Mili Box Office Collection : पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर पायी मिली

Mili Box Office Collection

Mili Box Office Collection : मिली फिल्म की रिलीज़ के साथ जहान्वी कपूर (Jhanvi Kpoor) ने ये साबित कर लिया है की वो अभिनेत्री के तौर पर हर फिल्म के साथ परिपक्व हो रही है | पूरी फिल्म में जहान्वी कपूर अपने अभिनय की चाप छोड़ने में कामयाब हुयी है |

मिली जहान्वी कपूर की हाल के समय में ये तीसरी महिला प्रधान फिल्म है | इससे पहले वो “गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल” और “गुडलक जैरी” जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है | मिली में जहान्वी कपूर का अभिनय दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहा है |

मिली 2019 की सफल मलयालम फिल्म “हेलेन” की हिंदी रीमेक है और जहान्वी कपूर के करियर के तीसरी रीमेक है | इस फिल्म में जहान्वी कपूर अपने अभिनय से ओरिजिनल फिल्म के साथ न्याय करने में सफल रही है |

फिल्म की कहानी देहरादून की एक लड़की मिली की है जो एक दिन कनाडा जाकर बतौर नर्स अपने करियर बनाना चाहती है | फिल्म के पहले आधे घंटे में मिली के किरदार को दिखाने का प्रयास किया गया है की वो एक ऐसी लड़की है जो मंदिर जाती है, एक बर्गर सेंटर में काम करती है और साथ में बॉयफ्रेंड के साथ मिली के रिलेशन को दिखाया गया है |

लेकिन फिल्म की कहानी तब रफ़्तार पकडती है जब एक दिन मिली जिस जगह काम करती है वहां गलती से एक दीप फ्रीजर में बंद हो जाती है | वहां मिली को सुनने और बचाने वाला कोई नहीं होता है | फिल्म के इस हिस्से में मिली को अपने जीवन के लिए संघर्ष करते हुए दिखाया गया है जिसे निर्देशक ने शानदार तरीके से दर्शाया है |

फिल्म में जहान्वी कपूर ने अपने अभिनय से हर किसी को प्रभावित किया है | वो इस फिल्म की सही मायनों में हीरो है | वो पूरी फिल्म को अपने कंधो पर लेकर चली है | इस फिल्म में बाकी सारे कलाकार सहायक कलाकार ही दिखे है और वो कुछ ज्यादा योगदान नहीं दे पाए |

पहले दिन फिल्म को नहीं मिली कामयाबी (Mili Box Office Collection Day 1)

मिली की कहानी की बात करे तो ये आपका ध्यान खींचती है और जहान्वी कपूर का अभिनय आपको बांधे रखता है | लेकिन सबके बाद भी फिल्म को पहले दिन कुछ ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है | पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तक़रीबन 50 लाख का ही कलेक्शन कर सकी | हालाकि फिल्म को ज्यादा स्क्रीन्स भी नहीं मिली है और ये 400-450 स्क्रीन्स पर ही रिलीज़ हुयी है | इसके अलावा हुमा कुरैशी (Huma Kureshi) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की “डबल एक्सेल” और कैटरिना कैफ (Katrina Kaif) की “फ़ोन भूत” जैसी फिल्मों का साथ में रिलीज़ होना भी इसके पहले दिन कम कलेक्शन का कारण रहा |

इन्हें भी पढ़े

Leave a Comment