Pradeep Narwal Biography in Hindi | प्रदीप नरवाल की जीवनी

Pradeep Narwal Biography in Hindi

Pradeep Narwal Biography in Hindi, Age, Height, Wife and Children, Club, Net Worth, Records, Jersey Number

प्रदीप नरवाल एक भारतीय कबड्डी खिलाडी है जो विवो प्रो कबड्डी लीग में यूपी योद्धा के लिए खेलते है| इस आर्टिकल में आप प्रदीप नरवाल के बारे में विस्तार से जानेंगे इसलिए इसे अंत तक जरुर पढ़े|

Pradeep Narwal Biography
NamePradeep Narwal
NicknameDubki King
ProfessionKabbadi Player
PositionRaider
ClubUP Yodha
Jersey Number9
Date of Birth16 February 1997
Birth PlaceRindhana, Sonipat, Haryana
HometownRindhana, Sonipat, Haryana
Age25
Height5' 10''
Weight80 kg
Zodiac SignAquarius
ReligionHindu
CasteJat
NationalityIndian
ParentsFather - Dharambir Narwal

Mother - Birmati Devi
SiblingBrother - Not Known
Marital StatusMarried
SpouseSwati Beniwal
ChildrenSon - Garvit Narwal
CoachNaresh Kumar
HobbiesListening to Haryanvi Songs

Contents

Pradeep Narwal Biography in hindi | प्रदीप नरवाल का जीवन परिचय

Pradeep Narwal

प्रदीप नरवाल मौजूदा समय में भारत के सर्वश्रेष्ठ कबड्डी खिलाडी है| इस समय वो भारतीय अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाडी है और घरेलु प्रो कबड्डी लीग में यूपी योद्धा के लिए खेलते है|

प्रदीप नरवाल एक शानदार रेडर है और उनके नाम प्रो कबड्डी लीग में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट बनाने का रिकॉर्ड है| प्रदीप इस लीग में 2017-18 में सर्वश्रेष्ठ रेडर का अवार्ड भी जीत चुके है|

प्रदीप नरवाल जब कभी भी दुसरे खेमे में रेड करने जाते है तो अपने विरोधी से बचने के लिए और पॉइंट्स बनाने के लिए वो डुबकी का इस्तेमाल करते है|

डुबकी एक ऐसी तकनीक है जिसमे खिलाड़ी अगर विरोधियों के बीच फस जाता है तो ऐसी स्थिति में अगर विरोधी के बीच में थोडा सा गैप बना हो तो वो तेजी से झुककर उसके बीच से निकल जाता है| इस तकनीक में प्रदीप नरवाल माहिर है इसलिए वो डुबकी किंग के नाम से विख्यात है|

प्रदीप नरवाल ने अपने शानदार खेल से पटना पाइरेट्स को 2015, 2016 और 2017 का विवो प्रो कबड्डी लीग का खिताब जिताया था| उन्हें 2016 और 2017 में लीग का सबसे मूल्यवान खिलाडी का खिताब भी मिला था|

प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन में प्रदीप नरवाल यूपी योद्धा के लिए खेलेंगे, यूपी योद्धा ने 1.65 करोड़ की बोली लगाकर प्रदीप को अपनी टीम में शामिल किया है|

Pradeep Narwal Childhood | प्रदीप नरवाल का बचपन

प्रदीप नरवाल का जन्म 16 फ़रवरी 1997 को हरयाणा के सोनीपत जिले के रिन्धाना गाँव में एक हिन्दू जाट परिवार में हुआ था| इनके पिता का नाम धरमबीर नरवाल और माँ का नाम बीरमती देवी है|

प्रदीप हरयाणा के सोनीपत से आते है जिसे भारत की कबड्डी राजधानी भी कहते है| बचपन में दुसरे खिलाड़ियों को देखकर प्रदीप का भी रुझान कबड्डी की और हो गया, जब वो केवल 7 साल के थे तो उनके चाचा रविन्द्र नरवाल ने उन्हें कबड्डी खिलाना शुरू कर दिया था|

प्रदीप ने अपना पहला बड़ा कबड्डी टूर्नामेंट अपने स्कूल की U-11 टीम की और से खेला, इसके बाद प्रदीप जब 12 साल के हुए तो उन्होंने हरयाणा कबड्डी अकादमी में दाखिला ले लिया |

अकादमी में प्रदीप को ट्रेनिंग नरेश अग्रवाल ने दी जो आज भी उनके कोच है, अकादमी में प्रदीप नरवाल ने कबड्डी के कई दाव पेंच सीखे जिनमे डुबकी भी एक है और आज वो इसी तकनीक के लिए मशहूर है|

Pradeep Narwal wife and Children | प्रदीप नरवाल की पत्नी और बच्चे

Pradeep Narwal Wife

प्रदीप नरवाल की शादी स्वाति बेनीवाल से हुयी है, इन दोनों की शादी 9 नवम्बर 2019 को हुयी थी| दोनों का एक छोटा बेटा भी है जिसका जन्म जून 2021 को हुआ, इसका नाम उन्होंने गर्वित नरवाल रखा है|

Pradeep Narwal Kabaddi Career | प्रदीप नरवाल का कबड्डी करियर

प्रदीप नरवाल के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि तब थी जब उन्हें 2016 के कबड्डी वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम में चुना गया| वो भारत की और से सबसे कम उम्र में कबड्डी वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाडी थे|

2016 के कबड्डी वर्ल्ड कप में प्रदीप नरवाल ने शानदार खेल दिखाया और भारत को वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| इस वर्ल्ड कप में प्रदीप ने कुल 47 रेड पॉइंट्स बनाये थे और सबसे ज्यादा पॉइंट्स बनाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में 5 वें स्थान पर रहे थे|

2017 की एशियन चैंपियनशिप में भी प्रदीप नरवाल ने शानदार खेल दिखाया जिसकी बदौलत भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 36-22 से हराया और एशियन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया|

Pro Kabaddi Career of Pradeep Narwal | प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी करियर

प्रदीप नरवाल ने अपने प्रो कबड्डी करियर की शुरुआत बंगलुरु बुल्स की और से पटना पाइरेट्स की खिलाफ किया था| उन्हें इस सीजन में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला और केवल 6 ही मैच खेले और 9 रेड पॉइंट्स बनाये|

प्रो कबड्डी लीग के तीसरे सीजन में प्रदीप नरवाल को पटना पाइरेट्स की टीम ने खरीद लिया और उन्होंने टीम को बिलकुल निराश नहीं किया| प्रदीप ने  कुल 121 रेड पॉइंट्स बनाये जिसकी बदौलत पटना पाइरेट्स ने अपना पहला खिताब जीता|

लीग के चौथे सीजन में प्रदीप में फिरसे शानदार खेल दिखाया और 16 मैचों में 133 रेड पॉइंट्स बनाये जिसकी बदौलत फाइनल में पटना पाइरेट्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर लगातार अपना दूसरा खिताब जीता|

प्रो कबड्डी लीग का पांचवां सीजन प्रदीप नरवाल के लिए बहुत ही ख़ास रहा जहाँ उन्होंने इतिहास बनाया, उन्होंने एक ही सीजन में कुल 369 रेड पॉइंट्स बना डाले और पटना पाइरेट्स को उसका लगातार तीसरा खिताब जिताया|

लीग का 6 वां और 7 वां सीजन भी प्रदीप के लिए काफी अच्छा रहा जहाँ उन्होंने 233 और 302 रेड पॉइंट्स बनाये लेकिन उनकी टीम इस बार खिताब नहीं जीत सकी और लीग स्टेज में ही बहार हो गयी|

2021 में लीग के 8वें  सीजन में प्रदीप नरवाल यूपी योद्धा की और से खेलेंगे, यूपी योद्धा ने प्रदीप नरवाल को प्रो कबड्डी लीग में अबतक की सबसे बड़ी कीमत 1.65 करोड़ रुपयों में ख़रीदा है|

Read Also

FAQs on Pradeep Narwal

प्रदीप नरवाल किस टीम से खेलते है? Pradeep Narwal Team Name

यूपी योद्धा (UP Yodha)

प्रदीप नरवाल की जर्सी नंबर क्या है? What is Pradeep Narwal Jersey Number ?

9

प्रदीप नरवाल के गाँव का क्या नाम है? What is Pradeep Narwal Village Name ?

रींधना (Rindhana)

प्रदीप नरवाल का जन्म कब हुआ? Pradeep Narwal Date of Birth

16 फ़रवरी 1997

प्रदीप नरवाल की उम्र क्या है ? What is Pradeep Narwal Age ?

25

प्रदीप नरवाल की हाइट क्या है ? What is Pradeep Narwal Height ?

5′ 10”

प्रदीप नरवाल की पत्नी का क्या नाम है? What is Pradeep Narwal Wife Name ?

स्वाति बेनीवाल (Swati Beniwal)

प्रदीप नरवाल के बेटे का क्या नाम है? What is Pradeep Narwal Son Name ?

नर्वित नरवाल (Narvit Narwal)

प्रदीप नरवाल की नेट वर्थ क्या है? What is Pradeep Narwal Net Worth ?

2 करोड़

प्रदीप नरवाल को यूपी योद्धा ने कितने में ख़रीदा? At what price UP Yodha bought Pradeep Narwal

1.65 करोड़

प्रदीप नरवाल एक जाने माने कबड्डी खिलाडी है जिन्होंने बड़ी कम उम्र में कबड्डी के खेल में अपना एक नाम बना लिया है, ये ही कारण है की आज वो कबड्डी में सबसे ज्यादा रकम पाने वाले खिलाडी है| उम्मीद है आपको आजके इस आर्टिकल Pradeep Narwal Biography in Hindi से प्रदीप नरवाल के बारे में काफी जानकारी मिली होगी, जानकारी अगर पसंद आई हो तो इसे आगे जरुर शेयर करे|

Leave a Comment