Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics in Hindi

Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics in Hindi

Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics in Hindi. Pal Pal Dil Ke Paas song is from the movie Blackmail (1973), starring Dharmendra, Raakhee Gulzar, Shatrughan Sinha. The song is sung by Kishore Kumar and lyrics are penned by Rajendra Kishan. Music is given by Kalyanji-Anandji.

SongPal Pal Dil Ke Paas
AlbumBlackmail (1973)
SingerKishore Kumar
Lyrics
MusicKalyanji-Anandji
Music LabelUniversal Music

Pal Pal Dil Ke Paas Lyrics in Hindi

पल पल दिल के पास
तुम रहती हो.
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो

जीवन मीठी प्यास ये कहती हो
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो

हर शाम आँखों पर
तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की
बारात ले आए

मैं सांस लेता हूँ
तेरी खुशबू आती है
एक महका महका सा
पैगाम लाती है
मेरे दिल कि धड़कन भी
तेरे गीत गाती है

पल पल दिल के पास
तुम रहती हो….

कल तुझको देखा था
मैने अपने आंगन में
जैसे कह रही थी तुम
मुझे बाँध लो बन्धन में

ये कैसा रिश्ता है
ये कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी
क्यूँ लगते अपने हैं 

मैं सोच मैं रहता हूँ
डर डर के कहता हूँ
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो….

तुम सोचोगी क्यूँ इतना
मैं तुमसे प्यार करूं
तुम समझोगी दीवाना
मैं भी इक़रार करूं
दीवानों की ये बातें
दीवाने जानते हैं

जलने में क्या मज़ा है
परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना
आ आ कर ख़्वाबों में…

पल पल दिल के पास
तुम रहती हो…
जीवन मीठी प्यास
ये कहती हो..
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो…

Read Also

Leave a Comment