Is Sheezan Khan Responsible for Tunisha Sharma Death: क्या शीजान खान है तुनिषा शर्मा के मौत के जिम्मेदार

Is Sheezan Khan Responsible for Tunisha Sharma's Death

Is Sheezan Khan Responsible for Tunisha Sharma Death: शनिवार को दास्तान ए काबुल की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने शूटिंग के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली | तुनिषा केवल 20 साल की थी | तुनिषा की अचानक मौत की वजह से उनका परिवार और पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे में है |

तुनिषा शर्मा एक युवा अभिनेत्री थी जिंसने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बना ली थी | बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली तुनिषा कई टीवी शोज, बॉलीवुड फिल्मों और म्यूजिक वीडियोस में काम कर चुकी थी | इस समय तुनिषा सब टीवी के शो अली बाबा: दास्तान ए काबुल में मरियम को किरदार निभा रही थी |

तुनिषा की अचानक मौत से उनके साथी कलाकार काफी हैरान और सदमे में है | किसी को विश्वास नहीं आ रहा है की एक हस्ता खेलता चेहरा अब इस दुनिया में नहीं है | किसी को यकीन नहीं आ रहा है की तुनिषा ने इतना बड़ा कदम उठाया की अपनी जान ही ले ली |

Tunisha Sharma Committed Suicide on the set | तुनिषा शर्मा ने किया सेट पर सुसाइड

शुक्रवार को तुनिषा शर्मा ने अपने शो के सेट पर फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली | तुनिषा शर्मा ने अपने साथी कलाकार शीजान खान के मेकअप रूम में आत्महत्या की | बताया जा रहा है तुनिषा बाथरूम जाने का कहकर शीजान के मकेरूम में गयी थी, लेकिन जब वो काफी देर तक वापस नहीं आई तो सब तुनिषा को खोजने मेकअप रूम गए |

सबने मेकअप रूम पर पहुँचने के बाद देखा की दरवाजा अन्दर से बंद है | इसके बाद सबने तुनिषा को काफी आवाजें दी जिसका तुनिषा ने कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद मेकअप रूम का दरवाजा तोडा गया | दरवाजा तोड़ने के बाद कर कोई हक्का बक्का रह गया क्यूंकि तुनिषा फंदे से लटक रही थी |

इसके बाद सेट पर अफरा तफरी मच गयी | तुनिषा को आनन फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया जान तुनिषा को डोक्टरों ने मृत घोषित कर दिया | तुनिषा की मौत के बाद से ही पुरे सेट पर सन्नाटा सा छा गया था |

Is Sheezan Khan Responsible for Tunisha Sharma Death: क्या शीजान खान है तुनिषा शर्मा के मौत के जिम्मेदार

तुनिषा शर्मा की मौत से हर कोई हैरान है | इस युवा अभिनेत्री ने अभी तो अपने सपनों की उड़ान भरनी शुरू की थी | हालाकि अब तुनिषा की मौत का शक उनके साथी कलाकार शीजान खान पर उठ रहा है | तुनिषा की माँ ने शीजान खान पर आरोप लगाया है और कंप्लेंन दर्ज की है जिसके बाद पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया |

तुनिषा के परिवार ने शीजान पर तुनिषा को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है | ख़बरों के अनुसार तुनिषा और शीजान खान का अफेयर चल रहा था और तुनिषा प्रेगनेंट थी | ख़बरें निकलकर आ रही है की तुनिषा शीजान को शादी के लिए कह रही थी लेकिन शीजान ने शादी से इनकार कर दिया |

कहा जा रहा है इस वजह से तुनिषा पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी | समझा जा रहा है इस वजह से तुनिषा ने आत्महत्या जैसा इतना बड़ा कदम उठाया | हालाकि अभी पुलिस की तफ्तीश चल रही है और तुनिषा की मौत की वजह जल्द ही सामने आएगी |

इसे भी पढ़े: Cirkus Day 1 Box Office Collection: पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर चल पड़ी सर्कस

Leave a Comment