Prasidh Krishna Biography, Age, Height, Career, IPL & More

Prasidh Krishna Biography in Hindi | प्रसिद्ध कृष्णा का जीवन परिचय

एक समय था जब भारत को विश्व में तेज गेंदबाजी के लिए नहीं जाना जाता था, भारत हमेशा से ही अपनी बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों के लिए जाना जाता रहा है| लेकिन पिछले कुछ समय में भारत कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाजों को दुनिया के क्रिकेट मंच पर ला रहा है| प्रसिद्ध कृष्णा भी भारत के एक ऐसे ही उभरते तेज गेंदबाज है जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपनी तेज गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है और सभी इनमे भविष्य के एक शानदार तेज गेंदबाज देख रहे है|

Prasidh Krishna Biography
NamePrasidh Krishna
Full NameMurlikrishna Prasidh Krishna
ProfessionCricketer
Bowling StyleRight Arm Fast
Bating StyleRight Handed
Date of Birth19 February 1996
Birth PlaceBangalore, Karnataka, India
HometownBangalore, Karnataka, India
Age26
Height6' 2''
SchoolCarmel School, Padmanabhanagar, Bengaluru
CollegeMahavir Jain College
Educational QualificationB.Com
ParentsFather - Murali Krishna

Mother - Kalavathi Krishna
Zodiac SignAquarius
ReligionHindu
NationaliyIndian
TeamsKarnataka, India, Kolkata Knight Riders, Rajastthan Royals
DebutOdi - 23 March 2021

Test - Did not play

T20 - Did not play
Jersey No43
CoachSrinivas Murthy
HobbiesCycling, Football

Contents

Prasidh Krishna Biography in Hindi | प्रसिद्ध कृष्णा का जीवन परिचय

Prasidh Krishna

प्रसिद्ध कृष्णा भारत के एक युवा तेज गेंदबाज है जो भारतीय टीम के लिए खेलते है | प्रसिद्ध घरेलु क्रिकेट में कर्नाटका टीम की ओर से खेलते है जबकि आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइज़ी की ओर से खेलते है |

प्रसिद्ध कृष्णा का जन्म 19 फ़रवरी 1996 को बैंगलोर, कर्नाटक में हुआ था| स्पोर्ट्स प्रसिद्ध के परिवार में है, उनके पिता मुरली कृष्णा कॉलेज लेवल तक क्रिकेट खेले है और उनकी माँ कलावती कृष्णा नेशनल लेवल की वॉलीबॉल प्लेयर रह चुकी है |

प्रसिद्ध को बचपन से ही स्पोर्ट्स का शौक रहा है, वो अपने स्कूल के समय में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल और बैडमिंटन जैसे खेल खेला करते थे | स्कोल के दिनों में प्रसिद्ध कृष्णा कई तेज गेंदबाजों के एक्शन की नक़ल किया करते थे |

बचपन से प्रसिद्ध कृष्णा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली को अपना आदर्श मानते रहे है, उन्होंने अपना बोलिंग स्टाइल ब्रेट ली को देख कर बनाया है| प्रसिद्ध के क्रिकेट का सफ़र उनके स्कूल से शुरू हुआ जहाँ उन्होंने अपने कोच श्रीनिवास मूर्ति से क्रिकेट की बारीकियां सीखी |

प्रसिद्ध कृष्णा ने एमआरएफ क्रिकेट अकादमी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मक्ग्राथ और जैफ थोमसन से गेंदबाजी के गुर सीखे है, वो उनके खेल में शान्ति और संतुलन लाने का श्रेय इन्ही दिग्गजों को देते है |


Prasidh Krishna Cricket Career | प्रसिद्ध कृष्णा का क्रिकेट करियर

Domestic Career

प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत 2015 में बांग्लादेश ए के खिलाफ की, उन्होंने कर्नाटक की ओर से खेलते हुए अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लिया और मैच के 49 रन देकर 5 विकेट लिए |

प्रसिद्ध कृष्णा ने लिस्ट ए में अपने करियर की शुरुआत विजय हजारे ट्राफी में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए झारखण्ड के खिलाफ 25 फ़रवरी 2017 को किया | वही उन्होंने कर्नाटक के लिए अपने घरेलु टी20 करियर की शुरुआत पंजाब के खिलाफ 21 जनवरी 2018 की |

International Career

प्रसिद्ध कृष्णा को घरेलु क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम तब मिला जब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलु एक दिवसीय सीरीज में चुना गया |

प्रसिद्ध ने अपने एक दिवसीय करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ 23 मार्च 2021 को पुणे की जहाँ उन्होंने अपने पहले ही मैच में 4 विकेट लिए |

प्रसिद्ध कृष्णा बहुत ही तेजी से भारतीय एक दिवसीय टीम का एक प्रमुख भाग बन रहे है, जिस तरह से वो लगातार प्रदर्शन दे रहे हाई अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का वो प्रमुख हिस्सा हो सकते है |


Prasidh Krishna IPL Career | प्रसिद्ध कृष्णा का आईपीएल करियर

प्रसिद्ध कृष्णा का करियर में एक बड़ा मोड़ तब आया जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें चोटिल युवा तेज गेंदबाज कमलेश नगरकोटी की जगह लिया | प्रसिद्ध को अपना पहला आईपीएल मैच खेलने का मौका तब मिला जब तेज गेंदबाज शिवम् मावी चोटिल हो गए, 6 मई 2018 को प्रसिद्ध कृष्णा ने मुंबई इन्डियंस के खिलाफ खेला |

समय के साथ प्रसिद्ध कृष्णा कोलकाता नाईट राइडर्स के मुख्य गेंदबाज बन गए, 2022 में आईपीएल की मेगा ऑक्शन के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की किस्मत का सितारा चमका जब उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने पुरे 10 करोड़ रुपयों में ख़रीदा |

Related Article


FAQs

प्रसिद्ध कृष्णा का जन्मदिन कब है? Prasidh Krishna Date of Birth

19 February 1996

प्रसिद्ध कृष्णा की उम्र क्या है? Prasidh Krishna Age

26

प्रसिद्ध कृष्णा की हाइट क्या है? Prasidh Krishna Height

6′ 2”

प्रसिद्ध कृष्णा के पिता का क्या नाम है? Prasidh Krishna Father Name

मुरली कृष्णा (Murali Krishna)

प्रसिद्ध कृष्णा की माँ का क्या नाम है? Prasidh Krishna Mother Name

कलावती कृष्णा (Kalavathi Krishna)

प्रसिद्ध कृष्णा की जर्सी नंबर क्या है? Prasidh Krishna Jersey Number

43

प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने कितने में ख़रीदा ? At what amount Rajastha Royals bought Prasidh Krishna

10 cr

प्रसिद्ध कृष्णा कहाँ के रहने वाले है? Prasidh Krishna Native Place

बेंगलुरु, कर्नाटक

प्रसिद्ध कृष्णा की बोलिंग स्पीड क्या है? Prasidh Krishna Bowling Speed

प्रसिद्ध कृष्णा 140 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड पर बोलिंग करते है|

प्रसिद्ध कृष्णा की पत्नी कौन है? Prasidh Krishna Wife

प्रसिद्ध कृष्णा की अभी शादी नहीं हुयी है|

प्रसिद्ध कृष्णा कहाँ पैदा हुए थे? Where is Prasidh Krishna Born

बैंगलोर कर्नाटक

Leave a Comment