Gaurav Taneja Biography, Age, Youtube Journey, Wife, Children & More

Gaurav Taneja Biography in Hindi | गौरव तनेजा का जीवन परिचय

भारत में जब सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर की बात होती है तो उसमे सबसे ऊपर के स्थानों में गौरव तनेजा (Flying Beast) की बात जरुर होती है | फ्लाइंग बीस्ट के नाम से जाने जाने वाले गौरव तनेजा एक मशहूर यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर है |

गौरव तनेजा एक यूट्यूब वीलागर है, बॉडी बिल्डर है, पायलट, गेमर और अब एक टीवी पर्सनालिटी भी है | गौरव तनेज भारत के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ़्लुएन्सर है जिन्हें यूट्यूब और इन्स्टाग्राम पर लाखों में लोग फॉलो और पसंद करते है |

गौरव तनेजा यूट्यूब के सबसे पोपुलर क्रिएटर में से एक है जो अपने अलग अंदाज में वीडियोस बनाने की वजह से पसंद किए जाते है | आज के इस आर्टिकल में आप गौरव तनेजा के करियर, परिवार और उनके यूट्यूब सफ़र के बारे में विस्तार से जानेंगे |

Gaurav Taneja Biography
NameGaurav Taneja
ProfessionPilot, Youtuber
Known AsFlying Beast
Date of Birth9 July 1986
Birth PlaceKanpur, Uttar Pradesh
HometownKanpur, Uttar Pradesh
Age35
Height5' 7''
SchoolJawahar Navodaya Vidyalaya, Ghazipur, Uttar Pradesh
College/UniversityIndian Institute of Technology, Kharagpur, West Bengal
Education QualificationB. Tech in Civil Engineering
ParentsFather - Yogendra Kumar Taneja

Mother - Bharti Taneja
SiblingsSister - Swati Taneja
Marital StatusMarried
WifeRitu Taneja
ChldrenDaughters - Kaira (Rashi) and Pihu
Zodiac SignCancer
ReligionHindu
NationalityIndian
DebutYoutube - FitMuscle TV

TV - Smart Jodi
HobbiesVlogging, Travelling

Gaurav Taneja Wiki in Hindi | गौरव तनेजा का जीवन परिचय

Gaurav Taneja

गौरव तनेजा पेशे से एक पायलट, यूट्यूबर, एक्टर और टीवी पर्सनालिटी है | गौरव तनेजा का जन्म 9 जुलाई 1986 को कानपुर, उत्तरप्रदेश के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था |

गौरव के पिता एक एक रिटायर्ड बैंक ऑफिसर है और माँ एक अध्यापिका है | गौरव तनेजा ने अपने स्कूल की पढाई गाजीपुर से की और फिर ग्रेजुएशन भारत के प्रतिष्ठित कॉलेज आईआईटी से किया |

गौरव तनेजा एक पेशेवर बॉडी बिल्डर भी है, उन्हें कॉलेज के दिनों से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था | वो कई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताएं में भी भाग ले चुके है और यूट्यूब पर अपना एक फिटमसल टीवी (FitMuscle TV) नाम से चैनल भी चलाते है |

गौरव तनेजा पेशे से एक पायलट है और कई सालों से इस फील्ड से जुड़े है | गौरव की पत्नी रितु तनेजा भी पेशे से एक पायलट है, इन दोनों की दो प्यारी बेटियां भी है कायरा (रशी) और पिहू |

गौरव यूट्यूब पर अपना चैनल फ्लाइंग बीस्ट (Flying Beast) चलते है जो लोगों के बीच बहुत पोपुलर है, इसके अलावा वो इन दिनों कानून की पढाई भी कर रहे है और साथ में वो अब एक टीवी पर्सनालिटी भी बन चुके है |

गौरव तनेजा को गाड़ियों का भी शौक है, उनके पास एक बीएमडब्लू (BMW) गाडी है | गौरव बाइक्स के भी शुकीन है, उन्होंने एक स्टाइलिश हार्ले डेविडसन बाइक ली है |

Gaurav Taneja Education | गौरव तनेजा की शिक्षा

गौरव तनेजा ने अपनी स्कूल की पढाई गाजीपुर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से की है | स्कूल के बाद गौरव ने आईआईटी का एग्जाम पास किया जिसके बाद उन्होंने 2004 में आईआईटी खरगपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लिया और 2008 में पास आउट हुए |

Gaurav Taneja Family | गौरव तनेजा का परिवार

Gaurav Taneja Family

गौरव तनेजा के परिवार में उनके पिता योगेन्द्र कुमार तनेजा है जो बैंक से रिटायर्ड एक ऑफिसर है, उनकी माँ भारती तनेजा है जो एक शिक्षिका है | गौरव की एक बहन भी है जिसका नाम स्वाति तनेजा भाटिया है |

गौरव तनेजा के माता पिता कानपूर में ही रहते है जबकि गौरव अपनी पत्नी रितु तनेजा के साथ लखनऊ में रहते है | गौरव और रितु की शादी 2015 में हुयी थी, इनकी दो प्यारी बेटियां भी है |

गौरव और रितु की बड़ी बेटी कायरा जिसे गौरव रशी कहकर बुलाते है का जन्म 2018 में हुआ था, इन दोनों की एक और बेटी है जो 2021 में पैदा हुयी जिसका नाम इन्होने पिहू रखा है |

Gaurav Taneja Career | गौरव तनेजा का करियर

As Pilot

गौरव तनेजा आईआईटी खरगपुर से पास आउट है, कॉलेज के बाद गौरव ने एविएशन का फील्ड अपने करियर के लिए चुना और पायलट बनने का निश्चय किया | गौरव ने 2011 में स्पेन के मेड्रिड में स्थित सीएइ मेड्रिड (CAE Madrid) फ्लाइट स्कूल को ट्रेनिंग के लिए ज्वाइन किया |

यहाँ से गौरव ने एयरबस के A320 जहाज पर ट्रेनिंग ली, ट्रेनिंग पूरी करने के बाद गौरव भारत आ गए और इंडिगो (INDIGO) में फर्स्ट ऑफिसर के तौर पर काम करने लगे| इसके बाद गौरव इंडिगो में ही कुछ समय के बाद पायलट बन गए जहाँ गौरव ने काफी साल तक पायलट के तौर पर काम किया |

इंडिगो के बाद गौरव तनेजा ने एयर एशिया (AIR ASIA) को पायलट के तौर पर ज्वाइन किया हालाकि यहाँ पर गौरव ज्यादा समय तक नहीं रह पाए और 2020 के एक बड़े विवाद के बाद इन्हें एयर एशिया ने ससपेंड दिया |

दरअसल 2020 में कोरोना के समय एयर एशिया भारतीय सरकार द्वारा निर्धारित सुरक्षा नियमों का पालन नहीं कर रहा था जिसकी शिकायत गौरव तनेजा ने की थी और उन्होंने एयर एशिया द्वारा यात्रियों और क्रू मेम्बर्स की सुरक्षा में दी जा रही ढिलाईयों के खिलाफ आवाज उठाई थी |

उन्होंने बताया की एयर एशिया फ्यूल बचने के लिए पायलट पर फ्लैप 3 लैंडिंग करने का जोर देती है जिससे फ्यूल तो बचता है लेकिन इस तरह की लैंडिंग काफी खतरनाक हो सकती है |

As Youtuber

गौरव तनेजा को बचपन से ही फिटनेस का काफी शौक रहा है, उन्होंने अपने कॉलेज के समय से ही बॉडी बिल्डिंग शुरू कर दी थी | कॉलेज के दिनों में वो 180 किलो वजन के साथ स्कवेट मारा करते थे |

गौरव ने राष्ट्रीय स्तर पर कई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताएं में भाग लिया है और कुछ प्रतियोगिताएं जीती भी है | गौरव को स्वस्थ और अच्छा खाना पसंद है, कम ही लोगों को पता होगा की उन्होंने अमेरिका से नुट्रीशन का कोर्स किया है |

गौरव की अच्छा खाना और बॉडी बिल्डिंग की आदत उन्हें यूट्यूब की ओर ले आई, 26 नवम्बर 2016 को गौरव तनेजा ने यूट्यूब पर अपना फिटनेस चैनल खोला जिसका नाम उन्होंने FitMuscle TV रखा |

इस चैनल पर गौरव नुट्रीशन और बॉडी बिल्डिंग के टिप्स देते है, यहाँ पर गौरव अपने जिम वर्कआउट की वीडियोस डालते है | युवा गौरव तनेजा के इस चैनल को काफी पसंद करते है और आज उनके इस चैनल पर 20.6 लाख सब्सक्राइबर है |

गौरव तनेजा का Flying Beast नाम से एक और बहुत ही लोकप्रिय चैनल है, गौरव ने इस चैनल की शुरुआत दिसम्बर 2017 में की थी | उन दिनों गौरव पायलट थे और वो जब भी ट्रेवल करते उसकी वीडियोस को वो अपने चैनल पर शेयर करते |

गौरव के साथ उनकी पत्नी रितु तनेजा भी उनकी ही एयरलाइन में काम करती थी, वीडियोस में दोनों साथ होते थे | दोनों पति पत्नी की आपस की केमिस्ट्री, उनकी नोकझोंक, उनका प्यार, उनका अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आता है |

देखते ही देखते गौरव का ये चैनल काफी पसंद किया जाने लगा खासकर उनकी बड़ी बेटी रशी के जन्म के बाद, रशी जैसे जैसे बड़ी होती गयी उसकी शरारतें, मस्ती और बातें लोगों को काफी पसंद आने लगी |

आज फ्लाइंग बीस्ट चैनल के यूट्यूब पर 73 लाख सब्सक्राइबर हो चुके है, गौरव तनेजा आज सौरव जोशी, भुवन बाम, मुंबईकर निखिल, मोस्टली सेन, आशीष चंचलानी जैसे बड़े यूट्यूबर्स में आते है |

गौरव ने एक गेमिंग चैनल Rashbhari Ke Papa नाम से शुरू किया था जो कुछ ही समय में पोपुलर हो गया लेकिन अब समय की कमी की वजह से वो इस चैनल पर एक्टिव नहीं रहते है |

Gaurav Taneja in Smart Jodi

ये गौरव तनेजा की लोकप्रियता थी की उन्हें और रितु को स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में एक कांटेस्टेंट के तौर पर लिया गया | स्मार्ट जोड़ी एक एंटरटेनमेंट शो है जहाँ परफॉरमेंस और गेम्स होते है और इसमें जोड़ियाँ भाग लेती है | गौरव और रितु तनेजा ने इस शो से टीवी पर अपना डेब्यू किया |

FAQs

गौरव तनेजा की उम्र कितनी है ? Gaurav Taneja Age

35

गौरव तनेजा की हाइट क्या है ? Gaurav Taneja Height

5′ 7”

गौरव तनेजा ने कहाँ से आईआईटी की पढाई की है ? Gaurav Taneja IIT College Name

IIT Kharagpur

गौरव तनेजा का जन्मदिन कब है ? Gaurav Taneja Date of Birth

9 जुलाई 1996

गौरव तनेजा की बेटियों का क्या नाम है ? Guarav Taneja Daughters Name

रशी और पिहू (Rashi and Pihu)

गौरव तनेजा की नेट वर्थ क्या है ? Gaurav Taneja Net Worth

37 cr

Read Also

Leave a Comment