Kuldeep Sen Biography in Hindi | कुलदीप सेन का जीवन परिचय

Kuldeep Sen Biography in Hindi. कुलदीप सेन दायें हाथ के एक युवा उभरते हुए तेज गेंदबाज है जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते है |

Kuldeep Sen Biography
Name Kuldeep Sen
ProfessionCricketer
Playing RoleBowler
Bowling Style Right Arm Fast
Batting StyleRight Hand Bat
Date of Birth22 October 1996
Birth PlaceRewa, Madhya Pradesh
HometownRewa, Madhya Pradesh
Age25
Height5' 10''
ParentsFather - Rampal Sen

Mother - Geeta Sen
Siblings4 Siblings
Zodiac SignLibra
ReligionHindu
NationalityIndian
TeamsMadhya Pradesh, Rajasthan Royals

Kuldeep Sen Biography in Hindi | कुलदीप सेन का जीवन परिचय

कुलदीप सेन मध्यप्रदेश के एक युवा तेज गेंदबाज है जो घरेलु क्रिकेट में मध्यप्रदेश और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते है | कुलदीप सेन दायें हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज है |

कुलदीप सेन एक अच्छे गेंदबाज के साथ एक तेज तर्रार फील्डर भी है और फील्ड पर एक लाइव वायर की तरह होते है | कुलदीप आज के युवा खिलाडियों ही की तरह बहुत ही फिट और फुर्तीले है खिलाडी है |

कुलदीप सेन का जन्म 22 अक्टूबर 1996 को मध्यप्रदेश के रेवा जिले के हरिहरपुर गाँव में हुआ था | कुलदीप सेन एक बेहद ही गरीब परिवार परिवार से आते है, ये ही कारण था की उनके परिवार वाले नहीं चाहते थे की वो क्रिकेट खेले |

कुलदीप सेन के पिता रामपाल सेन पेशे से एक नाई है और अपनी सैलून की दूकान चलते है | कुलदीप की माँ गीता सेन एक गृहणी है | कुलदीप सेन अपने पांच भाई बहनों ने तीसरे नंबर के है |

कुलदीप को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था और उन्होंने तभी क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने का सोच लिया था लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उनके माता पिता नहीं चाहते थे की वो क्रिकेट में ध्यान दे |

उनके माता पिता चाहते थे की वो पढाई पर ध्यान दे और कोई अच्छी नौकरी करे लेकिन कुलदीप ने मन बना लिया था की वो क्रिकेटर ही बनेंगे इसलिए जब वो नौवीं क्लास में थे तो उनके पिता ने उनका दाखिला क्रिकेट अकादमी में करा दिया |

कुलदीप ने इसके बाद काफी मेहनत की और विपरीत परिस्थितियों के बाद भी डटे रहे, उनके शुरूआती क्रिकेट सफ़र में उनके स्थानीय कोच ने उनकी काफी मदद की |

ये कुलदीप सेन की प्रतिभा ही थी की बहुत ही जल्द उनका चयन मध्यप्रदेश की टीम में हो गया जहाँ उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया जिसके बाद उन्हें आईपीएल में राजस्थान की ओर से खेलने का मौका मिला जहाँ वो आज संजू सैमसन, जाश बटलर जैसे खिलाडियों के साथ खेल रहे है |

कुलदीप सेन जब पहली बार आईपीएल में खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा रहे थे तब उनके पिता रेवा में अपने सलून में लोगों के बाल काट रहे थे | उनके पास तब भी अपना खुद का फ़ोन नहीं था और उन्हें कुलदीप की कोई भी जानकारी दूसरों के फ़ोन से मिलती थी |

कुलदीप सेन उस बात की जीती जागती मिसाल है की अगर आप में हुनर है और मेहनत करने का जज्बा है तो कैसी भी विपरीत परस्थिति हो आपको एक दिन सफलता जरुर मिलती है |

Kuldeep Sen Career | कुलदीप सेन का करियर

कुलदीप सेन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत तमिलनाडु के खिलाफ 1 नवम्बर 2018 की, अपने पहले ही मैच में से कुलदीप सेन से सभी को प्रभावित कर दिया था |

कुलदीप सेन तब ज्यादा चर्चा में आये जाब पंजाब के खिलाफ एक मैच के दौरान उन्होंने 5 विकेट लिए और मैच में कुल 7 विकेट्स चटकाए, उस पुरे रणजी सीजन में कुलदीप ने 8 मैचों में 24 विकेट्स लिए थे |

कुलदीप सेन ने अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत त्रिपुरा के खिलाफ 25 नवम्बर 2019 की, कुलदीप का लिस्ट ए करियर कुछ ख़ास नहीं रहा है और उन्होंने अभी तक सिर्फ 5 मैच ही खेले है जिसमे उन्होंने 4 विकेट लिए है |

कुलदीप सेन ने आपने टी20 करियर की शुरुआत मुंबई के खिलाफ 24 फ़रवरी 2019 को की | टी20 क्रिकेट में कुलदीप का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है जिसके बाद ही काफी आईपीएल टीमों की नजर उनपर पड़ी |

आईपीएल ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने कुलदीप को 20 लाख की बेस प्राइस में ख़रीदा | कुलदीप को अपना पहला आईपीएल मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेलने को मिला |

अपने पहले ही मैच में कुलदीप सेन हीरो बनकर निकले और अपनी टीम को आखिरी ओवर में मैच जिताया | आईपीएल के दौरान कुलदीप ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है औएर वो राजस्थान के प्रमुख गेंदबाज के तौर पर उभरे है |

Kuldeep Sen Facts | कुलदीप सेन से जुड़े फैक्ट्स

  • कुलदीप सेन मध्यप्रदेश के रेवा के रहने वाले है |
  • कुलदीप सेन अपनी फिटनेस पर काफी काम करते है और घंटो जिम में बिताते है |
  • कुलदीप सेन एक बहुत ही सामान्य परिवार से अआते है, उनके पिता एक नाई है |
  • घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण कुलदीप के माता पिता नहीं चाहते थे की कुलदीप क्रिकेट खेले क्यूंकि वो उनकी क्रिकेट ट्रेनिंग का खर्चा नहीं उठा सकते थे |
  • कुलदीप सेन को राजस्थान ने 20 लाख रुपयों में ख़रीदा है |

FAQs

कुलदीप सेन का जन्मदिन कब है ? Kuldeep Sen Birthday

22 अक्टूबर 1996

कुलदीप सेन की उम्र कितनी है ? Kuldeep Sen Age

25

कुलदीप सेन के पिता का क्या नाम है ? Kuldeep Sen Father Name

रामपाल सेन

कुलदीप सेन की मान का क्या नाम है ? Kuldeep Sen Mother Name

गीता सेन

कुलदीप सेन कहाँ के रहने वाले है ? Kuldeep Sen Native Place

रेवा, मध्यप्रदेश

कुलदीप सेन की हाइट क्या है ? Kuldeep Sen Height

5′ 10”

Related Articles

Leave a Comment