
Sarika did not even have money to live and eat after her divorce from Kamal Haasan | कमल हसन से तलाक के बाद रहने और खाने तक के पैसे नहीं थे सारिका के पास
सारिका (Sarika) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है| वो 80 के दशक की एक मशहूर अभिनेत्री थी| सारिका के जीवन में सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन फिर कमल हसन (Kamal Haasan) से शादी के बाद उनका पूरा जीवन बदल गया|
सारिका के शादी के वक्त कमल हसन पहले से ही शादीशुदा थे| उनकी पहली पत्नी वानी गनपथी (Vani Ganapathy) के साथ उनका रिश्ता कुछ अच्छा नहीं चल रहा था| इस दौरान कमल हसन और सारिका ने एक साथ कुछ फ़िल्में की जैसे टिक टिक टिक, राज तिलक और करिश्मा|
साथ में काम करने के दौरान कमल हसन और सारिका एक दुसरे के नजदीक आ गए और फिर कमल हसन ने अपने पहली पत्नी को छोड़ दिया और सारिका के साथ शादी कर ली| लेकिन उनका ये फैसला तीनों के लिए काफी दुखदायी रहा| शादी करने के कुछ समय बाद से कमल हसन और सारिका के बीच चीजें खराब होने लगी|
हलाकि इस दौरान उनकी दो बेटियां हुयी, श्रुति हसन (Shruti Haasan) और अक्षरा हसन (Akshara Haasan). लेकिन समय के साथ कमल हसन और सारिका के रिश्ते बिगड़ने लगे| कमल हसन ने एक बार अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की उन्होंने और सारिका ने कई बार अपने रिश्ते को ख़त्म करने की कोशिश की लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए|
आखिरकार 2002 में दोनों ने तलाक के लिए अर्जी डाली और कुछ समय के बाद दोनों का तालक भी हो गया| लेकिन यहाँ से फिर सारिका के जीवन में सबसे बुरा दौर आया| सारिका ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की तलाक के बाद जब उन्होंने घर छोड़ा तो उनके पास उनकी कार और सिर्फ 60 रूपये बचे थे|
Sarika did not even have money to live and eat after her divorce from Kamal Haasan | कमल हसन से तलाक के बाद रहने और खाने तक के पैसे नहीं थे सारिका के पास
अपने उस दौर के हालत को बताते हुए सारिका ने कहा की उन दिनों उन्हें ये भी मालूम नहीं होता था की उनका अगला खाना कहाँ से आएगा| वो नहाने के लिए भी अपने दोस्तों का घर इस्तेमाल करती थी और रात को अपनी कार में सोती थी| सारिका ने तलाक के समय कमल हसन से निर्वाह निधि (alimony) नहीं लेने का फैसला किया था|
कमल हसन से एक बार सिमी गरेवाल (Simi Garewal) ने इंटरव्यू के दौरान सारिका की इस हालत पर सवाल पूछा गया था| जब उनसे पूछा गया की क्यों उन्होंने सारिका की मदद नहीं की तो इसका जवाब देते हुए कमल हसन ने कहा की उन्हें सारिका की इस खराब आर्थिक हालत का पता नहीं था|
कमल हसन ने बताया की सारिका एक बहुत ही स्वाभिमानी महिला थी, किसी की मदद लेना सारिका के लिए अपमान जैसा था| कमल हसन ने बताया की जब वो सारिका के नजदीक आये तब उन्हें पता चला की सारिका को किसी से मदद लेना अपमानित होना लगता था| वो किसी भी तरह की सहानुभूति नहीं चाहती थी, ये सारिका के लिए बहुत ही गर्व की बात थी|
हलाकि इसके बाद सारिका समय के साथ इस आर्थिक तंगी से बाहर आ गयी और दोबारा से अपने आप को फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित किया| सारिका ने 2005 में परजानिया (Parzania) फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता|
इसे भी पढ़े: हॉलीवुड वेब सीरीज में दिखेंगे वरुण धवन