Ravi Bishnoi Biography in Hindi, Age, Height, IPL & More

Ravi Bishnoi Biography in Hindi. रवि बिश्नोई भारतीय क्रिकेट टीम के एक उभरते हुए खिलाडी है | रवि एक राईट आर्म लेग स्पिनर है जो घरेलु क्रिकेट में राजस्थान की ओर से खेलते है वही आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलते है |

NameRavi Bishnoi
ProfessionCricketer
RoleBowler
Bowling StyleLegbreak Googly
Batting StyleRight hand Bat
Date of Birth5 September 2000
Birth PlaceBirami, Jodhpur, Rajasthan
HometownJodhpur, Rajasthan
Age22
Height5' 7''
SchoolMahavir Public School, Jodhpur
ParentsFather - Mangilal Bishnoi

Mother - Sohni Devi
SiblingsBrother - Ashok Bishnoi

Sister - Anita and Rinku Bishnoi
Zodiac SignVirgo
ReligionHindu
NationalityIndian
TeamsIndia. Rajasthan, Punjab Kings, Lucknow Super Giants
Jersey Number56

Ravi Bishnoi Biography in Hindi | रवि बिश्नोई का जीवन परिचय

Ravi Bishnoi

रवि बिश्नोई का जन्म 5 सितम्बर 2000 को राजस्थान के जोधपुर के बिरामी गाँव में हुआ था | रवि बिश्नोई एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते है | रवि ने अपनी स्कूल की पढाई जोधपुर के ही महावीर पब्लिक स्कूल से की है |

रवि बिश्नोई कप बचपन से ही क्रिकेट का काफी शौक था लेकिन आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं की कोई क्रिकेट अकादमी ज्वाइन कर सके | इसीलिए उन्होंने 2013 में अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्पार्टन क्रिकेट अकादमी नाम से अपनी खुदकी एक अकादमी बना दी |

उन्होंने और उनके दोस्तों ने अकादमी का सारा काम खुद मिलकर किया | रवि रोज 20 किलोमीटर साइकल चला कर अकादमी ट्रेनिंग करने जाया करते थे | अपने क्रिकेट के शुरूआती दिनों में रवि को काफी निराशाएं मिली थी और वो राजथान के अंडर 16 और अंडर 19 के ट्रेल में रिजेक्ट हुए थे |

लेकिन रवि बिश्नोई शुरू से ही काफी जुझारू थे, उन्होंने कभी असफलताओं से हार नहीं मानी और हमेशा मेहनत करते रहे | रवि का क्रिकेट के प्रति काफी लगाव रहा है और ये ही लगाव उन्हें हमेशा प्रेरित करता रहा है | क्रिकेट के प्रति उनका जूनून ऐसा था की उन्होंने एक बार राजस्थान रॉयल्स के नेट पर बोलिंग के लिए 12वीं की परीक्षा छोड़ दी |

रवि बिश्नोई अपने क्रिकेट के शुरुआती दिनों में एक मध्यम फ़ास्ट बॉलर थे लेकिन फिर अपने कोच शाहरुख़ पठान के कहने पर उन्होंने लेग स्पिन गेंदबाजी करनी शुरू कर दी और आज उसी लेग स्पिन गेंदबाजी के लिए उन्हें जाना जाता है |

Ravi Bishnoi Family | रवि बिश्नोई का परिवार

Ravi Bishnoi Family

रवि बिश्नोई के पिता मांगीलाल बिश्नोई सरकारी स्कूल में के हेडमास्टर है | रवि की माँ सोहनी देवी एक गृहणी है | रवि चार भाई बहनों में सबसे छोटे है | रवि के बड़े भाई का नाम अशोक बिश्नोई है | रवि की दो बड़ी बहनें भी है अनीता बिश्नोई और रिंकू बिश्नोई |

Ravi Bishnoi Cricket Career | रवि बिश्नोई का क्रिकेट करियर

Domestic Career

  • रवि बिश्नोई का 2018 में राजस्थान की अंडर 19 टीम में चयन हुआ | राजस्थान की ओर से खेलते हुए रवि ने विनु मांकड़ ट्राफी में 7 मैचों में 17 विकेट लिए जिसके बाद उनका चयन भारत की अंडर 19 टीम में हुआ |
  • साल 2020 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में रवि बिश्नोई ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए जिसकी मदद से भारत फाइनल में पहुंची थी | हलाकि भारत फाइनल में बांग्लादेश की टीम के हाथों हार गयी थी |
  • रवि बिश्नोई ने घरेलु क्रिकेट में टी20 मैचों में अपने करियर की शुरुआत 21 फरवरी 2019 को तमिलनाडु के खिलाफ सूरत में की |
  • रवि बिश्नोई ने लिस्ट ए मैचो में अपने अपना डेब्यू विजय हजारे ट्राफी में 27 सितम्बर 2019 को जम्मू कश्मीर के खिलाफ जयपुर में किया |

International Career

  • रवि बिश्नोई ने भारत की क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच 16 फरवरी 2022 को खेला |अपने पहले ही टी20 मैच में रवि बिश्नोई ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए और मैन ऑफ़ द मैच रहे | अपने पहले ही टी20 मैच में मैन ऑफ़ द मैच पाने वाले रवि बिश्नोई 8वें भारतीय खिलाडी है |

IPL Career

  • रवि बिश्नोई की प्रतिभा को देखते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने 2020 के ऑक्शन में उन्हें पुरे 2 करोड़ में खरीदा |
  • रवि ने अपना पहला आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला उअर रिषभ पन्त उनका पहले विकेट थे |
  • साल 2022 के मेगा आईपीएल ऑक्शन में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने रवि बिश्नोई को 4 करोड़ की कीमत में ख़रीदा |

FAQs

रवि बिश्नोई की जन्म तारीख क्या है ? Ravi Bishnoi Date of Birth

5 सितम्बर 2000

रवि बिश्नोई की उम्र क्या है ? What is Ravi Bishnoi Age ?

22

रवि बिश्नोई की हाइट क्या है ? What is Ravi Bishnoi Height ?

5′ 7”

रवि बिश्नोई कहाँ के रहने वाले है ? Where is Ravi Bishnoi From ?

जोधपुर, राजस्थान

रवि बिश्नोई की आईपीएल सैलरी क्या है ? What is Ravi Bishnoi IPL Salary ?

4 करोड़

रवि बिश्नोई के कोच कौन है ? Who is Ravi Bishnoi Coach ?

प्रदयोत सिंह राठौर और शाहरुख़ पठान

रवि बिश्नोई की जर्सी नंबर क्या है ? What is Ravi Bishnoi Jersey Number ?

56

Some Last Words : इस पोस्ट Ravi Bishnoi Biography in Hindi में हमने आपको रवि बिश्नोई से जुडी जानकारियां देने का प्रयास किया है | जानकारी अगर पसंद आई हो तो इसे शेयर जरुर करे और अगर आप रवि बिश्नोई से जुडी कोई और जानकारी चाहते है या फिर आपके पास रवि से जुडी कोई जानकारी है तो हमें कमेंट के माध्यम से बताएं |

Related Articles

Leave a Comment