Rupali Ganguly Biography in Hindi – BiographyWaala

Rupali Ganguly Biography in Hindi

Rupali Ganguly Biography in Hindi | रुपाली गांगुली का जीवन परिचय

रुपाली गांगुली एक लोकप्रिय भारतीय टीवी कलाकार और थिएटर आर्टिस्ट है| रुपाली “साराभाई वर्सेज साराभाई” में “मोनिशा साराभाई” और “अनुपमा” में अपने “अनुपमा” के किरदार के लिए घर घर में लोकप्रिय है| आजके इस आर्टिकल में हम रुपाली गांगुली के जीवन के बारे में विस्तार से जानेंगे|

Rupali Ganguly Biography in Hindi
Name Rupali Ganguli
Nickname Roopa, Rups
ProfessionActress,Theater Artist
Famous RoleMonisha Sarabhai in Sarabhai vs Sarabhai

Anupama in Anupama
Date of Birth 5 April 1977
Age (as in 2021)45
Height5'6''
Birth PlaceKolkata, West Bengal
Home TownKolkata, West Bengal
Education QualificationGraduate in Hotel Management
ParentsFather - Anil Ganguly (Director)

Mother - Rajni Ganguly
SiblingsBrother - Vijay Ganguly (Choreographer)
HusbandAshwin K Verma (m. 2013-Present)
ChildrenSon - Rudransh
Zodiac SignAries
ReligionHinduism
NationalityIndian
DebutFilm - Saaheb as a Child Actress (1985)

TV - Sukanya (2000)
HobbiesTravelling, Swimming

Rupali Ganguly Biography in Hindi | रुपाली गांगुली का जीवन परिचय

Rupali Ganguly Biography in Hindi

रुपाली गांगुली छोटे परदे की एक लोकप्रिय और बेहतरीन अदाकारा है जिन्होंने टीवी पर कई सीरियलों में काम किया है और कई लोकप्रिय किरदारों को निभाया है| आजके समय में वो हर घर में एक जाना माना नाम है|

रुपाली गांगुली का जन्म 5 अप्रैल 1977 को कोलकाता में हुआ था| रुपाली के पिता अनिल गांगुली एक लोकप्रिय डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर थे| इनकी माँ का नाम रजनी गांगुली है जोकि एक गृहणी है| इनका एक भाई है विजय गांगुली जोकि एक कोरियोग्राफर है|

रुपाली ने अपनी स्कूली शिक्षा अपने गृहनगर कोलकाता से ही प्राप्त की और फिर अपना ग्रेजुएशन होटल मैनेजमेंट में किया| रुपाली जब कॉलेज में पढ़ रही थी तभी उन्होंने एक थिएटर ग्रुप को ज्वाइन कर लिया था और नाटकों में भाग लेने लगी थी|

रुपाली एक फ़िल्मी परिवार से आती है इसलिए फिल्मों में इनकी बचपन से दिलचस्पी थी और इन्हें फिल्मों में काम करने में ज्यादा वक़्त भी नहीं लगा| रुपाली जब केवल 7 साल की थी तब उन्होंने ”साहेब” (1985) फिल्म में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया|

साल 2000 में “सुकन्या” धारावाहिक से रुपाली गांगुली ने छोटे पर्दे की और रुख किया और इसके बाद कई धारावाहिकों में काम किया| रुपाली ने 2013 में ऐड फिल्म मेकर आश्विन के वर्मा से शादी करली| 2015 में इनका एक बेटा हुआ जिसका नाम इन्होने रुद्रांश रखा|

रुपाली गांगुली का करियर | Rupali Ganguly Career

Rupali Ganguly Career

रुपाली ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के तौर पर की, इनकी पहली फिल्म साहेब (1985) थी जिसमे इनके साथ अनिल कपूर और अमृता सिंह जैसे कलाकार थे|

रुपाली ने 1987 की फिल्म मेरा यार मेरा दुश्मन में भी एक बाल कलाकार के तौर पर काम किया,ये दोनों ही फिल्मे इनके पिता अनिल गांगुली द्वारा डायरेक्ट की गयी थी| इसके बाद रुपाली ने अपनी पढाई पर ध्यान देना शुरू कर दिया|

पढाई पूरी करने के बाद 2000 में रुपाली ने छोटे पर्दे पर सुकन्या धारावाहिक से वापसी की, इन्हें पहचान 2003 के धारावाहिक संजीविनी से मिली जहाँ इन्होने डॉक्टर सिमरन का किरदार निभाया था, इनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था|

इसके बाद रुपाली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और और टीवी धारावाहिकों में काम किया लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता इनके साराभाई वेर्सेज साराभाई में मोनिशा साराभाई के किरदार से मिली जो लोगों को बहुत पसंद आया|

रुपाली ने कई रियलिटी शो जैसे बिग बॉस,ज़रा नचके दिखा,फियर फैक्टर खतरों के खिलाडी लेवल 2 में भी भाग लिया है| इन्होने एनीमेशन फिल्म दशावतार (2008) में भी अपनी आवाज दी है और दूरदर्शन के कार्यक्रम बॉयोस्कोप को भी होस्ट किया है|

2013 में रुपाली गांगुली की शादी ऐड फिल्ममेकर आश्विन के वर्मा के साथ हो गयी थी और फिर ये अपने पारिवारिक जीवन में ब्यस्त हो गयी थी| पुरे सात सालों के इन्तेजार के बाद रुपाली गांगुली ने अनुपमा टीवी शो के साथ एक दमदार वापसी की और उनके इस शो को लोगों ने बहुत पसंद किया है|

रुपाली गांगुली के टीवी शो | Rupali Ganguly TV Shows

YearShowRole
2000-2001SukanyaSukanya
2002Dil Hai Ki Manta NahiPriya/Anjali
2003-2004Zindagi.....Teri Meri KahaniRiya
2003-2005SanjivaniDr. Simran
2002BhabhiRoshni
2004-2006Sarabhai vs SarabhaiMonisha Sarabhai
2005KkavyanjaliMona
2005-2007Kahaani Ghar Ghar KiiGayatri Agarwal
2006-2007Big Boss Season 1Contestant
2009-2010Baa Bahoo Aur BabyRekha
2008Ek Packet UmeedSujata
2008Zara Nachke DikhaContestant
2009Aapki AntaraAnuradha
2009Fear Factor : Khatron Ke Khiladi 2Contestant
2010Kitchen Champion 2

Meethi Choori No 1
Contestant
2011AdaalatRohini Malik
2011Mujhe Meri Family Se BachaoSweetie Avasthi
2011-2013Parvarrish - Kuchh Khattee Kuchh MeethiPinky Jeet Ahuja
2013BioscopeHost
2017Sarabhai vs Sarabhai Season 2Monisha Sarabhai
2020AnupamaaAnupamaa

रुपाली गांगुली की फ़िल्में | Rupali Ganguly Movie List

YearMovie
1985Saaheb (Child Artist)
1987Mera Yaar Mera Dushman (Child Artist)
1997Angara (Gulabi)
1997Do Ankhen Barah Hath (Neeta)
2011Satrangee Parachute (Sumitra C.Sharma)

रुपाली गांगुली से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स | Interesting Facts About Rupali Ganguly

  • रुपाली गांगुली एक बेहतरीन टीवी कलाकार है इसके अलावा वो थिएटर में भी काम करती रही है|
  • रुपाली के पिता अनिल गांगुली एक जाने माने फिल्म डायरेक्टर थे उन्होंने रुपाली को भी अपनी फिल्मों में डायरेक्ट किया था|
  • रुपाली कॉलेज के समय ही थिएटर में नाटकों में भाग लेने लगी थी|
  • रुपाली ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 2000 में सुकन्या धारावाहिक से की थी इसमें उन्होंने सुकन्या का किरदार निभाया था|
  • साराभाई वर्सेज साराभाई में रुपाली गांगुली का मोनिशा साराभाई का किरदार बहुत लोकप्रिय हुआ था|
  • रुपाली बिग बॉस के पहले संस्करण में भी भाग ले चुकी है|
  • रुपाली गांगुली की शादी ऐड फिल्ममेकर आश्विन के वर्मा के साथ हुयी है|
  • रुपाली को कुत्तों से काफी प्यार है, टीवी शो के सेट पर भी रुपाली कुत्तों का बहुत क्याल रखती है और अकसर उनके साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती है|
  • रुपाली को घुमने काफी पसंद है, उन्हें स्विमिंग करना भी पसंद है|
  • रुपाली विगन डाइट को फॉलो करती है|
  • रुपाली और उनके पति आश्विन की विज्ञापन एजेंसी है जिसे वो 2002 से चला रहे है|
  • 2018 में मुंबई के एक सिग्नल पर रुपाली के साथ एक घटना हुयी जब उनकी कार एक बाइक सवार से टच हो गयी थी जिसके बाद उन बाइक सवारों ने उनकी गाडी का शीशा तोड़ दिया था और उनके साथ काफी बदसलूकी की थी|

Related Articles

FAQs on Rupali Ganguly Biography in Hindi

रुपाली गांगुली के पति का क्या नाम है? Rupali Ganguly Husband Name

आश्विन के वर्मा

रुपाली गांगुली के पिता का क्या नाम है? Rupali Ganguly Father Name

अनिल गांगुली

रुपाली गांगुली की उम्र क्या है? Rupali Ganguly Age

44 साल

रुपाली गांगुली बिग बॉस के कौनसे सीजन में थी? Rupali Ganguly Big Boss Season

सीजन 1 (2006)

रुपाली गांगुली के बेटे का क्या नाम है? Rupali Ganguly Son Name

रुद्रांश

रुपाली गांगुली की सैलरी कितनी है? Rupali Ganguly Per Day Salary

60000 रूपये प्रति दिन

उम्मीद है आपको आजके इस आर्टिकल Rupali Ganguly Biography in Hindi से रुपाली गांगुली के जीवन के बारे में काफी जानकारी मिली होगी| अगर आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरुर शेयर करे|

Leave a Comment