Sai Sudharsan Biography, Age, IPL Team, Career & More

Sai Sudharsan Biography in Hindi | साईं सुदर्शन का जीवन परिचय

भारत में क्रिकेट के प्रति क्या जूनून है ये किसी से छुपा नहीं है, अगर क्रिकेट के खेल की बात की जाए तो यहाँ पर प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है | सालों साल भारत ने ना जाने कितने शानदार क्रिकेटर्स पैदा किए है |

हर साल भारत में कई युवा प्रतिभाएं क्रिकेट में सामने आती है खासकर जबसे टी20 लीग का दौर चला है तबसे ऐसी प्रतिभाओं का सामने आने काफी तेज हो गया है, एक ऐसी ही प्रतिभा है साईं सुदर्शन |

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) से निकले इस युवा खिलाड़ी की काफी चर्चाएँ है, टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इस खिलाडी ने काफी लोगों को प्रभावित किया है |

Sai Sudharsan Biography
NameSai Sudharsan
Full NameBhardwaj Sai Sudharsan
ProfessionCricketer
Batting StyleLeft Hand Bat
Bowling StyleLeg Break
Date of Birth15 October 2001
Birth PlaceChennai, Tamil Nadu, India
HometownChennai, Tamil Nadu, India
Age20
ReligionHindu
NationalityIndian
TeamsLyca Kovai Kings, Tamil Nadu, Gujrat Titans

Sai Sudharsan Biography in Hindi | साईं सुदर्शन का जीवन परिचय

Sai Sudharsan

साईं सुदर्शन एक उभरते हुए दायें हाथ के युवा बल्लेबाज है जो तमिलनाडु से आते है | साईं सुदर्शन का जन्म 15 अक्टूबर 2001 को तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था | इनका पूरा नाम भरद्वाज साईं सुदर्शन है |

साईं सुदर्शन दायें हाथ के एक विस्फोटक बल्लेबाज है और साथ में वो लेग ब्रेक गेंदबाजी भी करते है | साईं घरेलु क्रिकेट में तमिलनाडु की ओर से खेलते है जबकि आईपीएल में वो गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते है |

Sai Sudharsan Career | साईं सुदर्शन का करियर

Domestic Career

साईं सुदर्शन ने घरेलु क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत तमिलनाडु प्रीमियर लीग से की, इस टूर्नामेंट में अपने पहले ही मैच से साईं सुदर्शन ने क्रिकेट जगत में अपने आने की सुचना दे दी |

उन्होंने अपने पहले ही मैच में 43 गेंदों में शानदार 87 रन बनाये, इस टूर्नामेंट के दौरान साईं सुदार्शान की विस्फोटक बालेबाजी ने सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा और जल्द ही उन्हें तमिलनाडु की टीम में जगह मिल गयी |

साईं सुदर्शन ने तमिलनाडु के लिए अपना पहला मैच मुंबई के खिलाफ 8 दिसम्बर 2021 को खेला जिसमे वो 24 ही रन बना सके | इसके बाद उन्होंने अपना पहला टी20 मैच महाराष्ट्र के खिलाफ 4 नवम्बर 2021 को खेला |

IPL Career

साईं सुदर्शन को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन का फायदा तब हुआ जब उनके प्रदर्शन को देखते हुए गुजरात टाइटंस ने उन्हें आईपीएल ऑक्शन के दौरान 20 लाख की बेस प्राइस पर ख़रीदा |

साईं सुदर्शन को अपना पहला आईपीएल का मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने को मिला, साईं ने अपने पहले ही मैच में 30 गेंदों में 35 रन की पारी खेली | साईं की ये छोटी ही पारी काफी थी ये बताने के लिए की इस बल्लेबाज में कितनी प्रतिभा है |

FAQs

साईं सुदर्शन की उम्र कितनी है ? Sai Sudharsan Age

20

साईं सुदर्शन किस राज्य से आते है ? Sai Sudharsan comes from which state

तमिलनाडु (Tamil Nadu)

साईं सुदर्शन आईपीएल में किस टीम से खेलते है ? Sai Sudharsan plays for which team in IPL

गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans)

Leave a Comment