बहुत ही जल्द भारतीय दर्शकों को देसी शर्लाक होल्म्स देखने को मिलने वाला है | काफी अफवाहों के बाद आखिरकार कन्फर्म हो गया है की वरुण धवन (Varun Dhawan) हॉलीवुड स्पाई वेब सीरीज सिटाडेल (Citadel) के देसी वर्जन में अपना डेब्यू करेंगे | अमेज़न प्राइम विडियो की इस वेब सीरीज पर काम अगले साल से शुरू होगा |
वरुण धवन सिटाडेल के भारतीय संस्करण में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे | इस बात की जानकारी सिटाडेल के प्रोडूसर जो (Joe) और एंथोनी रूसो (Anthony Russo) ने सोशल मीडिया पर दी | दोनों ने सोशल मीडिया पर वरुण धवन स्टारर वेब सीरीज का प्रमोशनल पोस्टर लांच किया जिसके साथ उन्होंने वरुण धवन का सिटाडेल फ्रैंचाइज़ी में स्वागत भी किया |

सिटाडेल का भारतीय संस्करण हॉलीवुड वेब सीरीज सिटाडेल का एक स्पिन ऑफ (spin off) होने वाला है | सिटाडेल रूसो ब्रदर्स (Russo Brothers) का एक बहुत ही महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट होने वाला है जिसके बहुत सारे स्पिन ऑफ होंगे | सिटेडल की मुख्य सीरीज में भारतीय स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और रिचर्ड मैडेन (Richard Madden) मुख्य भूमिकाओं में है |
इस सीरीज का एक इटेलियन संस्करण भी बन रहा है जिसकी शूटिंग अक्टूबर में शुरू हो चुकी है | वहीँ इसके भारतीय वर्जन की शूटिंग अगले साल जनवरी में होगी | इस वेब सीरीज को मशहूर जोड़ी राज निदिमोरू (Raj Nidimoru) और कृष्ण डीके (Krishna DK) डायरेक्ट करेंगे जिन्होंने पहले द फैमिली मन (The Family Man) जैसी वेब सीरीज बनाई है |
सिटाडेल के भारतीय संस्करण की कहानी सीता आर मेनन (Sita R Menon) ने लिखी है | वरुण धवन के अलावा अभी इस वेब सीरीज के किसी और स्टार कास्ट का खुलासा नहीं किया गया गई लेकिन ख़बरें आ रही है की इसमें समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) भी दिख सकती है |
वरुण धवन अपनी इस नयी पारी के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे है | उन्होंने अपने एक बयान में कहा ” सिटाडेल एक बहुत ही महत्वकांक्षी और रोचक फ्रैंचाइज़ी है और रूसो ब्रदर्स के एजीबीओ (AGBO) और जेनिफर साल्क (Jennifer Salke) की इस फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा होना उनके करियर की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और वो बेसब्री से इस प्रोजेक्ट की शूटिंग का इन्तेजार कर रहे है |”
वहीँ प्रयंका चोपड़ा स्टारर सिटाडेल का अमेरिकी संस्करण अगले साल प्राइम विडियो पर रिलीज़ होगा | हलाकि ये सीरीज प्राइम विडियो और रुसोस के बीच विवाद की वजह से भी चर्चाओं में है | ये सीरीज पहले ही डिले हो चुकी है जिसकी वजह से इसका बजट 2000 करोड़ के पार हो चूका है |
इसे भी पढ़े