Nikhat Zareen Biography in Hindi | निखत ज़रीन का जीवन परिचय

Nikhat Zareen Biography in Hindi. निखत ज़रीन एक भारतीय महिला मुक्केबाज है जो अन्तराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करती है | निखत उन चंद भारतीय महिला मुक्केबाजों में से एक है जिन्होंने विमेंस बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता है इसके साथ निखत कामनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है |

Nikhat Zareen Biography
NameNikhat Zareen
ProfessionBoxing
Date Of Birth4 June 1996
Birth PlaceNizamabad, Telangana
HometownNizamabad, Telengana
Age25
Height5' 7''
School Nirmala Hrudaya Girls High School, Nizamabad
CollegeA.V College, Hyderabad
Education QualificationsBachelor of Arts
ParentsFather - Md. Jameel Ahmed

Mother - Parveen Sultana
SiblingsSister - Anjum Meenaz
Zodiac SignVirgo
ReligionMuslim
NationalityIndian
CoachEmani Chiranjeevi

Nikhat Zareen Biography in Hindi | निखत ज़रीन का जीवन परिचय

nikhat zareen

निखत ज़रीन एक युवा भारतीय महिला मुक्केबाज है जिन्होंने अपनी आक्रामक बॉक्सिंग से हर किसी को प्रभावित किया है | निखत हिम्मत और लगन की एक जीती जागती मिसाल है जिन्होंने सामाजिक पूर्वाग्रह से लड़ते हुए, अपनी चोटों से जूझते हुए अपना लोहा मनवाया है |

निखत का जन्म 4 जून 1996 को तेलंगाना की निज़ामाबाद में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था | निखत चार बहनों में तीसरी है, उनकी डो बड़ी बहनें है जो की डॉक्टर्स है और एक छोटी बहन है जो बैडमिन्टन खेलती है |

निखत ने अपनी स्कूल की पढाई निज़ामाबाद में ही स्थित हृदया गर्ल्स हाई स्कूल से की है | निखत ने हैदराबाद में स्थित ऐ. वी कॉलेज से आर्ट्स में अपना ग्रेजुएशन किया हुआ है |

निखत के पिता मोहम्मद जमील खुद एक पूर्व फुटबॉलर और क्रिकेट खिलाडी थे | वो हमेशा से ही चाहते थे की उनकी चार बेटियों में से कोई एक खेलों में अपना करियर बनाये | युवा निखत ने दौड़ को अपना करियर चुना था और यहाँ तक की वो स्प्रिंट इवेंट में स्टेट चैंपियन तक रह चुकी है |

निखत के करियर में एक बड़ा मौका तब आया जब निखत में रनिंग छोड़ बॉक्सिंग की ओर रुझान किया | निखत ने अपने चाचा शम्शामुद्दीन की सलाह पर बॉक्सिंग में हाथ आजमाना शुरू किया | शम्शामुद्दीन खुद एक बॉक्सिंग कोच थे और निखत को बॉक्सिंग की ट्रेंनिंग दिया करते थे |

निखत की माँ परवीन सुल्ताना निखत की बॉक्सिंग करने के खिलाफ थी, वो चाहती थी की निखत बॉक्सिंग छोड़ दे | एक मुस्लिम परिवार से आने की वजह से निखत पर एक सामाजिक दबाव भी था, क्यूंकि बॉक्सिंग जैसे खेलों में छोटे शॉर्ट्स पहनने होते थे जिस वजह से खुदके परिवार और आस पड़ोस के लोग लड़कियों को ना खिलाने की सलाह देते थे |

लेकिन निखत की पिता ने मोहम्मद जमील ने इन बातों की चिंता कभी नहीं की और निखत को हमेशा सपोर्ट किया | निखत की पिता सऊदी अरब में काम किया करते थे लेकिन निखत की पढाई और खेलों में ध्यान देने के लिए वो सऊदी अरब छोड़कर निज़ामाबाद आ गए |

Nikhat Zareen Boxing Career | निखत ज़रीन का बॉक्सिंग करियर

निखत जब केवल 13 साल की थी तब वो विशाखापट्नम ने स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में भर्ती हुयी जहाँ पर निखत ने आई. वी राव से ट्रेनिंग ली | निखत ज़रीन ने बॉक्सिंग में अपने आगमन की सुचना 2010 में इरोड में आयोजित नेशनल सुब जूनियर मीट में गोल्ड मैडल जीतकर दी |

निखत की अगली बड़ी कामयाबी अगले साल 2011 में आई जब उन्होंने तुर्की में आयोजित AIBA विमेंस जूनियर एंड यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता | निखत ने 2014 में बुल्गारिया में आयोजित यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता |

निखत की अगली बड़ी कामयाबी 2015 में आई जब उन्होंने असम में आयोजित 16वीं सीनियर वुमन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता | निखत ने जलंधर में हुयी आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बेस्ट बॉक्सर का खिताब भी जीता |

इसी टूर्नामेंट के फाइनल में निखत ज़रीन को कंधे पर चोट लग गयी और उन्हें लंबे समय तक रिंग से बाहर रहना पड़ा | निखत ने 2019 में बुल्गारिया में आयोजित स्ट्रैंडजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार वापसी की | इस्सके बाद उस्सी साल निखत ने थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट का ख़िताब जीता |

निखत ने एक बार फिर 2022 में सोफ़िया में आयोजित स्ट्रैंडजा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता | निखत के करियर की सबसे बड़ी कामयाबी 19 मई 2022 को आई जब उन्होंने विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब जीता |

निखत ज़रीन के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक कामनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जितना भी है | निखत ने बर्मिंघम कामनवेल्थ खेलों में 50 किलोग्राम केटेगरी में गोल्ड मेडल जीता |

Nikhat Zareen Women’s World Boxing Championship

19 मई 2022 को निखत ज़रीन के बॉक्सिंग करियर का एक यादगार अवसर था जब उन्होंने तुर्की में आयोजित विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब जीता | निघत ने फाइनल में 6 बाउट में थाईलैंड की बॉक्सर जित्पोंग जुटामस को हराया |

निखत ये कारनामा करने वाली पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर बनी | उनसे पहले ये कारनामा मैरी कॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010, 2018 ), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006), लेखा केसी (2008) कर चुकी है |

Nikhat Zareen and Mary Kom Controversy | निखत ज़रीन और मैरी कॉम का विवाद

निखत ज़रीन और मैरी कॉम के बीच हुआ विवाद भारतीय बॉक्सिंग के सबसे विवादित पलों में से एक है | दरअसल इस विवाद की शुरुआत 2019 में हुयी जब वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रायल चल रहे थे |

निखत इस ट्रायल में भाग लेने के लिए हैदराबाद से दिल्ली आई हुयी थी लेकिन उन्हें तब निराशा हुयी जब उन्हें पता चला की मैरी कॉम को उनकी मौजूदा फॉर्म के आधार पर इस प्रतियोगिता के लिए पहले ही चुन लिया गया है |

निघत और मैरी कॉम के बीच के विवाद ने तब ज्यादा कडवाहट ले ली जब 2020 में 2019 वाली घटना दोबारा दोहराई गयी | दरअसल मैरी कोम को वुहान में होने वाले एशियाई ओलम्पिक क्वालीफायर्स में डायरेक्ट एंट्री दे दी गयी |

किसी भी खिलाड़ी को ओलम्पिक क्वालीफायर्स में तब चुना जाता है जब उसने वर्ल्ड चैंपियनशिप में या तो स्वर्ण जीता हो या रजत पदक | मैरी कॉम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था इसलिए उन्हें डायरेक्ट नहीं चुना जा सकता था |

इस बात के विरोध में निघत ने खेल मंत्री को एक पत्र लिखा जिसमे निघत ने मैरी कोम के खिलाफ एक ट्रायल मैच की मांग की | इसके बाद बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ने निघत और मैरी कॉम के बीच एक मैच आयोजित करवाया |

इस मैच में मैरी कॉम ने निघत ज़रीन को 9-1 से हराया, हालाकि इस मैच में लोगों ने और निघत के साथियों ने निघत के खिलाफ बेईमानी करने का आरोप लगाया | इस मैच की वजह से मैरी कॉम निघत से काफी नाराज भी थी और उन्होंने मीडिया में निघत की काफी आलोचना भी की |

FAQs

निखत ज़रीन का जन्मदिन कब है ? Nikhat Zareen Date of Birth

4 जून 1996

निखत ज़रीन की उम्र क्या है ? Nikhat Zareen Age

25

निखत ज़रीन की हाइट क्या है ? Nikhat Zareen Height

5′ 7”

निखत ज़रीन के पिता का क्या नाम है ? Nikhat Zareen Father Name

मोहम्मद जमील

निखत ज़रीन की माँ का क्या नाम है ? Nikhat Zareen Mother Name

परवीन सुल्ताना

निखत ज़रीन कहाँ की रहने वाली है ? Nikhat Zareen Native Place

निज़ामाबाद, तेलंगाना

निखत ज़रीन के कोच का क्या नाम है ? Nikhat Zareen Coach

इमानी चिरंजीवी

Related Articles

Leave a Comment