Mukesh Choudhary Biography, Age, Height, Career & More

Mukesh Choudhary Biography in Hindi | मुकेश चौधरी का जीवन परिचय

मुकेश चौधरी एक उभरते हुए बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज है जो महाराष्ट्र और आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते है | इस आर्टिकल से आपको जानने को मिलेगा की कैसे भीलवाड़ा की गलियों में खेलते हुए मुकेश आईपीएल जैसे टूर्नामेंट तक पहुंचे |

Mukesh Choudhary Biography
NameMukesh Choudhary
ProfessionCricketer
RoleBowler
Bowling StyleLeft Arm Medium
Bowling StyleLeft Hand Bat
Date of Birth16 July 1996
Birth PlacePardodas, Bhilwara Rajasthan
Hometown Pardodas, Bhilwara Rajasthan
Age 25
Height5' 9''
ParentFather - To be updated
Mother - To be updated
Zodiac SignCancer
ReligionHindu
NationalityIndian
Teams Maharashtra, Chennai Super Kings

Mukesh Choudhary Biography in Hindi | मुकेश चौधरी का जीवन परिचय

Mukesh Choudhary

मुकेश चौधरी का जन्म राजस्थान के भीलवाडा के पर्दोदास में 16 जुलाई 1996 को हुआ था | भीलवाडा राजस्थान में एक छोटी सी जगह है जहाँ क्रिकेट की कोई मूलभूत सुविधा तक नहीं है |

मुकेश को बचपन से ही क्रिकेट का काफी शौक था, 15 साल की उम्र तक मुकेश टेनिस बॉल से खेला करते थे | मुकेश भीलवाड़ा में होने वाले छोटे मोटे टेनिस बॉल टूर्नामेंट में खेला करते थे |

पर मुकेश हमेशा से ही कुछ बड़ा करना चाहते थे, टेनिस बॉल से अपने भीलवाडा में तो मुकेश ने अपनी पहचान बना ली थी लेकिन वहां क्रिकेट का कोई भविष्य नहीं था |

फिर आया 2013 का आईपीएल, चेन्नई सुपर किंग्स ने वो आईपीएल जीत लिया | मुकेश तब केवल 17 साल के थे, उन्होंने उसी दिन निश्चय कर लिया की वो क्रिकेट में कुछ बड़ा करेंगे |

मुकेश चौधरी ने भीलवाडा छोड़ने का निश्चय कर लिया, मुकेश को अपनी काबिलियत पर काफी विश्वास था | मुकेश का मानना था की उनमे इतनी तो काबिलियत है की वो आईपीएल में किसी टीम के नेट बॉलर तो बन सकते है |

मुकेश ने जैसे तैसे अपने माता पिता को मनाया और भीलवाडा से महाराष्ट्र आ गए | केवल 17 साल की उम्र ने मुकेश ने क्रिकेट के लिए अपने घर से दूर आ गए, ये बताने के लिए ही काफी है की उनमे कितना जूनून है |

अगर आप कोई सपना देखते हाई तो उसके लिए कुछ भी कर गुजरना, ये बात मुकेश पर काफी सटीक बैठती है | महाराष्ट्र आकर मुकेश ने एक क्रिकेट अकादमी को ज्वाइन कर लिया |

मुकेश चौधरी ने काफी मेहनत की, काफी पसीना बहाया और आख़िरकार चार सालों की म्हणत के बाद उन्हें महाराष्ट्र के लिए घरेलु क्रिकेट में खेलने को मिला | आज मुकेश अपनी मेहनत के ही दम पर आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखा रहे है|

Mukesh Choudhary Career | मुकेश चौधरी का करियर

Domestic Career

मुकेश चौधरी ने महाराष्ट्र के लिए घरेलु क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत 2017 में की | मुकेश ने महाराष्ट्र के लिए पहला रणजी मैच रेलवे के खिलाफ पुणे में 9 नवम्बर 2017 को खेला |

मुकेश ने महाराष्ट्र के लिए अपना पहला लिस्ट ए मैच विजय हजारे ट्राफी में ओडिशा के खिलाफ वड़ोदरा में 7 अक्टूबर 2019 को खेला | मुकेश ने अपना पहला टी 20 मैच सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में रेलवेज के खिलाफ चंडीगढ़ में 8 नवम्बर 2019 को खेला था |

IPL Career

घरेलु टी20 मैचों में अच्छे प्रदर्शन की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने मुकेश को आईपीएल के ऑक्शन में 20 लाख की बेस प्राइस में ख़रीदा, चेन्नई की टीम में मुकेश को महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाडी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिला |

मुकेश चौधरी ने 28 मार्च 2022 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना पहला आईपीएल मैच खेला | शुरू के कुछ मैचों में मुकेश की गेंदबाजी साधारण रही थी लेकिन धीरे धीरे मुकेश ने अपनी गेंदबाजी की काबिलियत दिखानी शुरू की और सभी को प्रभावित किया |

FAQs

मुकेश चौधरी की उम्र क्या है ? Mukesh Choudhary Age

25

मुकेश चौधरी की हाइट क्या है ? Mukesh Choudhary Height

5′ 9”

मुकेश चौधरी की आईपीएल प्राइस क्या है ? Mukesh Choudhary IPL Price

20 लाख

मुकेश चौधरी कहाँ के रहने वाले है ? Mukesh Choudhary Native Place

भीलवाडा, राजस्थान

Related Articles

1 thought on “Mukesh Choudhary Biography, Age, Height, Career & More”

Leave a Comment