Shalin Bhanot Biography in Hindi | Age | Career | Family

Shalin Bhanot Biography in Hindi. शालीन भनोट एक भारतीय अदाकार है जो कई हिंदी टीवी सीरियल में काम कर चुके है | शालीन भनोट पूर्व में एमटीवी रोडीज के प्रतियोगी रह चुके है और नागिन, सात फेरे : सलोनी का सफ़र जैसे कई लोकप्रिय शो का हिस्सा रह चुके है |

NameShalin Bhanot
ProfessionActor, Model, Dancer
Date of Birth15 November 1983
Birth PlaceJabalpur, Madhya Pradesh, India
HometownJabalpur, Madhya Pradesh, India
Age38
Height5' 10''
ParentsFather - Brij Mohan

Mother - Sunita Bhanot
SiblingsBrother - Rahul Bhanot (Elder)

Mother - Shweta Bhanot Nagpal
Wife/SpouseDalljiet Kaur (2009-2015)
ChildrenSon - Jaydon
Zodiac SignScorpio
ReligionHindu
NationalityIndian
DebutFilm - Pyare Mohan (2006)

TV - MTV Roadies (2004)

Web Series - The Red Land (2019)

Shalin Bhanot Biography in Hindi | शालीन भनोट का जीवन परिचय

Shalin Bhanot

शालीन भनोट का जन्म 15 नवम्बर 1983 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ था | शालीन के परिवार में उनके पिता ब्रिज मोहन जो पेशे से एक ब्यवसायी है और माँ सुनीता भनोट एक गृहणी है | शालीन भनोट का एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम राहुल भनोट है और एक बहन भी है जिसका नाम श्वेता भनोट नागपाल है |

शालीन भनोट ने अपनी स्कूली शिक्षा जबलपुर से ही प्राप्त की है | बचपन से ही शालीन का फिल्मों की ओर काफी रुझान था और तभी से एक्टर बनने की चाह रखते थे | शालीन भनोट ने अपने एक्टिंग के इसी शौक को अपना करियर बनाने का निश्चय किया और एमटीवी रोडीज में भाग लेने पहुँच गए, यहीं से शालीन भनोट के करियर की शुरुआत हुयी |

Shalin Bhanot Wife and Children | शालीन भनोट के पत्नी और बच्चे

शालीन भनोट ने 2009 में कुलवधू शो की अपनी को-स्टार अदाकारा दलजीत कौर के साथ शादी की | इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम जेडन है | शालीन भनोट 2015 में तब विवादों में आ गए जब उनकी पत्नी दलजीत कौर ने कोर्ट में तालक की अर्जी दाखिल की |

दलजीत कौर ने शालीन भनोट पर काफी गंभीर आरोप लगाए | दलजीत ने शालीन पर आरोप लगाये की शालीन उनके साथ मार पिटाई करते थे और शालीन का किसी और के साथ भी रिश्ता था | इसके अलावा दलजीत कौर ने शालीन और उनके परिवार पर दहेज़ का आरोप भी लगाया |

शालीन भनोट ने इन सभी आरोपों को नाकारा और बाद में बॉम्बे हाई कोर्ट ने शालीन भनोट के पक्ष में फैसला सुनते हुए उन्हें मारपीट और दहेज़ के आरोपों से बरी कर दिया | कोर्ट ने तलाक की अर्जी को स्वीकारते हुए शालीन और दलजीत के बेटे की कस्टडी दलजीत कौर को दे दी |

Shalin Bhanot Career | शालीन भनोट का करियर

शालीन भनोट ने टीवी पर अपने करियर की शुरुआत 2004 में लोकप्रिय रियलिटी शो एमटीवी रोडीज सीजन 2 से की | शालीन भनोट पहली बार टीवी पर प्रमुख रोल में सोनी टीवी के शो आयुष्मान (2005) में दिखे | उसी साल शालीन सात फेरे : सलोनी का सफ़र जैसे लोकप्रिय शो में दिखे |

इसके बाद शालीन भनोट ने कई टीवी शोज जमे काम किया जैसे कुलवधू, आहट, बेटियां अपनी या पराया धन, काजल, नागिन, एयर होस्टेस, दिल मिल गए, बात हमारी पक्की है, सजदा तेरे प्यार में, सुर्यपुत्र कर्ण, शेरे पंजाब : महाराजा रंजित सिंह, राम सिया के लव कुश आदि |

शालीन ने नच बलिये 4 रियलिटी शो में भी दिख चुके है | शालीन भनोट इन दिनों बिग बॉस सीजन 16 एक प्रतियोगी है | शालीन भनोट ने प्यारे मोहन, देवदूत और लव के फंडे जैसी फिल्मों में भी काम किया है |

FAQs

शालीन भनोट कौन है ? Who is Shalin Bhanot ?

शालीन भनोट एक टीवी अदाकार है जो कई टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके है और इन दिनों बिग बॉस 16 में नजर आ रहे है |

शालीन भनोट की उम्र क्या है ? What is the Age of Shalin Bhanot ?

38

शालीन भनोट कहाँ के रहने वाले है ? Where is Shalin Bhanot From ?

जबलपुर, मध्यप्रदेश

शालीन भनोट की पूर्व पत्नी का नाम क्या है ? Who is Shalin Bhanot Ex Wife ?

शालीन भनोट तलाक शुदा है, उनका उनकी पत्नी दलजीत कौर के साथ 2015 में तालक हो गया था |

शालीन भनोट की बिग बॉस में सैलरी कितनी है ? What is Shalin Bhanot Big Boss Salary ?

5 लाख प्रति हफ्ता

Related Articles

Leave a Comment