Saba Azad Biography, Age, Movies, Boyfriend & More

Saba Azad Biography in Hindi | सबा आज़ाद का जीवन परिचय

सबा आजाद एक भारतीय अदाकारा है जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है | सबा एक म्यूजिशियन भी है और कई हिंदी फिल्मों में गा चुकी है | सबा आज़ाद इन दिनों बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन को डेट कर रही है|

Saba Azad Biography
NameSaba Azad
Real NameSaba Singh Grewal
Full NameSaba Sultana Azad
ProfessionActress, Musician, Theater Director
Date of Birth1 November 1990
Birth PlaceDelhi, India
HometownDelhi, India
Age31
Height5' 3''
ParentsFather - PM Singh Grewal

Mother - Snehla Hashmi Grewal
SiblingsBrother - Samar Singh Grewal
Zodiac SignScorpio
ReligionSikhism
NationalityIndian
DebutFilm - Dil Kabbadi (2008)

Web Series - Rocket Boys (2022)
BoyfriendImaad Shah

Hrithik Roshan (Rumoured)

Saba Azad Biography in Hindi | सबा आजाद का जीवन परिचय

Saba Azad

सबा आजाद एक भारतीय अभिनेत्री है जो मुख्यतः हिंदी फिल्मों में काम करती है | सबा आजाद ना सिर्फ एक अच्छी अदाकारा है बल्कि एक म्यूजिशियन और थिएटर डायरेक्टर भी है |

सबा आजाद का असली नाम सबा सिंह ग्रेवाल है | सबा का जन्म 1 नवम्बर 1990 को दिल्ली में एक सिख परिवार में हुआ था | सबा के पिता का नाम पी एम सिंह ग्रेवाल है जोकि एक प्रोफेसर है |

सबा की माँ का नाम स्नेहला हाश्मी ग्रेवाल है जो मशहूर थिएटर आर्टिस्ट और डायरेक्टर सफ़दर हाश्मी की बहन है | सबा आजाद का एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम समर सिंह ग्रेवाल है |

सबा आजाद को बचपन से ही डांस करने का और एक्टिंग का शौक था और जैसे ही सबा ने अपने स्कूल की पढाई पूरी की उसके तुरंत बाद ही एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए थिएटर ज्वाइन कर लिया |

सबा के मामा सफ़दर हाश्मी का उनपर बचपन से ही काफी प्रभाव था, उन्ही को देखकर ही बचपन से ही सबा आजाद को एक्टिंग में दिलचस्पी हुयी थी | सबा जब थिएटर करने लगी तो उन्होंने अपने मामा का थिएटर ग्रुप ज्वाइन किया |

सबा आज़ाद ने अपने थिएटर के शुरूआती दिनों के दौरान स्टेज पर बहुत सारे नाटकों में भाग लिया | सबा आजाद को एक्टिंग के साथ डांस में भी दिलचस्पी थी इसलिए वो अलग अलग तरह के डांस सिखने लगी |

सबा आजाद ओडिसी, लैटिन, जैज़ और बैलेट जैसे अलग अलग डांस में प्रशिक्षित है | सबा ने अपनी ओडिसी डांस गुरु किरन सहगल के साथ ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के कई और देशों में परफॉरमेंस दी है |

Saba Azad Family | सबा आजाद का परिवार

सबा आजाद एक सिख परिवार से आती है हलाकि वो किसी धर्म में नहीं मानती है ये ही कारण है सबा ने अपना नाम सबा सिंह ग्रेवाल से सबा आजाद रख लिया जिसके लिए वो इन्टरनेट पर काफी ट्रोल भी हुयी थी |

सबा के पिता पी एम सिंह ग्रेवाल एक प्रोफेसर थे जबकि सबा की माँ स्नेहाला हाश्मी ग्रेवाल एक गृहणी है | सबा का एक बड़ा भाई है जिसका नाम समर सिंह ग्रेवाल है जो विदेश में रहता है |

Saba Azad Career | सबा आजाद का करियर

सबा आज़ाद ने अपने करियर की शुरुआत एक शार्ट फिल्म गुरूर से की थी जिसे डायरेक्टर ईशान नायर ने डायरेक्ट किया था जो दुनिया के कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन हुयी थी |

सबा को अपना पहला बड़ा ब्रेक 2008 की फिल्म दिल कबड्डी से मिला, तब वो केवल 18 साल की थी | इसके बाद सबा ने 2010 में अपनी खुदकी थिएटर कंपनी द स्किन्स शुरू की जहाँ सबा ने अपना पहला प्ले लवप्युक डायरेक्ट किया |

साल 2011 में सबा आजाद को अपने एक्टिंग करियर की सबसे बड़ी कामयाबी मिली जब उनकी फिल्म मुझसे फ्रेंडशिप करोगी आई, ये फिल्म युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हुयी थी | सबा स्ट्रेंजरर्स इन द नाईट, पियोर वेज, कनेक्टेड जैसी शार्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी है |

सबा आज़ाद ने 2012 में अपना खुदका इलेक्ट्रॉनिक बैंड मैडबॉय/मिंक शुरू किया जो युवाओं में काफी पसंद किया जाता है| हलाकि इसके बाद सबा को फिल्मों में कोई ख़ास कामयाबी नहीं मिली और वो कुछ ही फिल्मे कर पायी | उन्होंने हाल ही में सोनी लिव की सीरीज राकेट बॉयज में काम किया है |

सबा आजाद एक म्यूजिशियन भी है और उन्होंने बॉलीवुड के कई गाने रिकॉर्ड किए है जिनमे कुछ प्रमुख फ़िल्में है नौटंकी साला (2013), धूम एंथम (2013), डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी (2015), शानदार (2015), मैं और चार्ल्स (2015), कारवां (2018), मर्द को दर्द नहीं होता (2019).

सबा आज़ाद ने कई विज्ञापनों में भी काम किया है कैडबरी, मैगी, पोंड्स, किटकैट, टाटा स्काई, वोडाफ़ोन, नेस्कैफे, सनसिल्क, एयरटेल आदि |

Saba Azad Boyfriend | सबा आजाद का बॉयफ्रेंड

सबा आजाद ने नसीरूदीन शाह के बेटे इमाद शाह को काफी समय तक डेट किया है, ये दोनों एक बैंड के मेम्बर थे | इसी दौरान ये दोनों एक दुसरे के कारीब आये थे और काफी समय तक लिव इन रिलेशन में थे |

इन दिनों सबा आजाद बॉलीवुड के मशहूर अदाकार ऋतिक रोशन को डेट कर रही है | दोनों ने काफी समय तक अपने रिलेशनशिप का खुलासा नहीं किया लेकिन दोनों अकसर एक दुसरे के साथ नजर आते है |

ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद की एक दुसरे से पहचान ट्विटर के जरिये हुयी जहाँ एक दिन ऋतिक ने अपने अकाउंट पर सबा का एक विडियो पोस्ट किया और उसके बाद सबा ने ऋतिक को वापस लिखते हुए शुक्रिया किया | यही से दोनों की आपस में बातचीत शुरू हो गयी |

Saba Azad Band | सबा आजाद का बैंड

सबा आज़ाद का अपना खुदका एक इलेक्ट्रॉनिक बैंड मैडबॉय/मिंक भी है जिसे इन्होने 2012 में बनाया था और ये युवाओं के बीच पसंद भी किया गया | इस बैंड के एक सदस्य नसीरूदीन शाह के बेटे इमाद शाह भी थे जिन्हें सभी दोस्त मैडबॉय कहकर बुलाते थे और सबा को यही से बैंड का नाम सुझा |

FAQs

सबा आजाद की उम्र कितनी है? What is Saba Azad Age ?

31

सबा आजाद की हाइट कितनी है? What is Saba Azad Height ?

5′ 3”

सबा आजाद का असली नाम क्या है? What is Saba Azad Real Name ?

सबा सिंह ग्रेवाल (Saba Singh Grewal)

क्या सबा आजाद रित्क रोशन को डेट कर रही है? Is Saba Azad dating Hrithik Roshan ?

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)

सबा आजाद के बैंड का नाम क्या है? What is Saba Azad Band Name ?

मैडबॉय/मिंक (Madboy/Mink)

Related Article

Leave a Comment