KM Asif Biography, Age, Height, IPL Career & More

KM Asif Biography in Hindi | के एम आसिफ का जीवन परिचय

KM Asif Biography
NameKM Asif
ProfessionCricketer
Bowling StyleRight Arm Medium
Batting StyleRight Hand Bat
Date of Birth 24 July 1993
Birth PlaceEdavanna, Malappuram, Kerala
Age29
Height5' 8''
SchoolGV Raja Sports School, Thiruvananthapuram
Zodiac SignLeo
ReligionIslam
NationalityIndian
Jersey Number24
TeamsKerala, Chennail Superkings
Coach Biju George

KM Asif Biography in Hindi | के एम आसिफ का जीवन परिचय

KM Asif

कठिनाईयों के बीच लगातार मेहनत करके सफलता पाने की जीती जागती मिसाल है के एम आसिफ, केरल का ये गेंदबाज कई लोगों के लिए एक मिसाल है की जीवन में कोई भी कठिनाई हो कभी हार नहीं माननी चाहिए |

के एम आसिफ का जन्म केरल के मल्लापुरम के एदावान्ना में 24 जुलाई 1993 को हुआ था| के एम आसिफ के पिता एक दिहाड़ी मजदुर थे जबकि उनकी माँ लोगों के घरों में काम करती थी|

के एक आसिफ का एक छोटा भाई है जो मानसिक रूप से सही नहीं है, उनकी एक बहन भी है जिसकी काफी सालों पहले दिमाग की सर्जरी हुयी थी जिसके बाद से वो भी काफी परेशानियों में रही है |

आसिफ को क्रिकेट से बहुत लगाव रहा है लेकिन घर की आर्थिक स्थिति कभी सही नहीं थी जिसकी वजह से वो क्रिकेट की सही तरह से ट्रेनिंग नहीं ले पाए थे और परिवार की आर्थिक सहायता के लिए काम भी करना पड़ता था |

के एम आसिफ ने 2016 में दुबई में एक स्टोरकीपर का भी काम किया था| उन्होंने यूएई की राष्ट्रीय टीम में ओपन ट्रायल भी दिया था लेकिन उनका चुनाव नहीं हो पाया था जिसके बाद वो भारत लौट आये |

KM Asif Cricket Career | के एम आसिफ का क्रिकेट करियर

के एम आसिफ का घरेलु क्रिकेट में कोई बहुत बड़ा तजुर्बा नहीं है, उन्होंने किसी भी तरह की ऐज क्रिकेट नहीं खेली है | वो पहली बार एक तेज गेंदबाजी के ट्रायल के समय सबकी नजरों में आये थे |

आसिफ ने पहली बार केरल की ओर से किसी बड़ी प्रतियोगिता में भाग 2017-18 में जोनल टी20 लीग लिया था| उस टूर्नामेंट में उन्होंने 2 मैचो में 5 विकेट लिए थे और केरल की ओर से सयुंक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे |

के एम आसिफ ने 12 जनवरी 2018 को गोवा के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला वही 9 फ़रवरी 2018 को उन्होंने केरल की ओर से हिमांचल प्रदेश के खिलाफ विजय हजारे ट्राफी में अपना पहला लिस्ट ए मैच खेला |

आसिफ ने अपना फर्स्ट क्लास का डेब्यू दिल्ली के खिलाफ 9 दिसम्बर 2019 को रणजी ट्राफी में किया| के एम आसिफ 2019-20 की विजय हजारे ट्राफी में केरल की ओर से सयुंक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे |

KM Asif IPL Career | के एम आसिफ का आईपीएल करियर

आसिफ को 2018 के आईपीएल ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने ख़रीदा था, उन्होंने अपना पहला आईपीएल का मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेला था| आईपीएल के 2022 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने उन्हें 20 लाख की बेस प्राइस में दोबारा खरीद लिया | आसिफ महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन है |

FAQs

के एम आसिफ का पूरा नाम क्या है? What is KM Asif Full Name ?

मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif)

के एम आसिफ की उम्र क्या है? What is KM Asif Age ?

29

के एम आसिफ की हाइट क्या है? What is KM Asif Height ?

5′ 8”

के एम आसिफ किस आईपीएल टीम से खेलते है? KM Asif Plays for which IPL Team ?

चेन्नई सुपरकिंग्स

Related Article

2 thoughts on “KM Asif Biography, Age, Height, IPL Career & More”

Leave a Comment