ग़दर के सेट से धक्के मार कर निकला गया था कपिल शर्मा को

Kapil Sharma Was Kicked Out From The Set of Gadar Ek Prem Katha

Kapil Sharma Was Kicked Out From the Set of Gadar Ek Prem Katha. ग़दर एक प्रेम कथा के सेट से धक्के मार कर निकला गया था कपिल शर्मा को

आज के समय में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कॉमेडी का दूसरा नाम बन चुके है | आज वो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) नाम का मशहूर शो चलाते है जो पुरे देश में मशहूर है | बड़ी से बड़ी सेलेब्रिटी इस शो में आने के लिए बेताब रहते है | कपिल शर्मा ने अपनी कॉमेडी का हर किसी को दीवाना बनाया है पर क्या आप जानते है कॉमेडी से पहले कपिल ने एक्टिंग में हाथ आजमाया था |

कपिल शर्मा ने किया था ग़दर फिल्म में काम

कपिल शर्मा बॉलीवुड क्लासिक फिल्म ग़दर (Gadar) में काम कर चुके है | कपिल शर्मा ने फिल्म के एक छोटे से सीन में काम किया था लेकिन वो उस सीन में दिखाई नहीं दिए क्यूंकि शूटिंग के दौरान उन्हें उस सीन से निकाल दिया गया था |

कपिल शर्मा अपने शो में ये बात एक बार कहा चुके है की उन्होंने ग़दर एक प्रेम कथा (Gadar Ek Prem Katha) में काम किया था | कपिल ने बताया की वो एक्टर बनने की चाह रखते थे, उन्हें एक्टिंग का शुरू से ही काफी शौक था और कॉलेज के दिनों में भी एक्टिंग किया करते थे |

कपिल ने बताया उन दिनों पंजाब में ग़दर फिल्म की शूटिंग चल रही थी | तब उनके पिता ने उनसे कहा की अगर उन्हें एक्टर बनने का इतना ही शौक है तो वो ग़दर फिल्म के सेट पर क्यों नहीं चले जाते | कपिल ने एसा ही किया और किस्मत से उन्हें फिल्म के एक सीन में छोटा सा रोल भी मिल गया |

कपिल को सेट से धक्के मार कर निकला गया था

Gadar Ek Prem Katha

ग़दर फिल्म में रेलवे स्टेशन का एक सीन है जहाँ पर भीड़ एक तरफ भागती दिखाई देती है, कपिल शर्मा भी उसी सीन में थे जहाँ उन्हें भी बाकी लोगों के साथ भागना था | कपिल शर्मा बार बार इस सीन को गलत कर रहे थे जिसके बाद एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा (Tinu Verma) ने उन्हें सीन से बाहर निकाल दिया |

टीनू वर्मा ने मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) को दिए अपने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था | टीनू वर्मा ने बताया सीन में भीड़ को एक तरफ भागना था लेकिन कपिल बार बार दूसरी तरफ भाग रहे थे जिस वजह सीन को दोबारा शूट करना पड़ रहा था |

टीनू वर्मा ने कपिल को समझाते हुए का “तेरी वजह से एक और शॉट हुआ, इधर ही जाना, भाग के जा” लेकिन इसके बाद भी कपिल दोबारा दूसरी तरफ भागने लगे | आख़िरकार टीनू वर्मा को गुस्सा आ गया उन्होंने कपिल शर्मा को थप्पड़ मार दिया और सेट से बाहर निकाल दिया |

कपिल शर्मा ने भी इस बात का जिक्र अपने शो में किया था जब उनके शो में सनी देओल (Sunny Deol) आये थे | कपिल ने बताया जब सीन में भीड़ एक तरफ भाग रही थी तो उन्हें दूसरी तरफ खाली जगह दिखी जिसके बाद वो उस तरफ भागने लगे |

कपिल ने ये करने का कारण बताते हुए कहा की वो सबसे अलग दिखना चाहते थे | कपिल शर्मा ने बताया की जब फिल्म रिलीज़ हुयी तो वो अपने दोस्त के साथ फिल्म देखने गए लेकिन जब उन्होंने फिल्म देखि तो उनके सीन कट चूका था |

इन्हें भी पढ़े

Leave a Comment