Nomad Shubham Biography in Hindi, Age, Height, Income

Nomad Shubham Biography in Hindi. शुभम कुमार जो नोमैड शुभम के नाम से जाने जाते है एक जाने मानर यूट्यूबर और ट्रेवल ब्लॉगर है | बेहद कम समय में और बड़ी छोटी उम्र में शुभम कुमार एक जाने माने यूट्यूबर बन चुके है जिनकी वीडियोज को यूट्यूब पर बड़ी संख्या में देखा जाता है |

शुभम कुमार उर्फ़ नोमैड शुभम आज एक बहुत ही सफल यूट्यूबर है और सही मायनों में कई लोगों के के लिए एक प्रेरणा है | कई नये यूट्यूबर्स शुभम को फॉलो करते है और उनकी ही एक सफल यूट्यूबर बनना चाहते है | इस आर्टिकल में आपको शुभम के जीवन और उनके यूट्यूब सफ़र के बारे में काफी जानकारी मिलेगी |

Name Shubham Kumar
Nick NameNomad Shubham
ProfessionYouTuber and Vlogger
Date of Birth2 December 2002
Birth PlaceBihar, India
HometownBhagalpur, Bihar, India
Age19
Height5' 7''
Zodiac SignAries
ReligionHindu
NationalityIndian
Year Active2019-present

Nomad Shubham Biography in Hindi | नोमैड शुभम का जीवन परिचय

Nomad Shubham

शुभम कुमार उर्फ़ नोमैड शुभम का जन्म 2 दिसम्बर 2002 को बिहार के भागलपुर में एक छोटे से गाँव में हुआ था | शुभम के पिता एक अध्यापक है जबकि उनकी माँ एक गृहणी है |

शुभम ने अपनी स्कूल की शरुआती पढ़ाई लोकल सरकारी स्कूल से प्राप्त की है | दसवीं कक्षा पास करने के बाद शुभम कुमार जेईई की तैयारी करने अपने गाँव से कोटा चले गयी |

शुभम को बचपन से ही घुमने का शौक था और वो हमेशा से ही भारत समेत देश विदेश देखना चाहते थे | जेईई की तैयारी के समय ही शुभम ने भारत के अलग अलग हिस्सों में घूमना शुरू कर दिया था |

शुभम कुमार ने आखिरकार पढाई और अपने शौक के बीच अपने शौक को चुन लिया | ट्रैवलिंग के प्रति उनके जूनून और शौक की वजह से उन्होंने जेईई की तैयारी बीच में ही छोड़ दी |

शुभम जब केवल साल के 16 थे तब उन्होंने अपनी यात्रा शुरू कर दी | शुभम कुमार ने अपनी ट्रैवलिंग को ही अपना करियर बनाने का निश्चय किया और 5 जुलाई 2019 को नोमैड शुभम नाम से अपना यूट्यून चैनल शुरू किया |

Nomad Shubham YouTube Journey | नोमैड शुभम का यूट्यूब का सफ़र

Nomad Shubham

नोमैड शुभम यूट्यूब चैनल के सफ़र की शुरुआत 5 जुलाई 2019 को हुयी | शुभम ने शुरुआत में दुनिया के कई देशों में हिचहाईकिंग की, इसी तरह से उन्होंने हजारों किलोमीटर का सफ़र तय कर लिया और आज वो 40 से भी ज्यादा देशों में घूम चुके है |

जैसे जैसे शुभम अलग अलग देशों में सफ़र करने लगे वैसे ही उनके यूट्यूब सब्सक्राईबर्स बढ़ने लगे | लोगों को शुभम का कंटेंट पसंद आने लगा और वो साथ में उनके चैनल को सब्सक्राईब करने लगे |

अपने सफ़र के दौरान शुभम ने कई नए ट्रेवलर दोस्त बनाया जिसमे कई देशी विदेशी ट्रैवलर्स थे | शुभम की जैसे जैसे लोकप्रियता बढ़ने लगी उसकी गूंज भारत के राष्ट्रपति तक पहुँच गयी |

भारत के तबके राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शुभम का चैनल फॉलो किया करते थे | उन्होंने यहाँ तक की खुद शुभम से एक बार फ़ोन पर भी बात की | ये दर्शाता है की शुभम ने हाल के समय में अपने कितने फैन्स बनाये है |

शुभम कुमार आज भारत के सबसे सफल ट्रेवल विलागर बन चुके है | शुभम के चैनल पर आज 2.7 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद है और इनकी संख्या हर दिन तेजी से बढ़ रही है |

Nomad Shubham YouTube Income | नोमैड शुभम की यूट्यूब से इनकम

शुभम कुमार ने अपने ट्रैवलिंग के शौक को आज अपना करियर बना लिया है | वो आज एक प्रोफेशन यूट्यूबर है और यूट्यूब से ही अच्छी खासी इनकम करते है |

नोमैड शुभम चैनल पर रोजाना लाखों में व्यूज आते है जिससे वो अच्छी खासी इनकम करते है | शुभम रोजाना औसतन 12-30 हजार रूपये अपने चैनल से कमा लेते है |

शुभम की महीने की इनकम पांच लाख से भी अधिक है जिसे वो ज्यादातर ट्रैवलिंग में खर्च करते है | मौजूदा समय ने शुभम की नेट वर्थ तक़रीबन40 लाख है |

FAQs

नोमैड शुभम की डेट ऑफ़ बर्थ क्या है ? What is Nomad Shubham Date of Birth ?

2 2022

नोमैड शुभम की उम्र क्या है ? What is Nomad Shubham Age ?

19

नोमैड शुभम की हाइट क्या है ? What is Nomad Shubham Height ?

5′ 7”

नोमैड शुभम की इनकम क्या है ? What is Nomad Shubham Income ?

5 Lakh+

नोमैड शुभम की गर्लफ्रेंड कौन है ? Who is Nomad Shubham Girlfriend ?

नासत्या (Nastya)

Related Articles

Leave a Comment