Nimrit Kaur Ahluwalia Biography in Hindi

Nimrit Kaur Ahluwalia Biography in Hindi. निम्रित कौर अहलुवालिया एक भारतीय टीवी अदाकारा है जो मुख्यतः हिंदी टीवी इंडस्ट्री में काम करती है | निम्रित एक मॉडल, लॉयर और एक सामाजिक कार्यकर्त्ता भी है | निम्रित कलर्स टीवी पर प्रसारित शो छोटी सरदारनी में निभाए गए मेहर कौर के किरदार के लिए जानी जाती है |

NameNimrit Kaur Ahluwalia
ProfessionActress, Model, Lawyer
Date of Birth11 December 1994
Birth PlaceNew Delhi, India
HometownNew Delhi, India
Age 27
Height5' 7''
SchoolSt. Mak's Sr. Sec. Public School, Meera Bagh, New Delhi
College/UniversityArmy Institute of Law, Mohali
ParentsFather - Surpal Singh Ahluwalia

Mother - Inderpreet Kaur Ahluwalia
SiblingsBrother - Arpit Singh Ahluwalia
Zodiac SignSagittarius
ReligionSikhism
NationalityIndian
DebutTV - Choti Sarrdaarni (2019)

Nimrit Kaur Ahluwalia Biography in Hindi | निम्रित कौर का जीवन परिचय

Nimrit Kaur Ahluwalia

निम्रित कौर अहलुवालिया का जन्म 11 दिसम्बर 1994 को दिल्ली में एक सिख परिवार में हुआ था | निम्रित के पिता सुरपाल सिंह अहलुवालिया भारतीय सेना में एक ऑफिसर है | निम्रित की माता इन्दरप्रीत कौर अहलुवालिया एक स्कूल प्रिंसिपल है | निम्रित कौर का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम अर्पित सिंह अहलुवालिया है और वो अमेरिका में पढाई कर रहा है |

निम्रित ने अपने स्कूल की पढाई दिल्ली के सैंट मार्क सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है | स्कूल के समय से ही निम्रित पढाई में काफी अच्छी रही है | वो 2011 में एशिया यूरोप फाउंडेशन के तहत स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इटली जा चुकी है | निम्रित कौर ने मोहाली के आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ से एलएलबी भी किया हुआ है |

एक्टिंग और मॉडलिंग के फील्ड में आने से पहले निम्रित कौर अहलुवालिया वकालत प्रैक्टिस कर चुकी है | निम्रित ने कई लॉ फर्म में इंटर्न के तौर पर काम किया है | निम्रित कौर एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ काम कर चुकी है | निम्रित महिला शशक्तिकरण के राष्ट्रीय मिशन में भी भाग ले चुकी है |

Nimrit Kaur Ahluwalia Career | निम्रित कौर अहलुवालिया का करियर

निम्रित कौर इन दिनों टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रही है लेकिन वो पिछले काफी सालों से थिएटर से जुडी हुयी है | निम्रित थिएटर के काफी नाटकों में हिस्सा ले चुकी है और उन्होंने दिल्ली के एटीलिएर स्कूल ऑफ़ ड्रामेटिक आर्ट्स से प्रशिक्षण लिया हुआ है |

काफी साल थिएटर करने के बाद निम्रित ने मॉडलिंग का रुख किया और 2018 में फेमिना मिस इंडिया मणिपुर का खिताब जीता | निम्रित कौर अहलुवालिया ने 2018 में ही द ग्रेट पेजेंट कम्युनिटी का द टिअरा क्वीन खिताब जीता |

लगातार ब्यूटी पेजेंट प्रतियोगिताएं जितने के बाद निम्रित को काफी म्यूजिक वीडियोस के ऑफर आने लगे | निम्रित कौर अहलुवालिया 2018 पहली बार बी प्राक के म्यूजिक विडियो मस्तानी में दिखी | इसके बाद 2019 में वो बैनेट दोसांझ के म्यूजिक विडियो सीरियस में दिखी |

निम्रित कौर अहलुवालिया में 2019 में अपना टीवी डेब्यू किया | निम्रित कलर्स के शो छोटी सरदारनी में मेहर कौर के किरदार में अविनेश रेखी की अपोजिट दिखी | निम्रित इन दिनों बिग बॉस सीजन 16 में दिखाई दे रही है | निम्रित बहुत ही जल्द हीरा मंडी के साथ वेब सीरीज में भी डेब्यू करने जा रही है |

Nimrit Kaur Ahluwalia Facts | निम्रित कौर अहलुवालिया से जुड़े फैक्ट्स

  • निम्रित पिछले 15 सालों से थिएटर्स में काम कर रही है |
  • निम्रित एक प्रशिक्षित जैज़ डांसर है |
  • निम्रित को घुमने का काफी शौक है |
  • निम्रित को जानवरों से काफी प्यार है और उनके पास खुदका पालतू जानवर भी है |
  • निम्रित एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है और वंचित बच्चों को पद्धति भी है |
  • निम्रित स्कूल के समय से ही स्पोर्ट्स से जुडी हुयी है और अपने स्कूल की बास्केटबॉल और एथलेटिक्स टीम का हिस्सा थी |

FAQs

निम्रित कौर अहलुवालिया की उम्र क्या है ? What is Nimrit Kaur Ahluwalia Age ?

27

निम्रित कौर अहलुवालिया की हाइट क्या है ? What is Nimrit Kaur Ahluwalia Height ?

5′ 7”

निम्रित कौर अहलुवालिया के माता पिता कौन है ? Who are Nimrit Kaur Ahluwalia Parents ?

निम्रित के पिता का नाम सुरपाल सिंह अहलुवालिया और माँ का नाम इन्दरप्रीत कौर अहलुवालिया है

निम्रित कौर अहलुवालिया कहाँ की रहने वाली है ? Where is Nimrit Kaur Ahluwalia From ?

नई दिल्ली

निम्रित कौर अहलुवालिया की बिग बॉस में सैलरी क्या है ? Nimrit Kaur Ahluwalia Big Boss Salary ?

8 लाख प्रति हफ्ता

Related Articles

Leave a Comment