Neeharika Roy Biography in Hindi | नीहारिका रॉय का जीवन परिचय

Neeharika Roy Biography in Hindi. नीहारिका रॉय एक उभरती हुयी युवा टीवी अदाकारा है जो प्यार का पहला नाम राधा मोहन, तेरा यार हूँ मैं जैसे टीवी धारावाहिकों में निभाए गए अपने किरदारों के लिए जानी जाती है |

Neeharika Roy Biography
NameNeeharika Roy
ProfessionActress and Model
Date of Birth9 November 2022
Birth PlaceMumbai
HometownMumbai
Age19
Height5' 4'''
SchoolDanyan Ganga Education Trust School
ParentsFather - Mihir Roy

Mother - Dolan Roy
SiblingsNot Known
Zodiac SignScorpio
ReligionHindu
NationalityIndian
DebutFilm - Saat Kadam (2016)

TV - Bharat Ka Veer Putra - Maharana Pratap (2013)

Neeharika Roy Biography in Hindi | नीहारिका रॉय का जीवन परिचय

Neeharika Roy

नीहरका रॉय एक युवा अदाकारा है जो मुख्यतः हिंदी टीवी सीरियल में काम करती है | नीहारिका का जन्म 9 नवम्बर 2002 को मुंबई में हुआ था | नीहारिका के पिता का नाम मिहिर रॉय और माँ का नाम डोलन रॉय है |

नीहारिका ने अपने स्कूल की पढाई दंयाँ गंगा एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल से की है | स्कूल के समय से ही नीहारिका को एक्टिंग में बहुत रूचि थी | वो हमेशा स्कूल में होने वाले नाटकों और डांस प्रतियोगिताएं में भाग लेती थी |

एक्टर बनने का सपना नीहारिका ने बचपन से ही देखा था, जब वो चौथी कक्षा में थी तभी से उन्होंने ऑडिशन देने शुरू कर दिए थे | नीहारिका को बाल कलाकार के रूप में कुछ छोटे मोटे रोल भी मिले |

लेकिन जैसे जैसे निहारिका बड़ी होने लगी उन्हें कुछ ख़ास काम नहीं मिला, इस वजह से नीहारिका को तनाव होने लगा | इसकी जानकारी नीहारिका ने एक इंटरव्यू के दौरान दी, उन्होंने बताया की एक समय उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था |

नीहारिका को लगने लगा की उन्होंने एक्टिंग का प्रोफेशन गलत चुन लिया है और उन्हें अपनी पढाई पर ध्यान देना चाहिए | लेकिन फिर निहारिका को 2020 में सब टीवी का शो तेरा ये हूँ मैं ऑफर हुआ, ये शो काफी लोकप्रिय हुआ |

इस शो में नीहारिका को काफी पसंद किया गया और ये शो भी काफी लोकप्रिय हुआ | इस शो से नीहारिका को एक पहचान मिल गयी, ये ही कारण था की इस शो के बंद होते ही नीहारिका को प्यार का पहला नाम राधा मोहन तुरंत मिल गया |

नीहारिका कई टीवी विज्ञापनों में भी काम कर चुकी है जिसमे प्रमुख है बॉडी कोड, पॉवर गम्मिज, मैक्स प्रोटीन आदि | नीहारिका भगवान् गणेश और बाल गोपाल की भी बहुत बड़ी भक्त है |

Neeharika Roy Career | नीहारिका रॉय का करियर

Neeharika Roy TV Serial

नीहारिका रॉय ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में सोनी टीवी के शो भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप में एक बाल कलाकार के तौर पर की | इस शो में नीहारिका ने सौभाग्यवती का किरदार निभाया |

नीहारिका रॉय 2016 में लाइफ ओके के शो सावधान इंडिया के एक एपिसोड में भी दिखाई दी | नीहारिका के करियर का सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब उन्हें 2020 में सब टीवी का शो तेरा यार हूँ मैं ऑफर हुआ |

इस शो में नीहारिका रॉय ने त्रिशला बंसल का किरदार निभाया जो दर्शकों को काफी पसंद आया | इस शो से निहारिका को एक पहचान दिलाई | इस दिनों नीहारिका जी टीवी के शो प्यार का पहला नाम राधा मोहन में राधा वशिष्ट का किरदार निभा रही है |

इस शो में नीहारिका शब्बीर अहलुवालिया के विपरीत किरदार में है | इस शो के टीवी पर आने के बाद से ही दर्शकों को इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई है | इस शो में नीहारिका के काम की भी काफी तारीफ़ हुई है |

Neeharika Roy Films

नीहारिका रॉय 2016 की फिक्शनल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म सात कदम में भी काम कर चुकी है | हालाकि इस फिल्म में नीहारिका का बस एक छोटा सा किरदार था |

FAQs

नीहारिका रॉय का जन्मदिन कब है ? Neeharika Roy Date of Birth

9 नवम्बर 2002

नीहारिका रॉय की उम्र क्या है ? Neeharika Roy Age

19

नीहारिका रॉय की हाइट क्या है ? Neeharika Roy Height

5′ 4”

नीहारिका रॉय के पिता का क्या नाम है ? Neeharika Roy Father Name

मिहिर रॉय

नीहारिका रॉय की माँ का क्या नाम है ? Neeharika Roy Mother Name

डोलन roy

Related Articles

Leave a Comment