Jim Sarbh Biography, Age, Height, Career & More

Jim Sarbh Biography in Hindi | जिम सरभ का जीवन परिचय

जिम सरब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तेजी से उभरता हुआ एक नाम है जिन्होंने कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड ना होने के बावजूद अपने अभिनय से पिछले कुछ समय में काफी तारीफें बटोरी है| आज इस आर्टिकल में आपको जिम के जीवन और उनके फ़िल्मी करियर के बारे में काफी जानकारी मिलेगी |

Jim Sarbh Biography
NameJim Sarbh
ProfessionActor, Theater Director
Date of Birth27 August 1987
Birth PlaceMumbai, Maharashtra, India
HometownMumbai, Maharashtra, India
Age35
Height5' 9''
SchoolAmerican School of Bombay, Mumbai
CollegeEmory University Atlanta, Georgia, USA
Educational QualificationDegree in Psychology
ParentsFather - Not Known

Moher - Not Known
Zodiac SignVirgo
ReligionParsi
NationalityIndian
DebutFilm - Neerja (2016)

Web Series - Smoke (2018)
HobbyTravelling

Jim Sarbh Biography in Hindi | जिम सरब का जीवन परिचय

Jim Sarbh

जिम सरब एक भारतीय फिल्म अदाकार और थिएटर आर्टिस्ट है और साथ में थिएटर डायरेक्टर भी है| जिम का जन्म 27 अगस्त 1987 को मुंबई में एक पारसी परिवार में हुआ था | जिम के पिता एक मास्टर मरिनर रह चुके है और उनकी माँ एक फिजियो थेरेपिस्ट है |

जिम ने अपने स्कूल की पढाई मुंबई के अमेरिकन स्कूल ऑफ़ बॉम्बे से की है, वही उन्होंने अमेरिका के एटलांटा स्थित एमोरी यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में डिग्री हासिल की है | जिम सरब कुछ समय तक ऑस्ट्रेलिया में भी रहे थे जहाँ उन्होंने थिएटर ज्वाइन किया जिसके बाद वो 2012 भारत वापस आ गए |

जिम ने भारत वापस आने के बाद थिएटर में काम जारी रखा, उन्होंने मुंबई में कई थिएटर प्रोडक्शन में काम किया है| उन्होंने कई थिएटर प्रोडक्शन में ना सिर्फ काम किया है बल्कि उन्हें डायरेक्ट भी किया है | जिम ने बॉलीवुड अदाकारा कल्कि कोच्लिन को दो सालों तक डेट किया है लेकिन इसके बाद इनका रिश्ता टूट गया |

जिम ने पिछले कुछ समय में कुछ बॉलीवुड फिल्मों में सहायक रोल भी किए है और अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया है जिसमे नीरजा, पदमावत, संजू जैसी फिल्मे शामिल है | इसके अलावा जिम वेब सीरीज राकेट बॉयज में भी अपने एक्टिंग से काफी दर्शकों के दिल जीत चुके है |

Jim Sarbh Actting Career | जिन सरब का एक्टिंग करियर

जिम ने एक्टिंग की शुरुआत 2009 में थिएटर से करी, इसके बाद वो 2012 में भारत वापस आये और यहाँ थिएटर करने लगे| 2013 में जिन ने थिएटर में डेथ ऑफ़ अ सेल्समेन में अपने परफॉरमेंस से सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा |

इसके अलावा जिम ने रजत कपूर के व्हाट इस डन इस डन और कल्कि कोच्लिन के लिविंग रूम में भी भी लोगों को प्रभावित किया | 2014 में जिम सरब ने अपना पहला थिएटर बुल को डायरेक्ट किया | जिम थिएटर के लिए इट नाम के प्ले को भी लिख चुके है |

जिम सरब ने 2014 की शार्ट फिल्म शुरुआत का इंटरवल में भी काम किया है | 2016 में उन्होंने बायोग्राफिकल ड्रामा नीरजा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, इसके बाद जिम अ डेथ इन द गूंज, राबता और तीन और आधा जैसी फिल्मों में दिखे |

जिम सरब को लोगों ने पहचानना 2018 की फिल्म पदमावत से शुरू किया जिसमे उन्होंने मलिक काफूर का किरदार निभाया था, इस फिल्म में उनके रणवीर सिंह के साथ शानदार संवाद थे| इसके बाद जिम ने संजू, द वेडिंग गेस्ट, गंगुबाई काठियावाडी में भी काम किया |

जिम सरब ने वेब सीरीज में भी काम किया है, स्मोक उनकी पहली वेब सीरीज थी| जिम ने अमेज़न प्राइम की लोकप्रिय वेब सीरीज मेड इन हेवन वेब सीरीज में भी काम किया है, जिम सरब को राकेट बॉयज में काफी पसंद किया गया जहाँ पर उन्होंने होमी भाभा का किरदार निभाया था |

Interesting Facts About Jim Sarbh | जिम सरब से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स

  • जिम के पसंदीदा एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और इरफ़ान खान है |
  • जिम की पसंदीदा अभिनेत्री राधिका आप्टे है |
  • जिम की पसंदीदा फिल्म तितली है |
  • जिम दो सालों तक कल्कि कोच्लिन के साथ रिलेशनशिप में थे |
  • जिम को भारतीय थिएटर में उनके योगदान के लिए 2015 में फोर्ब्स इंडिया की 30 अंडर 30 की लिस्ट में चुना गया था |
  • जिम जब 3 साल के थे तब वो अपने माता पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया चले गए थे और जब वो 8 साल के हुए तब वो भारत वापस लौट आये |

Related Article

FAQs

जिम सरब की उम्र क्या है? Jim Sarbh Age

35

जिम सरब की हाइट क्या है? Jim Sarbh Height

5′ 9”

जिम सरब की पहली फिम कौनसी थी? Jim Sarbh First Film

नीरजा (Neerja)

जिम सरब का धर्म क्या है ? What is Jim Sarbh Religion

जिम सरब एक पारसी है

Leave a Comment