Shafali Verma Biography in Hindi | शेफाली वर्मा की जीवनी

Shafali Verma Biography in Hindi, Age, Height, Stats, Family & More

आजके इस आर्टिकल में हम भारत की उभरती हुयी धुंआधार महिला बल्लेबाज शेफाली वर्मा के बारे में जनेनेगे, इस आर्टिकल में आप शेफाली वर्मा क्रिकेट करियर की शुरुआत और उनके अभी तक के सफ़र के बारे में जानेंगे इसलिए इसे अंत तक जरुर पढ़े|

Shafali Verma Biography
NameShafali Verma
Profession Cricketer
Date of Birth28 January 2004
Age18
Height5'4''
Birth PlaceRohtak, Haryana
HometownRohtak, Haryana
Zodiac SignAquarius
ReligionHindu
NationalityIndian
SchoolMandeep Senior Secondary School, Rohtak
ParentsFather - Sanjeev Verma

Mother - Praveen Bala
SiblingsBrother - Sahil Verma
Batting StyleRight Hand Bat
Bowling Style Right Arm Offbreak
International DebutT20 - 24 September 2019 vs South Africa

Odi - 27 June 2021 vs England

Test - 16 June 2021 vs England
Jersey Number17
TeamsIndia, Haryana, India A, Velocity, Birmingham Phoenix Women, Sydney Sixers Women

Shafali Verma Biography in Hindi | शेफाली वर्मा का जीवन परिचय

Shafali Verma Biography in Hindi

भारत में जब कभी भी विस्फोटक ओपनर के बात होती है तो हमेशा वीरेंदर सहवाग का नाम लिया जाता है लेकिन अब इसमें एक और नाम हाल के समय में जुड़ गया है और वो है उभरती हुयी भारतीय महिला विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली शर्मा|

हरयाणा के रोहतक से आने वाली दायें हाथ की बल्लेबाज शेफाली वर्मा आज क्रिकेट की दुनिया में बहुत ही कम समय में एक जाना माना नाम बन चुकी है| वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए बहुत ही मशहूर है|

मात्र 15 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय टी20 में अपना प्रदर्पन करने वाली वो भारत की सबसे कम उम्र की खिलाडी है और और 2021 में 17 साल की उम्र में भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाडी है|

Shafali Verma Early Life | शेफाली वर्मा का आरंभिक जीवन

शेफाली वर्मा का जन्म 28 जनवरी 2004 को हरयाणा के रोहतक में हुआ था| शेफाली की स्कूली शिक्षा रोहतक के ही मंदीप सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुयी है| शेफाली वर्मा को बचपन से ही क्रिकेट का काफी शौक था यूँ कहें की जूनून था और मात्र 8 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था|

शेफाली के क्रिकेट के प्रति लगाव और जूनून को आप इसी बात से समझ सकते है की एक बार वो अपने भाई साहिल वर्मा की जगह लड़कों की क्रिकेट चैंपियनशिप खेलने चली गयी और टूर्नामेंट के सर्वश्रेस्ट खिलाडी का खिताब भी जीत लिया|

शेफाली के पिता ने उनकी प्रतिभा को समझ लिया था और उन्हें खुद ही ट्रेनिंग देने लगे थे| शेफाली के पहले तीन साल उनके पिता ने ही उन्हें ट्रेनिंग दी, वो शेफाली को नजदीक के लोकल ग्राउंड में में प्रैक्टिस के लिए ले जाया करते थे और हर एक छक्का मारने के लिए पांच रूपये दिया करते थे|

शेफाली के पिता ने शेफाली के खेल को और बेहतर करने के लिए उन्हें क्रिकेट एकेडमी में दाखिल कर दिया लेकिन लड़कों ने शुरू में शैफाली के साथ खेलने से मना कर दिया क्यूंकि उन्हें लगता था शेफाली एक लड़की है और उनके साथ खेलते हुए उसे चोट लग सकती है|

इस कारण से शेफाली ने अपने बालों तक को काट दिया था और लड़का बनकर कर बाकी के लड़कों के साथ खेलने लगी जब तक की सब उसके टैलेंट को पहचान ना ले और ऐसा ही हुआ शेफाली ने अपने खेल से सबको हैरान कर दिया|

Shafali Verma Career | शेफाली वर्मा का करियर

Shafali Verma

शेफाली ने हरयाणा के लिए खेलते हुए हर किसी को प्रभावित कर दिया था लेकिन चर्चाओं में वो तब आई जब शेफाली ने हरयाणा की U-16 महिला टीम के लिए खेलते हुए 2018 में मात्र 14 साल की उम्र में नागालैंड के खिलाफ 56 गेंदों पर 128 रन बनाये|

जल्द ही शेफाली की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय महिला टीम में चुन लिया गया जहाँ शेफाली ने अपने करियर का आगाज किया और भारत के लिए 15 साल की उम्र में टी20 खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाडी बनी|

अपने पांचवें ही अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले में शेफाली वर्मा ने मात्र 15 साल और 285 दिन की उम्र में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 49 गेंदों में 73 रनों की पारी खेलकर अर्द्शतक बनाया और सचिन तेंदुलकर के भारत के लिए सबसे कम उम्र में पच्चास रन बनाने का रिकॉर्ड तोडा|

शेफाली ने अपने टेस्ट करियर का आगाज 16 जून 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ किया और पहली ही पारी में 96 रन की शानदार पारी खेली और दूसरी पारी में भी अर्द्शतक लगाया, 27 जून 2021 को शेफाली ने इंग्लैंड के ही खिलाफ अपने एक दिवसीय करियर का आगाज किया|

शेफाली वर्मा की तूफानी बल्लेबाजी की वजह वो कई टी20 लीग्स की पहली पसंद है | शेफाली इंग्लैंड में महिला हंड्रेड टूर्नामेंट में बर्मिंघम फ़ीनिक्स के लिए खेलती है और महिला बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलती है |

Some Facts About Shafali Verma | शेफाली वर्मा से जुड़े कुछ फैक्ट्स

  • शेफाली वर्मा जब केवल 8 साल की थी तभी से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था|
  • शुरू के तीन साल शेफाली के पिता ने उनकी क्रिकेट प्रैक्टिस करवाई, वो शेफाली को हर बार छक्का मारने के लिए 5 रूपये दिया करते थे जिससे शेफाली प्रोत्साहित हो|
  • शेफाली के पिता को क्रिकेट का बहुत शौक था, 2013 में सचिन के आखिरी रणजी मैच में वो शेफाली को अपने साथ लेकर गए थे| शेफाली सचिन से बहुत प्रभावित हुयी थी वो एक मौका था जब शेफाली को बेहतर प्रदर्शन करके भारत के लिए खेलने का प्रोत्साहन मिला था|

Shafali Verma

  • एक बार शेफाली अपने भाई की जगह लड़कों का टूर्नामेंट खेलने चली गयी थी और किसी ने उन्हें पहचाना नहीं और वो उस टूर्नामेंट की सबसे शानदार खिलाडी भी बन गयी थी|
  • क्रिकेट अकादमी में लड़के शेफाली के साथ खेलने से मना कर देते थे क्यूंकि वो एक लड़की थी लेकिन शेफाली ने अपने प्रदर्शन से हर एक को चुप करा दिया|
  • शेफाली भारत की और से सबसे कम उम्र में टी20 खेलने वाली खिलाडी बनी, शेफाली ने केवल 15 साल की उम्र में अपना पहला टी20 मैच खेला|
  • शेफाली सबसे कम उम्र में भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाली खिलाडी भी बनी|
  • शेफाली वर्मा ने सचिन के सबसे कम उम्र में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैच में अर्द्शतक  मरना का भी रिकॉर्ड तोडा, शेफाली ने केवल 15 साल और 285 दन में अपना पहला टी20 अर्द्शतक मारा|
  • शेफाली ने अपने पहले ही टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार 96 रन बनाये और दूसरी पारी में भी अर्द्शतक मारा|
  • शेफाली के पसंदीदा खिलाडी सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी है|
  • बीसीसीआई ने शेफाली वर्मा को ग्रेड बी का कॉन्ट्रैक्ट दे रखा है जिसके तहत शेफाली को सालाना 30 लाख रूपये मिलते है|

Related Article

शेफाली वर्मा भारत की एक नवोदित महिला क्रिकेटर है अपनी धुआंधार बैटिंग के लिए मशहूर हो चुकी है| शेफाली को आने वाले समय में महिला क्रिकेट की एक बहुत बड़ी सुपर स्टार के तौर पर देखा जा रहा है| उम्मीद है आपको आजके इस आर्टिकल Shafali Verma Biography in Hindi में शेफाली से जुडी काफी बातों का पता चला होगा| अगर जानकारी पसंद आई हो तो इसे जरुर शेयर करें|

1 thought on “Shafali Verma Biography in Hindi | शेफाली वर्मा की जीवनी”

Leave a Comment