीम में और भारत की अंडर 19 टीम में चुने गए और फिर यहीं से उनका क्रिकेट सफ़र शुरू हो गया |

Shreyas Iyer Cricket Career

Domestic

श्रेयस अय्यर को अंडर 19 क्रिकेट में कुछ ज्यादा सफलता नहीं मिली जिसके बाद वो में 2014 इंग्लैंड में ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट टीम की ओर से खेलने को चले गए | श्रेयस ने वहां केवल तीन लिस्ट ए मैच खेले लेकिन उन तीन मैचों में श्रेयस अय्यर 297 ने रन बना डाले |

इस प्रदर्शन को देखते हुए श्रेयस अय्यर को मुंबई की टीम में चुन लिया गया | श्रेयस अय्यर ने अपना पहला लिस्ट ए मैच सौराष्ट्र के खिलाफ खेला | मुंबई की ओर से उस सीजन में विजय हजारे ट्राफी में श्रेयस अय्यर ने 54.60 की औसत से 273 रन बनाये |

उसके कुछ समय बाद श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला | श्रेयस अय्यर ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू जम्मू और कश्मीर के खिलाफ किया | उस सीजन में श्रेयस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50.56 की औसत से 809 रन बनाये |

श्रेयस अय्यर ने घरेलु टी20 मैचों में अपना डेब्यू 2014 में ही कर लिया था | श्रेयस ने अपना पहला घरेलु टी20 मैच बरोदा के खिलाफ खेला |

International

घरेलु क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी की वजह से श्रेयस को भारतीय टीम में चुन लिया गया | श्रेयस ने अपने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत टी20 मैचों से की | श्रेयस अय्यर ने अपना पहला टी20 मैच 1 नवम्बर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में खेला |

जल्द ही श्रेयस अय्यर को भारतीय एक दिवसीय टीम में भी जगह मिल गयी | श्रेयस अय्यर ने अपना पहला एक दिवसीय मैच 10 दिसम्बर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेला |

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अपने टेस्ट करियर का आगाज 25 नवम्बर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपूर में किया | श्रेयस अय्यर ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में शानदार शतक बनाया | ऐसा करने वाले वो 16 वें भारतीय खिलाडी बने |

IPL

श्रेयस अय्यर के आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में हुयी | दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 2.6 करोड़ में ख़रीदा जो की किसी भी अनकैप प्लेयर के लिए उस साल चौथी सबसे बड़ी बोली थी | उस सीजन में श्रेयस ने 14 मैचों में 439 रन बनाये |

श्रेयस अय्यर को 2018 में दिल्ली ने रिटेन कर लिया और जिसके बाद बीच टूर्नामेंट में उन्हें गौतम गंभीर की जगह दिल्ली का कप्तान बना दिया गया | बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में श्रेयस अय्यर ने 93 शानदार रन की पारी खेली |

साल 2019 में भी श्रेयस अय्यर टीम के कप्तान रहे | अगले साल 2020 में श्रेयस अय्यर की ही कप्तानी में दिल्ली की टीम पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची लेकिन फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार गयी |

श्रेयस अय्यर को 2021 के आईपीएल में बीच टूर्नामेंट के दौरान चोट लग गयी जिसके बाद उनकी जगह रिषभ पन्त को टीम का कप्तान बनाया गया | श्रेयस को 2022 के आईपीएल मेगा ऑक्शन में कोल्कता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ में खरीद लिया और उन्हें टीम कप्तान भी नियुक्त कर लिया गया |

Interesting Facts About Shreyas Iyer | श्रेयस अय्यर से जुड़े फैक्ट्स

  • श्रेयस अय्यर मुंबई के रहने वाले है पर उनका परिवार मूलरूप से केरल से आता है |
  • अपने क्रिकेट के शुरूआती दिनों में श्रेयस को युवा सहवाग कहा जाता था |
  • श्रेयस अय्यर ए फादर्स ड्रीम नाम की डाक्यूमेंट्री में दिख चुके है |
  • श्रेयस अय्यर एक पशु प्रेमी है |
  • श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए एक दिवसीय मैच में एक ओवर में सबसे ज्यादा 31 रनों का कीर्तिमान बनाया है |
  • श्रेयस अय्यर को सुपरमैन काफी पसंद है |
  • श्रेयस अय्यर अच्छे डांसर है और अच्छी मैजिक ट्रिक्स भी करते है |

FAQs

श्रेयस अय्यर का जन्मदिन कब है ? Shreyas Iyer Date of Birth

6 दिसम्बर 1994

श्रेयस अय्यर की हाइट क्या है ? What is Shreyas Iyer Height ?

5′ 10”

श्रेयस अय्यर की हाइट उम्र क्या हैं ? What is Shreyas Iyer Age ?

28

श्रेयस अय्यर की बहन का क्या नाम है ? What is Shreyas Iyer Sister Name ?

श्रेस्टा अय्यर

श्रेयस अय्यर की गर्लफ्रेंड कौन है ? Who is Shreyas Iyer Girlfriend ?

ऐसी चर्चा है की श्रेयस अय्यर निकिता शिव को डेट कर रहे है जो एक सॉफ्टवेर इंजिनियर है |हलाकि इस बात की कन्फर्मेशन किसी के द्वारा नहीं की गयी है |

श्रेयस अय्यर की आईपीएल सैलरी क्या है ? What is Shreyas Iyer Ipl Salary ?

12.25 करोड़

Related Articles

Leave a Comment