Nitu Ghanghas Biography in Hindi, Age, Height, Career & More

Nitu Ghanghas Biography in Hindi. नीतू घनघस एक युवा भारतीय महिला मुक्केबाज है जो 48 किलोग्राम केटेगरी में खेलती है | नीतू घनघस दो बार की लाइट फ्लाईवेट चैंपियन रह चुकी है और कामनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीत चुकी है | नीतू अमेज़न प्राइम की विडियो इंडिया के तूफ़ान में भी दिख चुकी है |

NameNitu Ghanghas
ProfessionBoxing
Date of Birth19 October 2000
Birth PlaceDhanana, Bhiwani, Haryana
HometownDhanana, Bhiwani, Haryana
Age21
Height5' 4''
Weight48 Kg
College/UniversityChaudhary Bansi Lal University, Bhiwani, Haryana
ParentsFather - Jai Bhagwan

Mother - Mukesh Devi
SiblingsBrother - Akshit Kumar
Zodiac SignLibra
Religion Hindu
NationalityIndian
CoachJagdish Singh

Bhaskar Bhatt

Nitu Ghanghas Biography in Hindi | नीतू घनघस का जीवन परिचय

Nitu Ghanghas

नीतू घनघस का जन्म 19 अक्टूबर 200 को हरयाणा के भिवानी में स्थित धनना गाँव में एक जाट परिवार में हुआ था | नीतू के पिता जय भगवान हरयाणा विधानसभा में बिल मैसेंजर के तौर पर कार्यरत है | नीतू की माँ मुकेश देवी एक गृहणी है जबकि नीतू का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम अक्षित घनघस है |

नीतू घनघस को बचपन से ही बॉक्सिंग का शौक था जिस कारण उनके पिता उन्हें छोटी ही उम्र में हरयाणा में स्थित भिवानी बॉक्सिंग क्लब में ट्रेनिंग के लिए ले गए | इस बॉक्सिंग क्लब से विजेंद्र सिंह, पूजा रानी, विकास कृष्ण यादव, कविता चहल जैसे बॉक्सर्स निकले है |

नीतू घनघस के लिए रोजाना बॉक्सिंग क्लब ट्रेनिंग के लिए जाना आसन नहीं था क्यूंकि उन्हें रोजाना ढाई घंटे का सफ़र तय करना पड़ता था ऊपर से उनकी उम्र छोटी थी | ऐसे समय में नीतू के पिता ने हमेशा उनका साथ दिया और उन्हें प्रोत्साहित करते रहे |

नीतू के पिता ने यहाँ तक की अपनी सरकारी नौकरी को भी खतरे में डाल दिया था ताकि वो नीतू की ट्रेनिंग में कोई भी कमी ना हो | वो बिना पेय की छुट्टी लेकर नीतू के साथ ट्रेनिंग पर जाया करते थे और दोस्तों से उधार मांगकर घर चलाते थे |

साल 2015 में नीतू घनघस का एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ जहाँ पर उनकी गाडी एक ट्रेक्टर से टकरा गयी और उन्हें काफी गहरी चोटें आई | इस कारण से नीतू को काफी लम्बे समय तक बाहर बैठना पड़ा | नीतू ने 2016 में साईं नेशनल बॉक्सिंग अकादमी, रोहतक में अपनी ट्रेनिंग वापस से शुरू कर दी |

साल 2017 में नीतू घनघस ने अपने करियर का पहला बड़ा खिताब जीता जहाँ पर उन्होंने गुवाहाटी में आयोजित एआईबीए यूथ विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया | इसके बाद से नीतू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वो देश में सबसे प्रमुख महिला मुक्केबाजों में से एक है |

Nitu Ghanghas Career

नीतू घनघस ने अपने बॉक्सिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में की | शुरुआत में नीतू ने कई छेत्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिताएं में भाग लिया और कई खिताब जीते | नीतू को अपना पहला बड़ा राष्ट्रीय लेवल का खिताब जितने में काफी साल लग गए और उनका ये सपना 2017 में जाकर पूरा हुआ |

 नीतू ने 2017 में एआईबीए यूथ विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीता | इसके बाद नीतू ने में एशियन यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीता | साल 2019 में नीतू घनघस को कंधे में चोट लग गई जिस कारण से उन्हें पुरे दो सालों तक बॉक्सिंग से बाहर रहना पड़ा |

नीतू ने 2022 में धमाकेदार वापसी की और बुल्गारिया में आयोजित स्ट्रैंडजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल जीता | नीतू घनघस ने तब सुर्खियाँ बटोरी जब उन्होंने लीजेंडरी बॉक्सर मैरी कॉम को हराकर कामनवेल्थ खेलों में क्वालीफाई किया |

Nitu Ghanghas Commonwealth Gold Medal | नीतू घनघस का कामनवेल्थ गोल्ड मेडल

नीतू घनघस के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि तब आई जन उन्होंने बर्मिंघम कामनवेल्थ खेलों में 48 किलोग्राम केटेगरी में गोल्ड मेडल जीता | नीतू ने फाइनल में इंग्लैंड की डेमी जेड को बड़ी आसानी से हराया | नीतू पहली बार कामनवेल्थ खेलों में भाग ले रही थी और अपने पहले ही फाइनल में उन्होंने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता |

FAQs

नीतू घनघस का जन्मदिन कब है ? When is Nitu Ghanghas Birtday ?

19 अक्टूबर 2000

नीतू घनघस की उम्र क्या है ? What is Nitu Ghanghas Age ?

21

नीतू घनघस की हाइट क्या है ? What is Nitu Ghanghas Height ?

5′ 4”

नीतू घनघस किस वेट केटेगरी में बॉक्सिंग करती है ? Nitu Ghanghas does Boxing in which Weight Category ?

48 kg

नीतू घनघस के कोच कौन है ? Who is Nitu Ghanghas Coach

जगदीश सिंह और भास्कर भट्ट

Related Articles

1 thought on “Nitu Ghanghas Biography in Hindi, Age, Height, Career & More”

Leave a Comment